Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 25 Aug, 2025
Updated on 26 Aug, 2025
231 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite1Like
बहुत लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थों में दो चाय और कॉफी को प्राथमिकता दी जाती है। जो लोग कॉफी प्रेमी है अब जरा सोचिए कि यदि वही कॉफी आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने लगे, तो कैसा रहेगा? उसी कॉफी को पीकर आपकी सेहत में सुधार होने लगेगा और आप दिन भर एनर्जेटिक महसूस करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं, वर्तमान ट्रेंडी ड्रिंक घी कॉफी के बारे में, जिसका इस्तेमाल फिल्मी सितारे से लेकर कई नामी हस्तियां भी कर रही है। तो चलिए जानते हैं, घी कॉफी क्या है, घी कॉफी के फायदे क्या है, घी कॉफी को बुलेटप्रूफ कॉफी क्यों कहा जाता है, इत्यादि।
कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है, लेकिन इसके साथ घी का कॉम्बिनेशन बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है। घी में कॉफी मिलाकर पीना फिटनेस फ्रिक्स लोगों के लिए एक नया वायरल ट्रेंड है। यह स्वास्थ्य के प्रति जागरुक लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह न सिर्फ लोकप्रिय पेय है. बल्कि यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदा पहुंचाता है। घी कॉफी के फायदे निम्नलिखित है:-
घी में हेल्दी फैट पाया जाता है, जो किसी व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने में सहायक है और इससे फैट बर्न होने में सहायता मिलती है। इसके अलावा, कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो आपको काफी देर तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है। इस तरह से घी और कॉफी का कॉम्बिनेशन वेट लॉस में सहायक होता है।
सुबह में घी कॉफी का सेवन आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके पीने के बाद आप जिस भी चीज का सेवन करते हैं उसके कारण शरीर में इंसुलिन रिलीज की गति धीमी हो जाती है। घी कॉफी का सेवन करने से आपका शुगर लेवल पूरे दिन के लिए नियंत्रित रह सकता है।
यदि आपका पाचनतंत्र ठीक से काम नहीं करता है अपच या या कब्ज की समस्या होती है तो घी कॉफी का सेवन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। घी में हल्दी फैट मौजूद होता है जो आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को और ज्यादा मजबूत बनाता है। खाली पेट घी कॉफी का सेवन आपको कब्ज से राहत प्रदान करने के साथ मलत्याज आसान बनाता है।
घी खाने से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। घी कॉफी में विटामिन ए और विटामिन ई की मात्रा पाई जाती है, जिससे शरीर में संक्रमण नहीं होता है और प्रतिक्षा प्रणाली मजबूत होती है।
बहुत लोग आलस और निंद को दूर भगाने के लिए कॉफी पीते हैं या देर रात तक काम करने वाले लोग भी कॉफी का सेवन करते हैं। असल में, कॉफी में कैफीन पाया जाता है और कैफीन नींद लाने वाले रिसेप्टर्स को दूर रखती है। इसके बाद घी में ओमेगा 3 फैटी मौजूद होता है, और जब यह कैफीन के साथ मिलता है तो आपकी मिमोरी को बढ़ाता है और मानसिक बीमारियोंल को दूर करता है।
महिलाओं के लिए घी कॉफी का सेवन और ज्यादा अच्छा है। क्योंकि महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की समस्या बहुत आम है और ज्यादा देखने को मिलती है। मेनोपॉज, पीरियड्स, प्रेगनेंसी और प्यूबर्टी के समय महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन देखने को मिलती है। इसके अलावा दवाओं का सेवन और जीवनशैली के कारण भी हार्मोन में बदलाव देखा जा सकता है। ऐसे में घी कॉफी हार्मोनल असंतुलन की समस्या को दूर करता है।
घी कॉफी या घी वाली कॉफी को आसानी से बनाया जा सकता है। घी कॉफी बनाने की विधि नीचे बताई गई है:-
संतुलित मात्रा में घी कॉफी का सेवन फायदेमंद है, लेकिन इसका अधिक सेवन आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। साथ ही इसकी कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रख कर आपको घी कॉफी का सेवन करना चाहिए। घी कॉफी पीने के नुकसान निम्नलिखित है:-
आज के दौर में सभी अपने आप को हेल्दी व फिट रखना चाहते हैं और इससे लिए कई अलग-अलग तरह के नुस्खे अपनाते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है घी कॉफी पीना। घी कॉफी के बारे में कई फिटनेस फ्रिक और फिल्मी सितारों ने अपना अनुभव साझा किया है। कुल मिलाकर यदि आपको भी घी कॉफी पीना अच्छा लगता है तो आप इससे अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं, इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
घी शरीर के लिए फायदेमंद होता है और कॉफी में इसका सेवन लाभ पहुंचाता है। हेल्दी और फिट रहने के साथ अपने स्वास्थ्य को वित्तीय रूप सुरक्षित रखने के लिए आपको स्वास्थ्य बीमा पर भी विचार करना चाहिए। स्वास्थ्य बीमा आपको गंभीर बीमारयों के इलाज के लिए कवरेज प्रदान करता है और कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी देता है। हेल्थ इंश्योरेंस रहने से आपको गंभीर बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्चों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है और आपको आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
आप केयर हेल्थ के व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा प्लान को खरीद सकते हैं, इसमें आप अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले और 60 दिन बाद तक के खर्चों को कवर किया जाता है, एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी की सुविधाएं दी जाती है, वार्षिक स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं, डोमिसिलरी हॉस्पिटलाइजेशन यानी घर पर चिकित्सा इलाज की सुविधा हैं, साथ ही आपको और भी कई तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही सलाह के लिए कृपया विशेषज्ञ से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Vaccine Side Effects and Myths: What Really Happens After You Get a Shot Leena Khowal in Health & Wellness
How Healthy Is Your Breakfast Cereal? Pratham Gupta in Diet & Nutrition
Winter Hair Care: 5 Common Hair Problems and Solutions! Sejal Singhania in Health & Wellness
Pacemaker Basics: Do You Need One? Leena Khowal in Heart
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...