Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 3 Jul, 2024
Updated on 25 Feb, 2025
915 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite0Like
favoriteBe the First to Like
गर्मी के दिनों में इंसान से लेकर जानवर तक सभी का हाल बेहाल रहता है। मई-जून का महिना ऐसा लगता है मानो धरती आग का गोला बन जाती हो। जगह-जगह पर लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है, लू के थपेड़े चल रहे होते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, क्यों कि वो अपनी कठिनाईयों को आपसे बता नहीं पाते हैं। गर्मियों में बच्चों का ख्याल रखना चुनौती पूर्ण हो जाता है। इसलिए आज हम इस लेख में जानेंगे, गर्मियों में बच्चों की देखभाल कैसे करें, इत्यादि।
गर्मी के दिनों में अपने बच्चों का निम्नलिखित तरीके से ख्याल रख सकते हैं:-
शिशुओं के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो बच्चों के लिए आराम दायक हो। सूती कपड़े बाकी तरह के कपड़ो से पसीना सोखने में अधिक सक्षम होते हैं, तो सूती कपड़ा बच्चों के अच्छा विकल्प होता है।
गर्मि के दिनों में उल्टा-सीधा खाने की वजह से भी कई बीमारियां हो सकती है। ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। तले-भूने खाद्य-पदार्थों को नहीं देना चाहिए, इससे बच्चों का पेट खराब हो सकता है, पेट में गैस बन सकता है।
गर्मी के दिनों में बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए बच्चों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीलाना चाहिए। बच्चा दिन भर में कितनी बार पेशाब करता है इसका ध्यान रखें, इससे शरीर में पानी की कमी का पता चलेगा। बच्चों में डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए 300 से 350 ग्राम पानी पीलाना चाहिए।
मालिश बच्चों की मांस-पेशियों के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन गर्मियों के दिनों में बहुत लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसे में बच्चों की मालिश करना सही है या नहीं। इसमें विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मियों में बच्चों को कभी-कभी मालिस किया जा सकता है लेकिन इसके लिए सही तेल का चुनाव करना बहुत जरूरी है, जिसे बाद में आसानी से निकाला जा सके।
दुधमुंहे बच्चों के पोषण का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। यदि बच्चा स्तनपान करता है तो उनके स्तनपान का समय बढ़ा देना चाहिए और उनकी मां को विशेष डाइट अपनाना चाहिए ताकी बच्चों को भरपूर न्यूट्रिशन मिल सके। यदि बच्चा 6 महिने से ज्यादा का है तो उनके आहार में जूस या फल को जरूर शामिल करें।
आज के समय में बच्चों के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जिसके बारे में हम ज्यादा पता किए बिना इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे उत्पाद बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर से आवश्य सलाह लें।
कई महिलाएं अपने बच्चों को रोजाना नहीं नहलाती हैं, उनको लगता है शायद रोजाना नहलाना सही है या नहीं। जबकी गर्मियों के दिनों में नवजात शिशुओं को रोजाना नहलाना जरूरी होता है। बच्चों को नहलाते समय पानी का खास ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म या ठंड़ा नहीं होना चाहिए। साथ ही बच्चों के नहाने का समय भी तय करना चाहिए।
गर्मि के दिनों में कुलर का इस्तेमाल ज्यादा होता है और यदि इसकी समय से साफ-सफाई नहीं की जाए तो पानी में किड़े उत्पन्न हो सकते है जो बच्चों से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। बारिश में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
गर्मियों के दिन में बच्चों को निम्नलिखित चीजें खिलाना चाहिए:-
>> यह भी पढ़ें:
गर्मी के मौसम में बच्चे क्या बड़ों को भी अपना बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। बाहर निकल ने पहले धूप और लू से बचने के लिए पूरी व्यवस्था करनी पड़ती है। शरीर में पानी का पर्याप्त मात्रा बनाए रखने की जरूरत होती है। खास कर उन बच्चों को जिसे अपने शरीर में हो रही परेशानियों के कारण का पता नहीं चलता है।
गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए सूती कपड़े का चुनाव करें जो आरामदायक हो, वैसै फल का चुनाव करें जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा हो जैसे- खीरा, ककड़ी, तरबूज इत्यादि। बच्चों को रोजाना स्नान कराएं, सही प्रोडक्ट का चुनाव करें, जिसमें रसायन की मात्रा कम से कम हो, बच्चों के पोषण का ध्यान रखें, नियमित रूप से मालिश करें, इत्यादि। जीवन का चक्र ऐसा है जो बचपन से शुरू हो कर बुढ़ापे तक चलता है, किसी का एकदम रफ्तार से चलता है तो किसी का कुछ समस्याओं या बीमारियों के कारण धीमा चलता है। और इसी बीमारियों को ठीक करने और वित्तीय परेशानी से बचने के लिए स्वास्थ्य बीमा का होना बहुत जरूरी है।
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance Plans)आपको किसी भी गंभीर बीमारी में वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करता है, जहां आप अस्पताल और खर्चों की टेंशन लिए बिना इलाज पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Health Insurance) को ले सकते हैं जहां आपको एक ही पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के लिए बीमा प्राप्त हो जाता है। स्वास्थ्य बीमा के साथ आपको कई सारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
favoriteBe the First to Like
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
Soybean Types, Nutrition Facts, and Health Benefits: A Complete Guide Care Health Insurance in Diet & Nutrition
Dehydration: What Your Body's Trying to Tell You Care Health Insurance in Health & Wellness
Breaking Down Neurosis vs Psychosis—Meaning, Differences, & More Care Health Insurance in Mental Health
Is Black Pepper Good for You? 11 Health Benefits of Fiery Spice! Care Health Insurance in Diet & Nutrition