Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 4 Apr, 2024
Updated on 6 Sep, 2025
383707 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite70Likes
किसी भी उम्र के पुरुष और महिलाों के पेशाब में जलन हो सकता है। इस तरह के जलन या दर्द को डिस्यूरिया कहा जाता है। सामान्यतौर पर, यह जलन या दर्द मूत्रमार्ग में या आपके जननांगों के आसपास महसूस होती है, आपको बतादें कि, मूत्रमार्ग वह ट्यूब है जो आपके मूत्राशय से आपके पेशाब को बाहर निकालता है। पेशाब में जलन की समस्या महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है। पेशाब के रास्ते जलन का मतलब यह नहीं है कि आपको इसकी बीमारी है, बल्की यह किसी अन्य बीमारियों के लक्षण हैं, जैसे, यूटीआई, इत्यादि।
पेशाब में जलन होना स्वयं ही कई दूसरी बीमारियों का लक्षण हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से है:-
एक बात यह भी है कि डॉक्टर हमेशा पेशाब में जलन होने का कारण (urine m jalan ke karan) को पहचान नहीं पाते है, टॉयलेट में जलन के कारणों का पता लगाने के लिए टेस्ट बहुत जरूरी होता है। गर्मी के कारण पेशाब में जलन भी हो सकता है। आइए जानते हैं, लेडीस के पेशाब में जलन क्यों होती है पुरुषों और महिलाओं के पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय निम्नलिखित है:-
पेपेशाब में जलन का तुरंत इलाज के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। पेशाब में दर्द होना घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-
>> इसे भी पढ़ें - यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय और घरेलू उपचार
आमतौर पर पेशाब में जलन या पेशाब करने के दौरान दर्द होना स्थाई नहीं होता है और इस तरह की समस्याओं का इलाज करने की जरूरत नहीं होती है। कभी-न-कीभी सभी लोग ऐसे समस्याओं से जूझते होंगे। लेकिन यदि पेशाब में जलन या दर्द लंबे समय से चल रहा है या लगातार बढ़ रहा है तो आपको डॉक्टर से चेक कराना चाहिए। पेशाब में दर्द या जलन का निदान करने के लिए डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री चेक करते हैं, जननांगों की जांच करते हैं, पेल्विक टेस्ट होता है, इत्यादि। इसके पशाब में जलन का निदान करने के लिए कुछ लैब टेस्ट भी हो सकते हैं। लैब टेस्ट निम्नलिखित है:-
पेशाब में जलन होने पर क्या करें(peshab me jalan ho to kya kare)? पेशाब में जलन होने पर आप कुछ घरेलू नुस्खा अपना कर ठीक कर सकते हैं। पुरुषों और महिलाओं को बार-बार पेशाब आना और जलन होना घरेलू उपाय निम्नलिखित है:-
पेशाब में जलन होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यदि यह लंबे समय तक बना रहता है तो यह चिंता की बात हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पेशाब में जलन होने के लक्षण है, बुखार, पेट में दर्द, उल्टी और मतली, दस्त, पेल्विक क्षेत्र में दर्द, इत्यादि। पेशाब में जलन होने के कारण ब्लैडर में संक्रमण, यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन, योनी संक्रमण, एंडोमेट्राइटिस, कैंसर इत्यादि।
पेशाब में जलन से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सवन करें, यूरिन को रोक कर नहीं रखें, सुरक्षित यौन संबंध बनाएं, यौन स्वच्छता बनाएं रखें, इत्यादि। इसके घरेलू इलाज में खीरा का सेवन, दही, हल्दी, अदरक इत्यादि के द्वारा आप जलन को ठीक कर सकते हैं। इस तरह की बीमारियों को नजरअंदाज न करें नहीं तो आगे चल कर यह गंभीर समस्या बन जाती है और आपको वित्तीय रूप से कमजोर बनाती है।
आज के समय में स्वास्थ्य बीमा (health insurance policy) का होना बहुत जरूरी है, यह आपको बीमारियों के इलाज में वित्तीय रूप से मदद करता है और आप टेंशन फ्री होकर इलाज कराने में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Health Insurance) को खरीद सकते हैं, जहां आपको एक ही पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के लिए बीमा मिल जाता है। साथ है, स्वास्थ्य बीमा की और भी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
*क्लेम किया हो या न किया हो, बीमित व्यक्ति को असीमित अवधि के लिए संचयी आधार पर मूल बीमा राशि का 100% हर साल प्राप्त होगा। पॉलिसी रिन्यू के समय यदि पॉलिसीधारक इस वैकल्पिक लाभ को रिन्यू नहीं करना चाहता है, तो समाप्त हो रही पॉलिसी के तहत इन्फिनिटी बोनस बंद कर दिया जाएगा।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Vipul Tiwary in Diseases
पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण और घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Diseases
Eye Flu: Warning Signs, Causes & Fast Relief Remedies Nidhi Goyal in Diseases
What Is a Hysterectomy? A Complete Guide For Women’s Health Pratham Gupta in Diseases
Is Your Baby's Tongue Black? What Parents Need to Know Leena Khowal in Diseases