Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 8 Jun, 2020
Updated on 2 May, 2025
16059 Views
4 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite2Likes
आज के दौर में डायबिटीज होना कोई बड़ी बात नहीं है। खराब लाइफ स्टाइल और अनहेल्दी डाइट इसके प्रमुख कारण है। जब बल्ड में शुगर का स्तर बढ़ जाता है तो डायबिटीज जैसी समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी परिस्थिति में ज्यादा प्यास लगना, भूख बढ़ना, बार-बार यूरीन पास करने के लिए जाना, इत्यादि जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसे समय में शरीर इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाता है और यदि समय रहते इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो हार्ट और किडनी के लिए यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
मधुमेह को लेकर बहुत सारी गलत धारणाएं भी हैं, बहुत लोग मानते हैं कि डायबिटीज में कम खाना चाहिए, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, ऐसे समय में आपको हेल्दी खाना चाहिए। आज हम आपको यानी डायबिटीज के पेशेंट के लिए बेस्ट डायबिटीज आहार बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप अपने डायबिटीज को नियंत्रित कर सकते हैं।
डायबिटीज के इलाज के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। मधुमेह के लिए भोजन में कार्बोहाइड्रेट, सब्जियां, फल, प्रोटीन, कम वसा वाले दूध से बने खाद्य पदार्थ और बहुत सारे फाइबर के सही मिश्रण के साथ भोजन करना उचित है।
जंक फूड स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन, उनमें कैलोरी और फैट की मात्रा अधिक होती है। मधुमेह रोगियों को इस तरह के खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए क्योंकि वे ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकते हैं। डायबिटीज में आहार के लिए ऐसे बहुत से खाद्य पदार्थ हैं जिनमें उच्च पोषण मूल्य होते हैं, और डायबिटीज रोगी उनका सेवन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, मेथी के बीज मधुमेह के इलाज में बहुत मददगार साबित होते हैं ।
यहां आप डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए मधुमेह रोगियों के लिए आहार देख सकते हैं:-
संतुलित भोजन मधुमेह के हानिकारक प्रभावों को को कम करता है। लंच के समय रोटी, दाल, सब्ज़ी और दही से युक्त भोजन का बहुत लाभ होता है, खासकर तब जब इसे स्वस्थ सामग्रियों के साथ बदल दिया जाता है।
यदि आप नॉन-वेज खाना पसंद करते हैं, तो अपने डाइट में समुद्री भोजन और चिकन शामिल करें लेकिन रेड मीट से बचें जिसमें उच्च संतृप्त वसा होती है।
दोपहर के भोजन के समान, रात के भोजन में भी अनाज, सब्जियां और सलाद का इस्तेमाल करें। सूप, दाल या दही को शामिल करना न भूलें। रात का भोजन जल्दी करें, सोने से कम से कम 2 घंटे पहले।
रात के खाने के लगभग 2 घंटे बाद आप एक गिलास लो फैट मिल्क का सेवन कर सकते हैं। यह हाइपोग्लाइसीमिया को नियंत्रण में रखने में सहायता करेगा।
मधुमेह के उपचार के लिए, अनुशासित होना और भोजन के समय का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण है। भोजन छोड़ने या देरी करने से आपके ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है। एक साथ ज्यादा खाने के बजाय नियमित अंतराल पर छोटे भोजन लें।
भोजन के बीच स्नैक्स के लिए, आप इन खाद्य पदार्थों को चुन सकते हैं:
खराब लाइफ स्टाइल और अनहेल्दी फूड डायबिटीज का मूल कारण होता है। अपने जीवनशैली और खान-पान की आदतों में बदलाव करके मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। डायबिटीज के लिए डाइट प्लान, शुगर कंट्रोल करने के लिए बेहतर विकल्प है। इसके अलावा आप मधुमेह के लिए हेल्थ इनश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) भी ले सकते हैं।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको मधुमेह के लिए स्वास्थ्य बीमा (Diabetes Health Insurance) प्रदान करता है। जहां आप डायबिटीज के उपचार में होने वाले खर्चों से टेंशन फ्री रहते हैं। साथ ही आप कंपनी के नेटवर्क अस्पताल में अपना इलाज कैशलेश भी करा सकते हैं।
>> जानिये मधुमेह के रोगियों के लिए हाइपोग्लाइसीमिया से निजात पाने के कुछ टिप्स
डिस्क्लेमर: मधुमेह के लिए डाइट प्लान अपनाने से पहले डॉक्टर से आवश्य परामर्श करें। हेल्थ कवरेज के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है। प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Vipul Tiwary in Diseases
Mineral-Based Sunscreen vs Chemical: What’s the Real Difference Jagriti Chakraborty in Health & Wellness
Are All Carbs Bad? 8 Carbohydrate Facts You Should Know Jagriti Chakraborty in Health & Wellness
7 Life-Changing Reasons Walnut Milk is Worth the Hype Jagriti Chakraborty in Diet & Nutrition
Struggling with Back Discomfort? Time to Rule Out Lumbar Lordosis Jagriti Chakraborty in Diseases