Save tax up to ₹75,000 ~ u/s 80D.
हृदय से जुड़ी समस्याओं को हल्के में न लें, यह घातक हो सकती है। चाहे छोटी प्रक्रिया हो या बड़ी हृदय संबंधी सर्जरी, हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज करना आर्थिक रूप से बोझिल हो सकता है। भारी चिकित्सा खर्चों से निपटने का एक तरीका पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त करना है। फिर भी, अधिकांश लोगों का सुनिश्चित नहीं हैं कि उनकी मानक हेल्थ प्लान ओपन-हार्ट सर्जरी की लागत और उपचार जैसी महत्वपूर्ण सर्जरी को कवर करती है या नहीं।
भारत में ओपन-हार्ट सर्जरी, उनके प्रकार, उपचार और कार्डियक सर्जरी की लागत को कवर करने वाली बीमा पॉलिसियों के बारे में सब कुछ जानने के लिए आगे पढ़ें।
कोई भी सर्जरी जिसके दौरान रोगी की छाती पर पूरी तरह से कट लगाया जाता है और हृदय की मांसपेशियों, वाल्व या धमनियों पर सर्जरी की जाती है, उसे ओपन हार्ट सर्जरी कहा जाता है। ओपन हार्ट सर्जरी का उद्देश्य हृदय के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर ठीक करना या उसे बदलना या हृदय के समुचित कार्य के लिए एक उपकरण प्रत्यारोपित करना होता है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, अवरुद्ध धमनियों या नसों की मरम्मत, प्रतिस्थापन या प्रत्यारोपण के लिए पसली को खींचकर और खोलकर एक ओपन-हार्ट ऑपरेशन किया जाता है। किसी के हृदय में जितनी अधिक ब्लोकेज होगी, सर्जरी की अवधि उतनी ही अधिक होगी - लगभग 6 घंटे तक।
भारत में बढ़ती जीवनशैली स्थितियों और बीमारियों को देखते हुए, सर्जन देश भर में सालाना 60,000 से अधिक ओपन हार्ट सर्जरी कर रहे हैं। आमतौर पर की जाने वाली ओपन हार्ट सर्जरी के प्रकार नीचे दिए गए हैं:
सबसे आम हृदय सर्जरी में से एक, सीएबीजी, क्षतिग्रस्त हृदय धमनी या नस को बदलने के लिए की जाती है। इसमें शरीर के किसी अन्य हिस्से से एक धमनी या नस को लगाना और अवरुद्ध धमनी के चारों ओर एक नया रक्त प्रवाह मार्ग बनाने के लिए इसका उपयोग करना शामिल है।
इस सर्जरी के तहत हृदय वाल्व की मरम्मत की जाती है या उसे कृत्रिम वाल्व से बदल दिया जाता है। यह प्रक्रिया या तो खुले दिल से या कैथेटर विधि के सम्मिलन के माध्यम से की जा सकती है।
हृदय की अनियमित लय या अर्थिमिया को सुधारने के लिए, डॉक्टर या तो दवाओं का उपयोग करते हैं या छाती के नीचे पेसमेकर लगाते हैं। हृदय की सामान्य लय को बनाए रखने के लिए पेसमेकर और आईसीडी दोनों इलेक्ट्रिक सेंसर और झटके का उपयोग करते हैं।
कोरोनरी धमनी रोगों के कारण गंभीर हार्ट फेलियोर के मामले में दवाएं काम नहीं कर सकती हैं। इसके लिए सर्जनों को क्षतिग्रस्त हृदय को किसी मृत व्यक्ति द्वारा दान किए गए स्वस्थ हृदय से बदलने की आवश्यकता होती है।
एक महत्वपूर्ण ओपन-हार्ट सर्जरी- पेरीकार्डिएक्टोमी में पेरीकार्डियम या हृदय के चारों ओर की झिल्ली को हटाना शामिल है। सर्जरी से कठोरता में सुधार होता है, जिससे हृदय कक्षों को रक्त ठीक से भरने में मदद मिलती है।
यह खराब कार्यशील हार्ट वेंट्रिकुलर के इलाज के लिए एक दीर्घकालिक समाधान है। सर्जरी की सिफारिश उन लोगों के लिए की जाती है जो हृदय प्रत्यारोपण नहीं करा सकते हैं।
ओपन हार्ट सर्जरी प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं:
जहां तक जोखिम कारकों का सवाल है, अधिकांश प्रकार की प्रक्रियाओं के लिए ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता दर 50% से अधिक है, जब तक कि जीवन के लिए खतरा न हो। अधिकांश लोगों में जीवित रहने की दर अधिक है, जटिलताएँ तब उत्पन्न हो सकती जब अत्यधिक रक्तस्राव, अनियंत्रित नस, एनेस्थीसिया से एलर्जी की प्रतिक्रिया, संक्रामक कट आदि होती हैं। मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर या किडनी फेलियर जैसी पहले से मौजूद बीमारियों के साथ-साथ ओपन- हार्ट सर्जरी जीवन के लिए खतरा बन सकती है।
क्या आप जानते हैं, ओपन हार्ट सर्जरी का खर्च कितना है? ओपन हार्ट सर्जरी की लागत अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकती है। भारत में हार्ट सर्जरी की औसत लागत 1.5 लाख से 5 लाख के बीच है। CABG की लागत लगभग 2.75 लाख है, जबकि इम्प्लांट डिवाइस की लागत 3 लाख तक जाती है। बुनियादी स्वास्थ्य बीमा ओपन-हार्ट सर्जरी के खर्चों को कवर नहीं कर सकता है। हृदय सर्जरी चिकित्सा के भारी चिकित्सा उपचार खर्चों से खुद को सुरक्षित करने के लिए आपको विशेष हृदय बीमा पॉलिसियों की आवश्यकता होती है।
अच्छी खबर यह है कि आप दिल की बीमारियों के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, जैसे- 'केयर हार्ट' और 'केयर हार्ट मेडिक्लेम' का चयन करके भारत में ओपन हार्ट सर्जरी के वित्तीय बोझ को कम कर सकते हैं। यह जानने के लिए आगे पढ़ें कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको क्या कवरेज प्रदान करता हैं।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता हैं कि हृदय के मामलों को वित्त और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल मिले। 'केयर हार्ट' और 'हार्ट मेडिक्लेम' (Heart Mediclaim) की चिकित्सा बीमा पॉलिसियाँ कई ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कवरेज प्रदान करती हैं, जिनमें कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट, हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट या रिपेयर, पेसमेकर का प्रत्यारोपण, कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर का प्रत्यारोपण और अन्य प्रमुख डे केयर सर्जरी शामिल हैं। केयर की पॉलिसियाँ हृदय बीमा के विरुद्ध निम्नलिखित लाभ प्रदान करती हैं:
हृदय और गैर-हृदय रोगियों के लिए विशेष हृदय बीमा पॉलिसियों के साथ, केयर हेल्थ इंश्योरेंस त्वरित ओपन हार्ट सर्जरी रिकवरी दर सुनिश्चित करता है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस का उच्च दावा निपटान अनुपात इसकी विश्वसनीय ग्राहक सेवा को दर्शाता है - जो पूरे भारत में लोगों के लिए तनाव मुक्त अस्पताल में भर्ती का वादा करता है।
>> जाने: हृदय रोग के सर्वश्रेष्ठ उपचार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ देखें।
ओपन हार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी में मुख्य कारण है कि ओपन सर्जरी में मरीज के सिने पर एक कट लगाया जाता है और सर्जरी की जाती है, वहीं बाईपास सर्जरी में रक्त संचार को फिर से बहाल करने के लिए धमनियों का एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जाता है। ओपन हार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी के अपने फायदे और नुकसान है।
जो लोग कई घातक बीमारियों से घिरे हुए हैं,जैसे कि गंभीर फेफड़ों की बीमारी, लीवर से जुड़ी बीमारी, किडनी की बीमारी या पूर्व स्ट्रोक, इत्यादि, ऐसे में ओपेन हार्ट सर्जरी कराना हो तो डॉक्टर के विशेष सलाह के बाद ही आगे की प्रक्रिया के लिए बढें।
Published on 12 Dec 2024
Published on 11 Dec 2024
Published on 11 Dec 2024
Published on 11 Dec 2024
Published on 10 Dec 2024
Get the best financial security with Care Health Insurance!