Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 30 May, 2023
Updated on 31 Jul, 2025
604378 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite34Likes
एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बनता है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचने का एक मात्र उपाय एड्स के प्रति जागरूकता है। एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए, हर साल एक दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं, एचआईवी एड्स क्या है, इसके लक्षण क्या है, एचआईवी उपचार और रोकथाम क्या है, इत्यादि।
एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस रेट्रोवायरस परिवार का एक उपसमूह है, जो लेन्टिवायरस है। यह संक्रमण बढ़ते समय के साथ एड्स बन जाता है। यह वायरस आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है और शरीर में मौजूद CD4 कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है, जिसे T सेल या T कोशिका भी कहा जाता है। T सेल कोशिकाएं प्रतिरक्षा प्रणाली का एक हिस्सा है।
एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम) एक गंभीर बीमारी है, जो एचआईवी वायरस के कारण होती है। यह आपके शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। एचआईवी इंफेक्शन का अंतिम चरण एड्स होता है। एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब हमेशा यह नहीं होता है कि आपको एड्स है, लेकिन एड्स होने का मतलब जरूर होता है कि आप एचआईवी पॉजिटिव है।
क्या आपको पता है, एचआईवी के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं? ज्यादातर मामलों में एचआईवी एड्स में कम समय के लिए फ्लू जैसे लक्षणों का अनुभव होता है, जो संक्रमण होने के 2-6 सप्ताह में दिखते हैं। उसके बाद यह भी हो सकता है कि कई सालों तक कोई लक्षण न दिखे। यह पाया गया है कि एचआईवी संक्रमित 80% लोगों में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। कुछ सामान्य लक्षण निम्नलिखित है:-
वैसे एड्स के लक्षण महिलाओं और पुरुषों, दोनों में अलग-अलग होता हैं। आइए जानते हैं, दोनों में होने वाले भिन्न लक्षण कौन से हैं:-
एचआईवी एक खास तरह का वायरस है, जो अफ्रिकी चिंपैंजी से मनुष्यों में फैला है। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मानव के शरीर में संक्रमित बंदरों का मांस खाने से फैला है। क्या आप जानते हैं, एचआईवी कैसे फैलता है? या महिलाओं में एचआईवी कैसे होता है? संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले द्रव या पदार्थ के संपर्क में यदि कोई स्वास्थ्य व्यक्ति आता है तो वह संक्रमित हो सकता है। आप साधारण संपर्क के माध्यम से संक्रमित नहीं हो सकते हैं, नाहीं यह पानी, हवा या किड़े काटने के माध्यम से प्रसारित होता है। आप निम्नलिखित तरीकों से एचआईवी संक्रमित हो सकते है:-
दरअसल, जब कभी-भी किसी व्यक्ति को लगे कि वह जोखिम के संपर्क में आ गया है, तो वह 3 से 4 सपताह बाद एचआईवी टेस्ट के लिए जा सकता है। क्योंकि जब एचआईवी वायरस आपके शरीर में प्रवेश करता है तो विंडो पीरियड का प्रतिक्षा करना होता है, विंडो पीरियड वह समय होता है जब वायरस इंफेक्शन सतह पर आ जाते हैं। इससे पहले टेस्ट करवाने पर सटीक परिणाम नहीं मिल पाता है।
एचआईवी एक वायरल संक्रमण हैं, जिसे कुछ बातों का ध्यान रखकर फैलने से रोका जा सकता है। निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन कर के आप एचआईवी संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं:-
एचआईवी एक प्रकार का वायरस है, जो आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है। यही वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बनता है। जिससे बचने का एक मात्र उपाय एड्स के प्रति जागरूक रहना है। इसके सामान्य लक्षण आम फ्लू जैसे होते हैं, जैसे- बुखार, गले में खरास, ग्रंथियों में सूजन, ज्वाइंट पेन, थकान, इत्यादि। इसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध बनाना, एक ही इंजेक्शन का कई लोगों में प्रयोग करना, इत्यादि है।
यदि संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले द्रव-पदार्थ के संपर्क में कोई व्यक्ति आता है तो वह संक्रमित हो सकता है। एचआईवी/एड्स के इलाज की बात करें, तो इसका कोई इलाज नहीं है। हालाँकि, संक्रमण को कंट्रोल करने और स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में, चिकित्सा में विकास और बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर किसी को हेल्थ इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी है।
यह आपको गंभीर बीमारियों के कारण होने वाले वित्तीय परेशानियों से बचाता है। यह आपको न केवल रोबोटिक सर्जरी, जैसे आधुनिक उपचारों के लिए कवरेज प्रदान करता है, बल्कि कैंसर और हृदय रोग जैसे कई गंभीर और पुरानी बीमारियों को भी कवर करता है। आप केयर हेल्थ इंश्योरें के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (family health policy) या सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance Plan) को ले सकते हैं, जहां आपको एक साथ कई बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान की जाती है। जिसे आप अपने सुविधानुसार चुन सकते हैं।
>> जाने: कैंसर क्या है?
डिस्क्लेमर: एचआईवी/एड्स से जुड़े किसी भी तरह के नुस्खे या दवा के लिए डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है। प्लान के लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Vipul Tiwary in Diseases
5 Shocking Reasons for Heart Attacks in Youth Jagriti Chakraborty in Heart
साइनस के लक्षण और इलाज क्या है? देखें, साइनस का परहेज Vipul Tiwary in Diseases
8 Power Drinks to Help Detox Your Liver Fast Jagriti Chakraborty in Health & Wellness
Mineral-Based Sunscreen vs Chemical: What’s the Real Difference Jagriti Chakraborty in Health & Wellness