Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 5 Dec, 2023
Updated on 21 Jan, 2026
316117 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
Reviewed by Care Health Insurance
favorite67Likes
संक्रमण के पहले दिन से ही ऐसा हो सकता है। इस शुरुआती चरण के दौरान, सामान्य सर्दी के जो लक्षण सामने आते हैं उनमें बहती नाक या भरी हुई नाक, छींक आना, आवाज बैठना और खाँसी हो सकता है।
यह लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते है और सर्दी के चौथे दिन से लेकर सातवें दिन तक लक्षण सबसे खराब हो सकते हैं। इनमें नाक बहना, खाँसी, साइनस/नाक बंद होना, शरीर में दर्द, सिरदर्द और थकावट हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप कभी-कभी बुखार भी हो सकता है।
सर्दी के अंतिम चरण के दौरान लक्षणों की तीव्रता कम हो जाती है क्योंकि नाक में कंजेस्शन और गले में खराश कम हो जाती है। हालाँकि अधिकांश व्यक्तियों को खांसी में कमी का अनुभव होता है, पर कुछ लोगों को लगातार खांसी का अनुभव हो सकता है जो समय के साथ और अधिक खराब हो जाती है।
यदि आपके लक्षण गंभीर हैं, सामान्य से अधिक समय तक बने रहते हैं, या फिर से बुखार हो जाता है, तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। आइए जानते हैं, बार-बार जुकाम होने पर क्या करें, सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार, इत्यादि।
वायरस के संपर्क में आने के दो या तीन दिन बाद सर्दी के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, लेकिन किसी किसी व्यक्ति में ये एक सप्ताह बाद भी दिखाई दे सकते हैं। अधिकांश लक्षण नाक तक ही सीमित होते हैं। सर्दी के सबसे सामान्य लक्षण हैं:
क्या आप जानते हैं, बार-बार सर्दी होने का कारण क्या है? सामान्य सर्दी के होने की वजह वायरस होते हैं और वो कई प्रकार के हो सकते हैं। अधिकतर, राइनोवायरस ही सामन्य सर्दी के लिए जिम्मेदार होते हैं।
यह वायरस मुँह, आंख या नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं और इसके बाद फैलते हैं। यह वायरस निम्नलिखित माध्यमों से फैल सकते है:
सर्दी लगने की संभावना निम्नलिखित कारणों की वजह से अधिक हो सकती है:
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए ठंड के कारण जटिलताएं हो सकती हैं। जैसे कि:
जिन व्यक्तियों को अक्सर सर्दी-जुकाम होता है, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर होती है। कुछ पोषक तत्वों की कमी की वजह से अक्सर प्रतिरक्षा प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए, प्रतिरक्षा प्रणाली का स्वास्थ्य विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी पर निर्भर करता है। जो लोग बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के संबंध में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। सर्दी-ज़ुकाम की समस्या ज्यादातर विटामिन की की कमी से होती है।
>> यह भी पढ़ें - क्या है बुखार ठीक करने के घरेलू इलाज और देशी दवा
जल्दी जुकाम से राहत पाने के लिए सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार भी किया जा सकता है। आप निम्नलिखित उपाय आजमा सकते हैं:-
निम्नलिखित दिए गए कुछ उपायों को अपनाकर सर्दी से बचाव किया जा सकता है:
यदि निम्नलिखित लक्षण हों तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं:
सर्दी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उपचार से लक्षणों को प्रबंधित किया जा सकता है। सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार भी किया जा सकता है या ज़ुकाम का खुद इलाज करने के तरीके भी मौजूद हैं। जैसे कि:
इन सब से जरा हटकर यदि हम बात करें तो आज के समय में ऐसी बीमारियों का होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसके प्रति हमें सावधान और तैयार रहना बहुत जरूरी है। अपने आप को और परिवार को बचा कर हम सावधान रह सकते हैं और हेल्थ इन्श्योरेंस करा कर हम बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रह सकते है। हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) आपको गंभीर से गंभीर बीमारीयों के लिए कवरेज प्रदान करता है, जहां आप अस्पताल और पैसे की टेंशन लिए बिना अपने बीमारी का इलाज आसानी से करा सकते हैं। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Health Insurance) को ले सकते हैं, जहां आपको एक ही प्लान में परिवार के सभी सदस्यों का इंश्योरेंस मिल जाता है।
डिस्क्लेमर: सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखने पर आवश्यक्तानुसार इलाज करें और ज्यादा गंभीर होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा की सुविधाएँ अलग-अलग हो सकती हैं। दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Forget Yoghurt: 8 Probiotic Foods That Actually Work Jagriti Chakraborty in Health & Wellness
BIG Update: Nipah Virus Is Back, Here’s How to Stay Safe! Sejal Singhania in Health Insurance Articles
Hospital Costs Going Up Next Year? Medical Inflation Might Surprise You Jagriti Chakraborty in Money Saving Tips
Sustainability in Healthcare: What 2026 Will Look Like Jagriti Chakraborty in Health Insurance Articles
आमतौर पर सर्दी-जुकाम आठ से दस दिनों में ठीक हो जाता है। हालांकि इसके कुछ गंभीर लक्षण तीन सप्ताह तक भी रह सकते हैं।
सर्दी-जुकाम होने के मुख्य कारण वायरस हैं। अधिकतर, राइनोवायरस ही सामन्य सर्दी के लिए जिम्मेदार होते हैं।
आमतौर पर जुकाम एक सप्ताह तक रहता है। यदि इसके लक्षण गंभीर होते हैं तो अवधी बढ़ सकती है।
सामान्य रूप से जुकाम राइनोवायरस के कारण होता है।
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...