Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 8 Aug, 2025
Updated on 6 Nov, 2025
57380 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite26Likes
जीतना लोग वजन घटाने या मोटापा कम करने के लिए परेशान रहते हैं, उतना ही लोग वजन बढ़ाने या मोटे होने के लिए भी मेहनत करते हैं। जिस प्रकार ज्यादा वजन या मोटाप बड़ी समस्या है, उसी प्रकार वजन कम होना या पतला होना भी समस्या है। आइए जानते हैं, 15 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं, सबसे ज्यादा वजन क्या खाने से बढ़ता है, महिलाओं का वजन कैसे बढ़ाएं, वेट गेन कैसे करे, इत्यादि।
अच्छी लाइफस्टाइल और सही डाइट अपनाकर कम वजन वाले या पतले लोग अपना वजन बढ़ा सकते हैं। वेट गेन डाइट आपके शरीर को हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में मदद करता है। किसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति या मेडिकल कंडिशन के कारण भी वजन कम हो सकता है या फिर आपका डाइट असंतुलित हो तो भी आपका वजन कम हो सकता है। ऐसे में सही और संतुलित डाइट आपको वजन बढ़ाने में मदद करता है। अपने डाइट में आप पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य-पदार्थों को शामिल करें। कैलोरी की मात्रा को बढ़ाएं, इत्यादि।
किसी भी व्यक्ति को वजन बढ़ाने के लिए अपने आहार में बदलाव करने के साथ-साथ खाने के समय के अंतराल में भी बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा नियमित रूप से अपने दिनचर्या में एक्सरसाइज इत्यादि को भी शामिल करें। वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं घरेलू उपाय देख सकते हैं। वजन बढ़ाने के लिए आप निम्न चीजों को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं:-
हेल्दी वजन बढ़ाने के लिए एक सही डाइट को फॉलो करना बहुत जरूरी है। यहां आप एक सही डाइट चार्ट देखें, जिसे आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं:-
वजन बढ़ाने के लिए इवनिंग स्नैक्स दिन का एक जरूरी नास्ता होता है। इसमें आप:
रात को क्या खाने से वजन बढ़ता है? रात का खाना उतना ही जरूरी है, जितना दिन का खाना होता है। इसमें आप -
वजन बढ़ाने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करनी होगी, जिसे निचे आप देख सकते हैं:-
हेल्दी वजन बढ़ाने के लिए आपको संपूर्ण स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, डाइट को फॉलो करना होता है। इसके लिए आप निम्नलिखित चीजों को अपने दिनचर्या और डाइट में शामिल कर सकते हैं:-
जब तक आपको कोई शारीरिक स्वास्थ्य समस्या नहीं है, आप एक हेल्दी डाइट प्लान को अपनाकर अपना वजन बढ़ा सकते हैं। कई बार स्वास्थ्य समस्या होने की वजह से भी आपका खाना आपके शरीर में नहीं लगता है। ऐसे में सबसे पहले स्वास्थ्य समस्याओं का निदान और इलाज जरूरी है। यदि स्वास्थ्य समस्या गंभीर है तो इलाज में उतना ही ज्यादा खर्च और परेशानी बढ़ेगी। ऐसे में व्यक्ति के घर का वित्तीय बजट बिगड़ेगा और वजन बढ़ाने का सपना और ज्यादा मुश्किल हो सकता है। इसलिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए स्वास्थ्य बीमा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं, जहां आपको एक ही पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्राप्त होता है, जिसमें आपको बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसमें आपको प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन, डे-केयर ट्रीटमेंट, ओपीडी जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। फिर बीमारी के इलाज के बाद आप अपने वजन बढ़ाने के गोल पर फोकस कर सकते हैं।
वेट गेन डाइट चार्ट के बारे में उपरोक्त भागों में बताया गया है। यदि आप हेल्दी तरीके से अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो, न सिर्फ ज्यादा खाना बल्कि सही चीज, सही समय पर खाना बहुत जरूरी है। साथ ही अपने दिनचर्या का भी विशेष ध्यान रखें। वजन बढ़ाने के लिए ज्यादा मात्रा में कैलोरी का सेवन करें, संतुलित आहार लें, वर्कआउट करें, पर्याप्त नींद लें और एक वेट गेन डाइट चार्ट को फॉलो करें।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Difference Between IVF and IUI Leena Khowal in Surgery
Understanding The Different Types Of Dialysis Leena Khowal in Surgery
What is Orthorexia? Meaning, Symptoms, Causes, and Treatment Yash in Health & Wellness
Detox Your Liver Naturally Leena Khowal in Fitness
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...