Care Insurance

कीमोथेरेपी क्या है? कीमो के नुकसान और फायदे

  • Published on 29 Jul, 2025

  • 4 Views

    5 min Read

कीमोथेरेपी प्रक्रिया कैंसर का इलाज होता है। किमो शब्द इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के लिए प्रयोग किया जाता है, जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं या विभाजित नहीं होने देते हैं। किमोथेरेपी के फायदे इस बात पर निर्भर करते हैं की कैंसर की स्थिति क्या है और यह कौन से स्टेज पर है। किमोथेरेपी प्रक्रिया के थोड़े-बहुत नुकसान भी है लेकिन इसके लाभ ज्यादा है। आइए जानते हैं, किमोथेरेपी क्या है, कीमो कैसे चढ़ाया जाता है, कीमो के बाद क्या खाये, इत्यादि।

कीमोथेरेपी क्या है?

किमोथेरेपी कैंसर के इलाज का एक प्रकार है, जिसमें शरीर में मौजूद कैंसर की कोशिकाओं को टारगेट करके नष्ट करने के लिए पावरफुल दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। कैंसर का कौन सा प्रकार है और किस स्टेज पर है, इसको देखते हुए दवाओं का इस्तेमाल मौखिक रूप से, नसों के द्वारा या डायरेक्ट उस खास स्थान पर संचालित किया जाता है। इसके कारण कैंसर कोशिकाओं की पुनर्निमाण और विभाजित होने की क्षमता पर असर पड़ता है। ये दवाएं कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है। इससे ट्यूमर को कम करने, बीमारी बढ़ने की प्रक्रिया को स्लो करने या कैंसर कोशिकाओं को जड़ से खत्म करने में सहायता मिलती है।

कीमो किस चीज से बनता है?

कीमो इंजेक्शन कैसे बनता है? कीमोथेरेपी, को आमतौर पर “कीमो” कहा जाता है। यह कैंसर के उपचार में प्रयोग की जाने वाली दवाओं का एक समूह है। जो कैंसर की कोशिकाओं के विकास को धीमा कर उसको नष्ट करने के लिए बनाया जाता है। यह दवा कई तरह के रासायनिक और प्राकृतिक स्रोतों से बनाई जाती हैं। कुछ कीमो दवाएं पेड़-पौधों, फंगस, या बैक्टीरिया से बनाई जाती है, जबकि कुछ कीमों दवाएं आर्टिफिशियल रूप से लैब में रसायनों के माध्यम से तैयार की जाती है और कुछ आधुनिक दवाएं जैव प्रौद्योगिकी से बनाई जाती है।

कीमो कैसे चढ़ाया जाता है?

कीमोथेरेपी चढ़ाने का मतलब है, कैंसर पेशेंट को कीमो दवा शरीर में देना, ताकि कैंसर कोशिकाओं पर यह अपना असर शुरू कर सके। यानी कैंसर कोशिकाओं को यह नष्ट कर सके और उसको बढ़ने से रोके। किसी भी कीमोथेरेपी इलाज में डॉक्टर अलग-अलग चरणों में भिन्न भिन्न तरह से कीमोथेरेपी का इस्तेमाल करते हैं और यह प्रक्रिया डॉक्टर की निगरानी में हॉस्पीटल में की जाती है। कीमो चढ़ाने के मुख्य तरीके निम्नलिखित है:-

नस के द्वारा (IV - Intravenous)

यह प्रक्रिया कीमोथेरेपी देने का सबसे सामान्य और प्रमुख तरीका है। इसमें कीमो दवा को ड्रिप के द्वारा डायरेक्ट नस में डाला जाता है और दवा को धीरे-धीरे रक्त प्रवाह में पहुंचाया जाता है। यह प्रक्रिया आधे घंटे से लेकर 3-4 घंटे तक चल सकती है।

इंजेक्शन के द्वारा (Injection)

कुछ प्रकार की कीमो दवाएं सीधे तौर पर नस या मांसपेशियों या त्वचा के नीचे इंजेक्ट की जाती है। यह प्रक्रिया जल्दी ही कुछ मिनटों में खत्म हो जाती है।

दवाई या गोलियों के रूप में मुंह के द्वारा (Oral)

कुछ कीमो दवाएं कैप्सूल के रूप में खाई जा सकती है। यह रोगी डॉक्टर की सलाह से घर पर ही सेवन कर सकते हैं। इसमें नियमित डॉक्टर की निगरानी और ब्लड टेस्ट बहुत जरूरी है।

स्थानीय कीमोथेरेपी (Intraperitoneal)

कुछ मामलों में दवाएं डायरेक्ट शरीर के प्रभावित हिस्से यानी कैंसर वाली जगह पर दी जाती है। जैसे- पेट के कैंसर, मूत्राशय, ओवरी, इत्यादि।

कीमो के बाद क्या खाये?

कीमोथेरेपी के दौरान या उसके बाद मरीज को खाने-पीने का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि कीमोथेपी के बाद शरीर में कमजोरी हो जाती है। ऐसे में मरीज को एक हेल्दी डाइट का पालन करना चाहिए। देखें, कीमोथेरेपी के बाद क्या खाना चाहिए:-

  • प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें - कीमोथेरेपी के बाद आपको छोटे-छोटे मील लेना चाहिए, आप तीन मील की जगह पांच मील का सेवन करें। सभी खाना में आप प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। जैसें- पनिर, सोया, अंडा, टोफू इत्यादि।
  • अपने डाइट में कम फैट वाले खाद्य - पदार्थों को शामिल करें- ऐसे खाना का चुनाव करें जो खाने और चबाने में आसान हो और आसानी से पचाया जा सके। जैसे- दलिया, खिचड़ी, इत्यादि।
  • भरपूर मात्रा में सब्जियों और फलों का सेवन करें - कीमोथेरेपी के बाद शरीर को फाइबर और एंटीऑक्सीडेंड्स की जरूरत होती है। ऐसे में फल और सब्जियों का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए। जैसे- बीन्स, मटर, खट्टे फल, सेब, केला, टमाटर, हरी सब्जियां, इत्यादि।
  • पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें - कीमोथेरेपी जैसी प्रक्रिया के बाद शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने के अलावा आप लिक्विड फूड का भी सेवन कर सकते हैं। जैसे- नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ, वेज सूप, जूस, इत्यादि।

कीमो के नुकसान क्या है?

कैंसर के लिए कीमोथेरेपी एक बहुत सही और प्रभावशाली उपचार है, लेकिन यह शरीर के स्वस्थ कोशिकाओं को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे आपको नुकसान हो सकती है। कीमोथेरेपी के नुकसान निम्नलिखित है:-

  • बाल झड़ना - कीमोथेरेपी के कारण बाल पतले भी हो सकते हैं और झड़ भी सकते हैं। कीमो से न केवल सिर के बाल प्रभावित होते हैं बल्कि पलके,भौंहे और शरीर के बाल को भी नुकसान पहुंचता है।
  • उल्टी और मतली - कीमोथेरेपी के दवा का असर पाचन तंत्र पर पड़ता है, जिससे उल्टी या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है। हांलाकि, दवाओं के द्वारा इन लक्षणों को प्रबंधित भी किया जाता है।
  • थकान - कीमो के बाद थकान होना सबसे सामान्य दुष्प्रभावों में से एक हैं। इसमें शरीर कमजोर हो जाता है।
  • मुंह के छाले - कीमोथेरेपी के उपचार की कुछ दवाएं गले और मुंह के छाले को पैदा कर सकती है, जिसकी वजह से आपको खाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • कब्ज या डायरिया की समस्या - कीमो ट्रीटमेंट पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।
  • संक्रमण का खतरा - कीमोथेरेपी प्रक्रिया में श्वेत वाइट ब्लड सेल काउंट कम हो जाती है जिसका असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है और संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है।
  • नाखून और त्वचा में परिवर्तन - नाखून बिना रंग के भंगुर हो सकता है और त्वचा पर चक्त्ते हो सकते हैं।

कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव, जो देर से विकसित होते हैं?

कुछ ऐसे भी दुष्प्रभाव होते हैं जो कीमोथेरेपी प्रक्रिया होने के महीनों या सालों बाद दिखाई दे सकते हैं। यह कीमो के प्रकार, व्यक्ति के स्वास्थ्य और उपचार पर निर्भर करता है। कीमोथेरेपी के सामान्य दुष्प्रभाव जो आपको देर से दिखते हैं, निम्नलिखित है:-

क्या कीमोथेरेपी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है?

हां, भारत में कई ऐसी स्वास्थ्य बीमा योजनाएं है, जो कीमोथेरेपी के खर्चों (केमोथेरपी खर्च) को कवर करती है। यह सभी प्लान्स बीमाधारक को वित्तीय रूप से स्वास्थ्य सहायता और सुरक्षा प्रदान करती हैं। केयर हेल्थ इंश्योरेंस की ऐसी ही एक पॉलिसी है कैंसर पॉलिसी। जो बीमाधारक को कैंसर से जुड़ी इलाज के खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करती है। इसमें प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन से लेकर डे-केयर ट्रीटमेंट तक सभी स्वास्थ्य सुविधाएं कवर की जाती है। इसमें कैंसर के सभी चरणों के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है। कीमोथेरेपी के साथ रेडियोथेरेपी भी कवर होती है। साथ ही वैकल्पिक उपचार कवर और कॉल पर स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा और भी कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...