Save tax up to ₹75,000 ~ u/s 80D.
बीते कुछ सालों में “एंग्जायटी” जैसे शब्द आपने खूब सुना होगा। यदि आपके आसपास के लोग यह कहते हों कि उन्हें एंग्जायटी डिसऑर्डर है, या उन्हें एंग्जायटी अटैक आते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। क्या आप जानते हैं, एंग्जायटी डिसऑर्डर है क्या? यह आपके शरीर को कैसे प्रभावित करता है? कई बार लोग एंग्जायटी डिसऑर्डर से परेशान होते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि यह कोई डिसऑर्डर या बीमारी है।
जानकारी के आभाव में यह समस्या धीरे-धीरे और गंभीर बन जाती है और लोगों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। आज के समय में काम की भूख और नैत्तिक जिम्मेदारियों के दबाव में लोग शायद अपने आप को कहीं खो बैठे हैं। घर और ऑफिस या व्यवसाय के काम में लोग इतना व्यस्थ हो चुके हैं कि उनके पास खुद के लिए समय नहीं बचा है।
दो पल निकाल के यदि वो बैठते भी हैं तो काम के बारे में ही सोचते रहते हैं और टेंशन लिए फिरते हैं। यही कारण है कि आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति एंग्जायटी-डिप्रेशन जैसी समस्या से जुझ रहा है। रिश्तों में खटास, परिवारिक तनाव, काम का बोझ, भविष्य के बारे में चिंता, जीवनयापन की जिम्मेदारियां, इत्यादि एंग्जायटी का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं।
एंग्जायटी डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें मरीज के अंदर तेज बेचैनी के साथ घबराहट, चिंता, डर और नकारात्मक विचार महसूस होते हैं। ऐसे में हाथ का कांपना, घबराहट होना, पसीना आना इत्यादि हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आप सही से निंद नहीं लेते हैं तो भी यह समस्या आपको हो सकती है। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता है तो यह ज्यादा घातक हो सकता है।
एंग्जाइटी के लक्षण और उपाय निम्नलिखित है:-
एंग्जायटी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित है:-
>> इसे भी देखें - ब्रेन हमरेज क्या है? देखें इसके कारण और उपचार
एंग्जायटी डिसऑर्डर का उपचार कई तरह से किया जा सकता है। दवा, मनोचिकित्सा और कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी के जरिए एंग्जायटी डिसऑर्डर का इलाज संभव है। इसके इलाज का बेहतर तरीका दो प्रक्रियाओं का संयोजन होता है और जो दिर्घकालिक रूप से किया जाता है। अधिक्तर मामलों में, इसका इलाज सफलता पूर्वक पूरा किया जाता है।
आज के दौर में लोगों को चैन से सांस लेने तक की फुर्सत नहीं है, सभी इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि सिर्फ काम की चिंता उन्हें दिन भर बनी रहती है। ऑफिस हो या घर, रिश्तेदार हो या पड़ोसी सभी को लेकर लोग तनाव में रहने लगे हैं। और यही चिंता का कारण है कि लोग एंग्जायटी जैसी समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं। एंग्जायटी डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें मरीज के अंदर तेज बेचैनी, घबराहट, चिंता, डर और नकारात्मक विचार आते हैं।
यदि आप सही निंद नहीं लेते हैं तो भी यह समस्या आपको हो सकती है। एंग्जाइटी के लक्षण में, बेचैनी, घबराहट, जी मिचलाना, पाचन की समस्या, सुन्नता, हाथ-पैर ठंडा होना, नकारात्मक विचार, इत्यादि। एंग्जायटी के कारण में, तनाव, बीमारी के कारण डिप्रेशन, अलकोहल या ड्रग्स सेवन, आघात, इत्यादि। एंग्जायटी डिसऑर्डर का इलाज तीन तरह से हो सकता है, दवा, मनोचिकित्सा, कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी।
इसके आलावा, आपको कोशिश करना चाहिए कि आप अपने चिंता का समाधान करते रहें और एक हेल्दी लाइफस्टाइल का अनुपालन करें। एक बात और है जिसे हमें समझना होगा की वर्तमान जीवनशैली को देखते हुए, आज के दौर में सभी के पास स्वास्थ्य बीमा बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य बीमा आपको गंभीर बीमारियों के इलाज में वित्तीय रूप से काफी सहायता करता है। ऐसे मुश्किल समय में, यदि आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आपको मेडिकल लोन की आवश्यकता नहीं होगी।
आप चिंता मुक्त होकर अपने इलाज पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा आपको वार्षिक स्वास्थ्य जांच से लेकर एम्बुलेंस सेवा, डे केयर ट्रीटमेंट, आदि जैसे कई सारी सुविधाएं प्रदान करती है। आप केयर हेल्थ के व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy) को ले सकते हैं, जहां आपके कई गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है और साथ ही कई सारी सुविधाएं भी मिलती है, जैसे कैशलेस सुविधा, एंबुलेंस की सुविधा, प्री और प्रोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा, डे केयर, इत्यादि।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
Published on 13 Dec 2024
Published on 13 Dec 2024
Published on 13 Dec 2024
Published on 12 Dec 2024
Published on 11 Dec 2024
Get the best financial security with Care Health Insurance!