Care Insurance

मलेरिया के लक्षण और बचाव क्या है? जानें, इसका इलाज

  • Published on 14 Aug, 2020

    Updated on 17 Jul, 2025

  • 1167 Views

    4 min Read

मलेरिया के मामले अफ्रीका और एशिया के ज्यादातर देशों में देखने को मिलते हैं। डब्ल्यूएचओ(WHO) के आधार पर दक्षिण पूर्व एशिया के भारत में कुल 77% मामले पाए जाते हैं। दुनियाभर में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों को हर साल मलेरिया होता है और 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। इसमें मलेरिया के मच्छर के काटने के 10-15 दिन बाद उसके लक्षण दिखाई देते हैं। हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया के प्रति जागरुक करना है। आइए जानते हैं, मलेरिया क्या है, मलेरिया के लक्षण व उपचार क्या है, मलेरिया कितने दिनों में ठीक होता है, इत्यादि।

मलेरिया क्या है? (Malaria Kaise Hota Hai)

मलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जो एक संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है। वह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में प्लास्मोडियम परजीवी नामक मलेरिया पैदा करने वाले रोगजनकों को ले जाती है। एक संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर का डंक परजीवी को आपके रक्तप्रवाह में प्रवेश करने के लिए रास्ता बनाता है। एक बार जब वे आपके रक्त वाहिकाओं में प्रवेश करते हैं, तो वे कुछ दिनों के भीतर लीवर में परिपक्व हो जाते हैं। यह शरीर के लाल रक्त कोशिकाएं को प्रभावित करना शुरू कर देता है और तेजी से विभाजित हो कर आपके पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। समय पर इलाज न किया जाए तो यह घातक हो सकता है। इस प्रकार, यह गंभीर बीमारी को रोकना महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से मानसून के दौरान, क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन का मौसम होता है।

मलेरिया के लक्षण क्या है? (Malaria ke Lakshan)

मलेरिया रोग के लक्षणों को उत्पन्न होने में आमतौर पर दो सप्ताह लगते हैं। नीचे सूचीबद्ध मलेरिया के लक्षण और बचाव निम्नलिखित है:

मलेरिया के कारण क्या है? (Malaria Kiske Karan Hota Hai)

मलेरिया की बीमारी तब होती है जब संक्रमित मच्छर प्लास्मोडियम परजीवी को ब्लड फ्लो में इंजेक्ट करता है। यह परजीवी जब परिपक्व हो जाते हैं तो लीवर में चले जाते हैं। उसके बाद परजीवी रेड ब्लड सेल्स को संक्रमित करने के लिए वापस ब्लड फ्लो में चला जाता है, जिसके कारण मलेरिया के लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं।

मलेरिया का निदान कैसे करें? (Malaria ko Kaise Pahchane)

यदि आपको मलेरिया के किसी भी लक्षण का अनुभव हो, तो निदान के लिए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। आगे बढ़ने से पहले, आपका डॉक्टर आपसे पूछताछ करेंगे। अपका मेडिकल हिस्टरी लेने के बाद, आप दो परीक्षणों की मदद से मलेरिया के निदान के लिए जा सकते हैं।

  • ब्लड टेस्ट
  • रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (RDT)
  • ब्लड टेस्ट- रक्त परीक्षण के तहत, आपके रक्त के नमूनों को प्लेटलेट की संख्या और आपके रक्त में बिलीरुबिन की मात्रा की जांच के लिए लिया जाता है। यदि प्लेटलेट्स की संख्या कम है और रक्त में बिलीरूबिन की मात्रा औसत मात्रा से अधिक है, तो यह गंभीर मलेरिया है।
  • आरडीटी (रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट) - आरडीटी की आवश्यकता होती है यदि ब्लड टेस्ट रिपोर्ट से प्लेटलेट और बिलीरुबिन काउंट में भिन्नता का पता चलता है। रक्त का नमूना एंटीजन नामक प्रोटीन की उपस्थिति की जांच करने के लिए आगे का आकलन करता है। प्लास्मोडियम परजीवी एंटीजन का उत्पादन करते हैं। टेस्ट यह पता लगा सकता है कि मलेरिया पैदा करने के लिए प्लास्मोडियम परजीवी की कौन सी प्रजाति जिम्मेदार है।

इस प्रकार, दोनों टेस्ट डॉक्टर के लिए मलेरिया के उपचार की योजना बनाने में सहायक होते हैं।

मलेरिया का उपचार क्या है? (Malaria ka Ilaj kya Hai)

मलेरिया होने पर क्या करना चाहिए? मलेरिया के प्राथमिक उपचार के द्वारा भी इलाज किया जा सकता है। इसका इलाज और दवाओं की खुराक मलेरिया के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर करती है। उपचार योजना में एंटीमाइरियल दवाओं का संयोजन है, जिसमें बुखार, एंटीसेज़्योर दवाएं, तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स को नियंत्रित करने के लिए दवाएं शामिल हैं। हम आपको अपने डॉक्टर के परामर्श के बिना दवा लेने की सलाह नहीं देते हैं।

यदि यह फाल्सीपेरम मलेरिया है, तो एक मरीज को मलेरिया उपचार के लिए अस्पताल की गहन देखभाल इकाई में निगरानी की आवश्यकता होती है क्योंकि यह श्वास की विफलता, कोमा और किडनी फेलियोर का कारण बन सकता है।

यह भी जानें: क्या है बुखार ठीक करने के घरेलू इलाज और देशी दवा

मलेरिया के बचाव के उपाय क्या है?(Malaria se Bachne ke Upay)

मलेरिया का इलाज निवारक है। दवाओं के अलवा नीचे दिए तरीकों से आप मच्छर के काटने से बच सकते हैं:

  • खिड़कियों और दरवाजों पर सेफ्टी नेट वाले लगाएँ।
  • अपने बिस्तर पर मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • स्प्रे पेर्मेथ्रिन और मच्छरों के लिए विकर्षक स्प्रे का उपयोग करें।
  • हल्के रंग के और लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
  • शाम को बिना सुरक्षा के बाहर जाने से बचें।
  • किसी भी कंटेनर, जमीन, गड्ढों, पालतू जानवरों के भोजन के कटोरे में पानी जमा न होने दें।

स्वास्थ्य बीमा कैसे सहायक है?

उपरोक्त उपायों के साथ, मलेरिया के उपचार में अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भी सहायक है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सामान्य स्वास्थ्य बीमा प्लान में आप इसका लाभ उठा सकते हैं। वेक्टर जनित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि में कारगर साबित है (नीति नियमों और शर्तों के अधीन)। इसके साथ यह और कई पुरानी और गंभीर बीमारियों को भी कवर करता है। नीचे इसकी कवरेज के बारे में पढ़ें:

  • आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती के लिए कवरेज। इसमें इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन और डॉमियिलियरी हॉस्पिटलिफ़िकेशन शामिल हैं।
  • बोझिल नकदी औपचारिकताओं के बिना नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा।
  • उपचार, दवा, चिकित्सा और डायलिसिस के आवर्ती लागत के लिए कवरेज जो लोगों का वित्तीय बोझ कम करता है।
  • वार्षिक स्वास्थ्य जांच से आप अपने स्वास्थ्य पर नज़र रख सकते हैं। इन जांचों में शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीटी स्कैन, यूरिन टेस्ट और हार्ट चेक-अप शामिल हैं।
  • भारत के आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत, मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम नियमों के अनुसार टैक्स से छूट प्राप्त करने का अधिकार देता है।
  • आप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के कवरेज का विस्तार करने के लिए ऐड-ऑन के विकल्प की सुविधा दी जाती है।इसमे वे इंटरनॅशनल सेकेंड ओपीनियन, ओपीडी देखभाल, वैश्विक कवरेज, दैनिक भत्ता, आदि चुन सकते हैं।
  • हेल्थ इन्शुरन्स आपको एम्बुलेंस खर्च, अंग दाता व कोरोना कवर के साथ साथ लाइफ लोंग रिन्यूवबिलिटी भी देती है।
  • यह पॉलिसी आप अपने और अपने परिवार के लिए खरीद सकते हैं। तो आज ही इससे अपनाए और अपनों को मलेरिया से सुरक्षित रख सभी असंख्य स्वास्थ्य समस्याओं को अलविदा करें।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

  • Q. मलेरिया में नहाना चाहिए या नहीं?

    आमतौर पर, मलेरिाय में कुछ सावधानियां बरतने के साथ नहाना चाहिए। इसमें ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए, नहाने में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ज्यादा देर तक नहाना या ज्यादा ठंडे पानी से नहाना नुकसानदायक हो सकती है।

    Q. मलेरिया में अंडा खाना चाहिए या नहीं?

    सामान्यतौर पर मलेरिया में अंडे का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, यदि आपको अंडे से एलर्जी है तो आपको अंडे को खाने से बचना चाहिए।

    Q. मलेरिया में कौन सा फल खाना चाहिए?

    मलेरिया में पोषक तत्वों से भरपूर फलों का सेवन करना चाहिए, जैसे- कीवी, पपीता, बेरीज, संतरा, इत्यादि का सेवन करें।

    Q. मलेरिया में कितने इंजेक्शन लगते हैं?

    हल्के मलेरिया बीमारी में इंजेक्शन नहीं लगते हैं, जब तक उल्टी या दवा पाचन की जरूरत नहीं हो। मलेरिया में इंजेक्शन रोगी की स्थिति, आयु और दवा की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।

    Q. मलेरिया कितने दिनों में ठीक होता है?

    मलेरिया का सही समय पर सही इलाज किया जाए तो यह एक से दो सप्ताह के भीतर ठीक हो सकता है।

Loading...