Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 20 Jun, 2024
Updated on 11 Nov, 2025
493116 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite109Likes
मई, जून का महीना चिलचिलाती गर्मी और उमस के लिए जाना जाता है। इन दिनों में बहुत ज्यादा पसीना आता है। सिर्फ पसीना आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पसीने के कारण होने वाली लालिमा, चकत्ते और खुजली आपको परेशान कर सकती है। इसके कारण आपकी त्वचा में रैशेज और जलन हो सकती है। खुजली करना आपको थोड़े समय के आराम प्रदान कर सकती है लेकिन इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है और खुजली ज्यादा बढ़ जाती है। यदि आपको भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो यह लेख आपके लिए सही है। आइए जानते हैं, पूरे बॉडी में खुजली का इलाज क्या है, प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय क्या है, इत्यादि।
खुजली की समस्या होना सामान्य बात है, लेकिन ध्यान रहे अचानक पूरे शरीर में खुजली होना या सामान्य से ज्यादा खुजली किसी बीमारी के कारण भी हो सकते हैं। अचानक पूरे शरीर में खुजली होना खुजली के घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-
>> यह भी पढ़ें: ब्लड इन्फेक्शन क्या है? जानें, इसके लक्षण और इलाज
आमतौर पर, खुजली के प्रकार दो तरह की होती है:-
खुजली क्यों होती है? किसी भी व्यक्ति को खुजली की बीमारी होने के कारण के बारे में पता होना जरूरी है। खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, इनमें से कुछ कारण निम्नलिखित है:-
यदि आप खुजली से परेशान है तो अपने डाइट का भी खास ध्यान रखें। देखें, खुजली में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए:-
क्या आप जानते हैं, रात में शरीर में खुजली होना घरेलू उपाय क्या है? किसी भी इंसान को खुजली होना कोई बड़ी बात नहीं है, यह एक साधारण बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। कई बार खुजली किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करती हैं, यह किसी बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। खुजली दो प्रकार के होते हैं, दाने वाली खुजली और बिना दाने वाली खुजली। ज्यादतर दाने वाली खुजली किसी संक्रमण के कारण होती है और बिना दाने वाली खुजली धूल-मिट्टी, प्रदूषण या एलर्जी के कारण होती है।
भले ही खुजली की बीमारी आपको परेशान करती है लेकिन आप इसे कई घरेलू उपचारों के द्वारा ठीक कर सकते हैं। खुजली का घरेलू उपाय में ओटमील, मुल्तानी मिट्टी, नारियल का तेल, आलू, नीम के पत्तें, चंदन पाउडर इत्यादि के माध्यम से खुजली को ठीक किया जा सकता है। खुजली के कारणों में मौसम का बदलना, कपड़ों का पहनावा, ज्यादा कैमिकल वाले पदार्थ का इस्तेमाल करना, त्वचा का रूखापन, जुओं का पड़ना, धुल- मिट्टी या प्रदूषण जैसे कई कारण हो सकते हैं।
वैसे कल किसने देखा है, कल के भरोसे आज को नहीं जीया जा सकता है। लेकिन स्वास्थ्य बीमा एक ऐसी चीज है भविष्य के लिए स्वास्थ्य बीमा के महत्व को कम कर के नहीं आका जा सकता है। आज के समय में महंगाई को देखते हुए स्वास्थ्य बीमा (health insurance india)बहुत जरूरी हो गया है। यह चिकित्सा आपातकाल की स्थिती में आपको वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करती है और इस मुश्किल घड़ी में आपको बीमारी के खिलाफ आगे बढ़ने में सक्षम बनाती है। आप केयर हेल्थ के व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा प्लान को आजमा सकते हैं, जो आपको कई सारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। यह आपको वार्षिक स्वास्थ्य जांच से लेकर प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधाओं के साथ और भी बहुत लाभ प्रदान करती है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Ready to Transform Your Skin With Prebiotics, Probiotics & Postbiotics? Pratham Gupta in Diet & Nutrition
Is Microwaving Your Food Dangerous? A Scientific Look Sambriddhi Sharma in Lifestyle
Health Benefits of Dragon Fruit: A Superfruit You Need to Try! Sambriddhi Sharma in Home Remedies
Health Benefits of Cauliflower Leena Khowal in Health & Wellness
शरीर में विटामिन ए की कमी या कैल्शियम की कमी से त्वचा में खुजली हो सकती है।
वेजाइनल इचिंग या योनि में खुजली को दूर करने के घरेलू उपाय, नारियल का तेल, टी ट्री ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, बेकिंग सोडा, इत्यादि।
प्राइवेट पार्ट में खुजली के कारण में त्वचा की समस्या, पसीना, टाइट कपड़े, साबुन या डिटर्जेंट, ओटीसी दवाएं इत्यादि प्राइवेट पार्ट में खुजली को बढ़ा सकती हैं।
यदि आप नियमित रूप से नारियल के तेल को शरीर पर लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है, जिसके कारण संक्रमण और खुजली की संभावना कम हो सकती है।
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...