आपकी स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता को पूरा करने वाली सही योजना चुनना एक कठिन काम हो सकता है। हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, जहां चिकित्सा मुद्रास्फीति सरपट दौड़ रही है, प्रदूषण और गंभीर बीमारियां(critical illness) बढ़ रही हैं, स्वास्थ्य बीमा एक ज़रूरत बन गयी है। यह ख़तरनाक बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा कवरेज प्रदान करती है।
आइए जाने क्या होती है क्रिटिकल इलनेस व क्रिटिकल इलनेस हेल्थ इंश्योरेंस?
गंभीर बीमारी एक अवांछित मेहमान की तरह है जो आपके स्वास्थ्य और धन पर भारी पड़ती है। कैंसर, स्केलेरोसिस, कोमा, किडनी की विफलता, दिल का दौरा और पक्षाघात कुछ ऐसी गंभीर बीमारियाँ हैं जो इन दिनों आम हो रही हैं। हम दुनिया भर में इस बढ़ती महामारी के बारे में रोज सुनते हैं। ये ऐसी गंभीर बीमारिया होती है जिनक इलाज कठिन और महनगा होता है । यह काई कारणों से होती हैं। ये आमतौर पर किसी भी वय्कति हो सकती है।
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस(critical illness insurance) एक ऐसी बीमा योजना है जो जीवन-रोधक गंभीर रोगों के खिलाफ कवरेज प्रदान करती है। इस योजना के तहत, आपके परिवार को सूचीबद्ध गंभीर बीमारी के निदान के पूर्वनिर्धारित संरचनाओं के अनुसार दी जाती है। इसमें अस्पताल भर्ती और दवाइयों के खर्च का भुगतान किया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीमारी के निदान के दिन से शुरू होने वाले वेटिंग पीरियड के पूरा होने के बाद ही आप दावा दायर कर सकते हैं।
>> जानने के लिए देखिए हाइपोग्लाइसीमिया से निजात पाने के कुछ टिप्स
इन दिनों जहां मेडिकल महंगाई सरपट दौड़ रही है और प्रदूषण और जानलेवा बीमारियां बढ़ रही हैं, यह आपके परिवार के लिए सहायक है। पढ़ें यह आपकी मदद कैसे करती है।
कवरेज - इस हेल्थ इंश्योरेंस में इन-पेशेंट अस्पताल भर्ती, सर्जरी और दवा को कवर किया जाता है। इसके अतिरिक्त, एयर एम्बुलेंस, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी, डायलिसिस, अंग दान, और दूसरी राय, आदि से संबंधित खर्च भी शामिल होते हैं।
क्रिटिकल इलनेस - यह योजना आपको जटिल रोग जैसे कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, पैरालिसिस, और कोमा, आदि जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है। इस प्रकार, आप नकदी की चिंता किए बिना ऐसी किसी भी बीमारी के लिए अपना या अपने परिवार के सदस्य का इलाज शुरू कर सकते हैं।
इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन- क्रिटिकल इलनेस प्लान इन- पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करता है, अगर यह 24 घंटे से अधिक समय तक हो। इन खर्चों में कमरे का किराया, नर्सिंग खर्च, आईसिउ (ICU), सर्जन का शुल्क, डॉक्टर का शुल्क, रक्त, ऑक्सीजन, और ऑपरेशन थियेटर शामिल हैं। तो, आप अपने प्रियजनों के सही उपचार के लिए लाभ उठा सकते हैं।
डे केयर ट्रीटमेंट- डे केयर के तहत यह बीमा उपचार या सर्जरी की लागत को कवर करता है जिसके लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती, केवल डे केयर एडमिशन की जरूरत होती है। मोतियाबिंद सर्जरी, कीमोथेरेपी, डायलिसिस, जिसमें एक दिन में ही उपचार होता है जैसे ट्रीटमेंट शामिल होते है। तो, अगर आप इसके लिए जा रहे हैं, तो आपको कमरे के किराए, डॉक्टर के दौरे, दवाइयों आदि के लिए राशि मिल जाएगी।
टैक्स लाभ - आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत, निर्भर माता-पिता, पति या पत्नी या बच्चों के लिए गंभीर बीमारी स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम, छूट का हकदार है। इसका प्रीमियम भरके आप सालाना INR 50,000/- धनराशि बचा सकते ।हालाँकि, कर योग्य राशि आय, आयु, बीमित व्यक्तियों की संख्या आदि के अधीन है।
इस प्रकार, क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस बहुत मददगार है। यह अस्पताल में भर्ती होने और इलाज का खर्च उठाने के लिए वित्तीय सहायता देती है। आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा दी जाने वाली क्रिटिकल इलनेस हेल्थ इंश्योरेंस का विकल्प चुन सकते हैं। हमारे 21,100+ कैशलेस स्वास्थ सेवा प्रदाता के साथ आप लगभग 32 क्रिटिकल बीमारियों का उपचार प्राप्त कर सकते हैं। इस हेल्थ इंश्योरेंस को ले के मन की शांति के साथ अपने और परिवार को एक स्वास्थ्य जीवन दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: क्रिटिकल इलनेस के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।
Published on 20 Sep 2023
Published on 19 Sep 2023
Published on 19 Sep 2023
Published on 15 Sep 2023
Published on 15 Sep 2023
GET FREE QUOTE