Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 13 Feb, 2023
Updated on 4 Mar, 2025
7951 Views
4 min Read
Written by Care Health Insurance
1Like
आज के दौर में बढ़ते अस्पताल के खर्चों को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी बहुत जरूरी है। इसका एक मात्र उद्देश्य मेडिकल इमरजेंसी के समय आपको वित्तिय सहायता प्रदान करना है। मेडिक्लेम पॉलिसी आप अपने परिवार के जरूरतों के हिसाब से चुन सकते हैं और आज के समय में बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी वहीं है जो आपको ज्यादा से ज्यादा कवरेज प्रदान करे, यानी वह पॉलिसी जिसमें सबसे ज्यादा फायदा हो। क्या आप जानते हैं, सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का है, आइए जानते हैं।
कैशलेस एक तरह की सुविधा होती है जो वर्तमान समय में लगभग सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती है। यानी आपको कैशलेश सुविधाओं में मेडिकल खर्चों के लिए अपने जेब से पैसे दने की जरूरत नहीं होती है। कैशलेस हेल्थ इन्शुरन्स एक ऐसी पॉलिसी होती है, जिसमें अस्पताल के खर्चों और बिलों का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सीधे नेटवर्क हॉस्पिटल को कर दिया जाता है। यानी इंश्योर्ड व्यक्ति को किसी भी तरह की भुगतान करने की आवश्यक्ता नहीं होती है।
यदि आपको लगता है कि संपूर्ण जीवन में बचत की गई पूंजी आपके मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए काफी है, तो यह सोचना शायद सही नहीं होगा। ऐसा भी हो सकता है कि ऐसी परिस्थिति आने पर आपकी पूरी सेविंग या बैंक बैलेंस खत्म हो जाए और आप परेशानी में पड़ जाएं। इसलिए ऐसे में जरूरी है हेल्थ इन्शुरन्स प्लान फॉर फॅमिली यानी अपने परिवार के लिए सही मेडिक्लेम पॉलिसी लेना। यह आपके जीवन के जमा पूंजी को बचाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साधन है।
हेल्थ इन्शुरन्स प्लान फॉर फैमिली एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान है जो आपके पूरे परिवार को कवर प्रदान करता है। व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्लान और फैमिली इंश्योरेंस प्लान में सबसे बड़ा कारक यह होता है कि फैमिली इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक ही प्रीमियम में कवरेज प्रदान करता है।
इसका साफ मतलब यह है कि आपको अपने परिवार के हर एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग प्रीमियम का भूगतान नहीं करना होागा, चाहे वह किसी भी उम्र के हो। भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी में पत्ति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता के साथ सास-ससुर भी शामिल होते हैं। फैमिली हे्ल्थ इंश्योरेंस के फायदे आपके परिवार को स्वास्थ संबंधी समस्याओं से उबरने में भरपूर सहायता प्रदान करते हैं। क्या आप जानते हैं, सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है? आप नीचे देख सकते हैं।
>>यह भी जानें: हेल्थ इन्शुरन्स प्लान फॉर फैमिली - कैसे करें सही मेडिक्लेम पॉलिसी का चुनाव?
क्या आप भी अपने परिवार के लिए बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी लेने की सोच रहे है। यदि हां, तो आप यहां देख सकते हैं की सबसे बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली कैसे चुनें। कोई भी अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी चुनते समय हमें निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
किसी भी इंश्योरेंस कंपनी की मेडिक्लेम पॉलिसी लेते समय यह हमेशा जांच करें कि कैशलेस सुविधा होने के साथ उसके नेटवर्क अस्पताल की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो। जितना ज्यादा बीमा कंपनी के नेटवर्क अस्पताल होंगे, उतनी ही आसानी से आपको नजदीकी अस्पताल की सुविधा चुनने को मिलेगी।
आज के समय में लगभग सारी चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं। खाने-पीने के सामान से लेकर टिकट बुकिंग और पढ़ाई सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं। ऐसे समय में इमरजेंसी हेल्थ कंडिसन के दौरान ऑनलाइन फैसिलिटी होना बहुत जरूरी है। इससे आपके समय की बचत होती है और आप समय का सदुपयोग जरूरी कामों के लिए कर सकते हैं।
किसी भी मेडिक्लेम पॉलिसी को लेते समय उसकी तुलना दुसरे मेडिक्लेम पॉलिसी से जरूरी करें। आप ऑनलाइन किसी भी मेडिक्लेम पॉलिसी की तुलना मिलते-जुलते पॉलिसी से कर सकते हैं और चीप एंड बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी चुन सकते हैं। आप ऑनलाइन बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स इन इंडिया या बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स इन इंडिया के बारे में आसानी से देख सकते हैं।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी का प्रोसीजर आसान हो। यदि आप तुलना करने के बाद ढ़ेर सारी सुविधाओं वाली मेडिक्लेम पॉलिसी लेते हैं लेकिन उसका प्रोसीजर जटिल, लंबा और बहुत सारी नियम शर्तों से भरा हो तो यह आपके तनाव और सिरदर्द का कारण बन सकता है। इसलिए यह जरूर चेक करें की कैशलेस प्रोसीजर आसान हो।
किसी भी मेडिक्लेम पॉलिसी को रिन्यू कराने के दो तरीके होते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। ध्यान रखें कि यदि आप किसी दूसरे शहर में हैं या किसी काम में व्यस्त हैं तो आप ऑनलाइन सुरक्षित रूप से कहीं से भी इसे रिन्यू करा सकते हैं। आपको ऑनलाइन प्रोसीजर में डिस्काउंट भी मिल जाता है इसलिए यह किफायती और फायदेमंद होता है। इस सुविधा का भी ध्यान जरूर रखें।
जितना जरूरी आपका कैश है, उतना ही जरूरी आपका समय भी है। कैशलेस मेडिक्लेम का फायदा सिर्फ कैश बचाने के लिए नहीं ब्लकी समय बचाने के लिए भी होनी चाहिए। आप या आपके परिवार में यदि कोई अस्पताल में भर्ती है और बीमारी से जूझ रहा है, तो उसके लिए समय बहुत जरूरी है। ऐसे में मेडिक्लेम पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जहां जल्द से जल्द क्लेम सेटलमेंट हो सके और आप अपना कीमती समय स्वयं को या फैमिली को दे सकें। वर्तमान समय में इंश्योरेंस कंपनियों के बीच बढ़ते कंपटीशन की वजह से कुछ कंपनियां मात्र 30 मीनट में ही क्लेम सेटलमेंट कर देती हैं।
>> इसे भी देखें - माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance for Parents)
सभी लोग वित्तिय रूप से हर बीमारी से निपटने के लिए तैयार नहीं होते हैं। कुछ लोगों के पास चिकित्सा खर्चों से निपटने का साधन होता है तो कुछ के पास नहीं होता है। जिनके पास चिकित्सा खर्चों से निपटने का साधन नहीं होता है उनका जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसे में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए फैमिल हेल्थ इंश्योरेंस रहना बहुत जरूरी है, जो आपको इन बुरे हालातों में, वित्तिय रूप से डटे रहने के लिए सहायता प्रदान करता है। आप उपरोक्त भागों में पढ़ सकते हैं, सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस किसका है या यूं कहें की सबसे अच्छा और सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है?
फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स में निवेश एक अच्छा विचार है और यह बचाव के रूप में कार्य करता है। आपको बतादें ,कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपकी फैमिली के लिए व्यापक और बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Best Health Insurance Policy) प्रदान कराता है। जिसमें आपको सस्ते प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज मिलती है। फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance for Family) में यह छोटा सा निवेश आपको बड़ी वित्तीय परेशानी से बचा सकता है।
डिस्क्लेमर: प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Care Health Insurance in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Care Health Insurance in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Care Health Insurance in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Care Health Insurance in Diseases
The Hidden Health Wonders of Gond Katira Care Health Insurance in Home Remedies
Suicide and Health Insurance: What is Covered and What Ain’t? Care Health Insurance in Health Insurance Articles
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के लक्षण, कारण और इलाज Care Health Insurance in Awareness Days
World Water Day 2025: Raising Awareness About the Global Water Crisis Care Health Insurance in Awareness Days