Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 27 Mar, 2025
Updated on 15 Apr, 2025
1632 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
Reviewed by Care Health Insurance
favorite2Likes
मसालों में काली मिर्च को बहुत फायदेमंद माना जाता है। भारत के लगभग हर घर में आपको काली मिर्च मिल जाएगी। काली मिर्च न सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि यह कई बीमारियों के इलाज में भी फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व और औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत को बहुत लाभ पहुंचाते हैं। काली मिर्च खाने में तीखा स्वाद जोड़ती है, इसमें पेपराइन नामक रसायन होता है, जिसके कारण इसका स्वाद तीखा होता है। पेपराइन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम के लिए फायदेमंद है, इससे आपके पाचन में सुधार होता है। इसके अलावा काली मिर्च के कई अन्य फायदे हैं, आइए जानते हैं, काली मिर्च के फायदे और नुकसान।
काली मिर्च आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। इसके फायदे निम्नलिखित है:-
काली मिर्च आपके खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ आपके पाचन शक्ति औप भूख को भी बढ़ाती है। रिसर्च में पाया गया है कि काली मिर्च सुगंध के द्वारा आपके भूख को बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में जीन लोगों को कम भूख लगती है, उनकी भूख बढ़ने के लिए काली मिर्च का सेवन एक आसान उपाय है।
यह बिलकुल सही बात है की काली मिर्च के सेवन से भूख बढ़ता है लेकिन यह भी सत्य है कि इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है। काली मिर्च के उपरी भाग पर फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है जो वसा कोशिकाओं को तोड़ने में सहायक होते हैं। यह शरीर में वसा को जमने से रोकने के साथ चयापचय में सुधार करती है।
काली मिर्च में कार्मिनेटिवे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपके पेट में मौजूद गैस की समस्या को दूर करते हैं और साथ ही गैस बनने से भी रोकते हैं। आप अपने शरीर में अपच की समस्या या पेट के भारीपन की समस्या को दूर करने के लिए एक तिहाई काली मिर्च और जीरा पाउडर एक ग्लास छाछ में मिलाकर पिएं। इससे आपको राहत मिलेगी।
काली मिर्च में रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं जो आपको खांसी और जुकाम की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं। यह बंद नाक और कंजेशन को खोलने में सहायक है।
काली मिर्च दर्द और सूजन की समस्या को ठीक करती है। आप काली मिर्च और नमक का उपयोग करके मसूड़ों में सूजन और जलन की समस्या को दूर कर सकते हैं। इससे आप मुंह की बदबू और मसूड़ों से खून आने की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप काली मिर्च और नमक में कुछ बुंद पानी मिला कर अपने मसूड़ों पर मालिश कर सकते हैं।
काली मिर्च कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो पुरुषों के लिए भी फायदेमंद बहुत फायदेमंद है। इसके सेवन से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में सुधार होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व जिंक और मैग्नीशियम टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है।
काली मिर्च के फायदे बहुत है, लेकिन किसी भी चीज का अत्यधिक सेवन नुकसानदेह हो सकता है। वैसा ही काली मिर्च के साथ भी है। सीमित मात्रा में इसका सेवन बहुत फायदा पहुंचाता है लेकिन जब इसका सेवन ज्यादा हो जाए तो यह आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। काली मिर्च के नुकसान निम्नलिखित है:-
>>और पढ़ें : सरसों का तेल खाने के फायदे और नुकसान क्या है?
काली मिर्च लोकप्रिय मसालों में से एक है, जिसके कई बेहतरीन फायदे हैं। यह सर्दी-खांसी से लेकर दांत और मसूड़ों के दर्द, वेट लॉस जैसे कई तरह के फायदा पहुंचाता है। यह पुरुषों में उनके प्रजनन क्षमता में भी सुधार करता है। इसके ज्यादा सेवन से आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, शरीर या पेट में जलन इत्याद की समस्या हो सकती है। इसलिए सीमित मात्रा में कीली मिर्च का सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला को काली मिर्च के सेवन से बचना चाहिए।
इसके अलावा आप अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए सही स्वास्थ्य बीमा आवश्य कराएं। यह आपको गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और आपको वित्तीय रूप से इलाज कराने के लिए तैयार रखती है। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस (Family Health Insurance) प्लान को खरीद सकते हैं और एक ही पॉलिसी में अपने पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं। जहां आपको प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन, डे-केयर, वार्षिक स्वास्थ्य जांच जैसी कई सारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Vipul Tiwary in Diseases
10 Power-packed Zinc-rich Foods that Heal, Energise & Glow You Up! Sejal Singhania in Diet & Nutrition
Dog Allergies: Causes, Symptoms & Smart Solutions! Sejal Singhania in Health & Wellness
Few Drops That Change Everything: World Blood Donor Day 2025 Nidhi Goyal in Awareness Days
Postpartum Depression Recovery: The Role of Your Partner Gungun Bhatia in Mental Health