दुनिया में किसी भी महिला के लिए मां बनना जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। इस समय आप एक नए जीवन को इस दुनिया में लाते हैं। हर कोई चाहता है नवजात शिशु की डिलीवरी आखिरी मिनट तक अच्छी तरह से हो । पर बढ़ती महंगाई और खर्च के साथ नॉर्मल और सिजेरियन दोनों तरह के डिलीवरी चार्जेस महंगे हो गए हैं । इसलिए यह जरूरी है कि आपको पहले से ही अच्छी तरह से योजना बना लेनी चाहिए, क्योंकि मातृत्व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में आमतौर पर मातृत्व बीमा प्रतीक्षा अवधि लंबी होती है, जो अधिकांश उपभोक्ताओं के लिए मुश्किल साबित हो सकती है। आपको बतादें कि प्रतीक्षा अवधि के बिना मातृत्व बीमा पॉलिसी संभव नहीं है। इस आर्टिकल में जानिए वो जरूरी बातें जो आपको मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखनी चाहिए।
मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु मातृत्व लाभ है जिसमें कवरेज सीमा, सामान्य और सीजेरियन डिलीवरी के लिए सब लिमिट्स मौजूद हैं। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार वही प्रेगनेंसी इन्शुरन्स प्लान चुनें जो अधिकांश मातृत्व कवरेज और सब लिमिट्स प्रदान करते हैं।
मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान बिना वेटिंग पीरियड के नहीं होता है, इसलिए आमतौर पर अधिकांश मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी देने वाले लंबी प्रतीक्षा अवधि प्रदान करते हैं, यानी आपको पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। इसलिए आपको ऐसे इंश्योरस का चयन करना चाहिए, जिसकी न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि हो। इस लंबी प्रतीक्षा अवधि से बचने के लिए, आपको पॉलिसी आवश्यकता से पूर्व ही खरीद लेनी चाहिए।
आपको ऐसा मैटरनिटी कवर चुनना चाहिए जो हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद होने वाले खर्चों के लिए कवरेज देता हो । यानी आपकी बीमा पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जो नवजात और माँ की प्री और पोस्ट डिलीवरी का पूरी तरह से ख्याल रखें ।
यह एक और महत्वपूर्ण कवरेज है, जो चाइल्ड केयरके ख़र्चों को वहन करता है जिसमें डॉक्टर के परामर्श शुल्क के साथ-साथ दवा की लागत भी शामिल होती है। ध्यान रखें की आपकी मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी भी ये खर्च कवर करती हो।
नवजात शिशुओं का टीका करण अनिवार्य है जो उसे अनेक खतरनाक बीमारियों से बचाता है। एक सही मातृत्व बीमा टीका करण खर्च के लिए भी कवरेज प्रदान करता है। इसलिए वही मैटरनिटी मेडिकल पॉलिसी चुने जो की आपके बच्चे को बीमारियों से और आपको अनावश्यक खर्चो से बचाए रखे।
गर्भावस्था के लिए सबसे अच्छा बीमा योजना खरीदने से पहले आपको उसके एक्सक्लूशन पर भी ध्यान देना ने चाहिए। नॉन-एलोपैथिक उपचार लागत, स्वयं की चोट के कारण होने वाले खर्च , शराब के कारण या उससे उत्पन्न होने वाले खर्च , चश्मा, लेंस, दंत चिकित्सा उपचार की लागत, जन्म जात रोग इत्यादि इसमे कवर नहीं होते हैं। इसलिए आपको ऐसी मातृत्व बीमा पॉलिसी चुनना चाहिए जिसमे कम से कम एक्सक्लूशन हो।
हमेशा वही पॉलिसी चुने जो कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर देता हो। ताकि बच्चे की डिलीवरी के समय अस्पताल में भर्ती होने पर आपको अपनी जेब से पैसे देने की जरूरत ना पड़े। सभी चिकित्सा, सर्जिकल और उपचार बिलों का भुगतान बीमा प्रदाता द्वारा सीधे नेटवर्क अस्पताल को किया जाए।
प्रीमियम वह राशि है जिसे आपको निर्दिष्ट अंतराल के बाद बीमाकर्ता को भुगतान करना होता है। आप वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर की मदद से प्रीमियम का आकलन(जोड़-घटाव) कर सकते हैं और उस मैटरनिटी इन्शुरन्स पॉलिसी का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको वित्तीय नुकसान से बचाए, आपकी जेब पर बोझ न डालें, और आपके कठिन समय में आपका साथ दे।
मातृत्व कवरेज के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना विभिन्न महत्वपूर्ण नियमों और शर्तों के साथ आती है। और कवरेज अलग-अलग बीमाकर्ताओं के साथ विभिन्न नीतियों के साथ भिन्न हो सकते हैं। इसलिए केयर आपको दे रहा है व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जिसमें कम प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज मिलती है। तो आप सर्वोत्तम मैटरनिटी इन्शुरन्स का चयन कर अपनो को सही स्वास्थ सुरक्षा प्रदान करें।
डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ के लिए दी गई है। कृपया पॉलिसी के नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें व कर छूट की शर्तों के लिए IRDAI दिशानिर्देश देखें।
Published on 21 Sep 2023
Published on 21 Sep 2023
Published on 21 Sep 2023
Published on 20 Sep 2023
Published on 19 Sep 2023
GET FREE QUOTE