Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 28 Feb, 2020
Updated on 25 Feb, 2025
1577 Views
3 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite0Like
favoriteBe the First to Like
आज के दौर में जीवनशैली से जुड़े रोगो में हाई ब्लड प्रेशर(हाइपरटेंशन) एक सामान्य बीमारी बनकर सामने आ रही है। गलत खान-पान और खराब रुटीन के कारण हाई बीपी की समस्या लगभग हर घर में हो रही है। यह एक बेहद गंभीर समस्या है जिसके कारण कई अन्य रोग भी हो सकते हैं | हाइपरटेंशन के कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी फेल्योर जैसी कई खतरनाक बीमारियाँ भी हो सकती हैं|
क्या आप जानते हैं, उच्च रक्तचाप के क्या कारण है? इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है? यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को आसानी से हो सकती है। लेकिन अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव कर के इसे कंट्रोल किया जा सकता है। हेल्दी खान-पान और एक्सरसाइज के द्वारा हाइपरटेंशन ट्रीटमेंट किया जा सकता है। साथ ही धूम्रपान और शराब के सेवन से बचने की कोशिश करना चाहिए।
आज के दौर में बढ़ते महंगाई और तकनीक के कारण इलाज के खर्चों में काफी बढ़ोतरी हुई है। अचानक आए मेडिकल एमर्जेन्सी के कारण आपकी सेविंग पूरी तरह से खत्म हो सकती है । इसलिए इन परिस्थितियों से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के लिए हेल्थ इंश्योरेन्स इतना जरूरी क्यों है। क्यों अब किसी भी बीमारी के लिए हेल्थ इंश्योरेन्स की जरूरत पड़ने लगी है और क्या हैं हेल्थ इंश्योरेन्स के फायदे?
1. चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ते महंगाई के कारण, इस बीमारी के लिए कराए जाने वाले जरूरी टेस्ट की कीमत काफी अधिक हो गई है| हेल्थ इन्श्योरन्स प्लान किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के कारण होने वाले खर्चों को आसानी से कम करता है।
2.हेल्थ इंश्योरेंस प्लान न केवल अस्पताल में भर्ती होने का खर्च उठाता है, बल्कि अन्य खर्च भी कवर करता है|
आज के दौर में देश के कई क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा, सरकारी अस्पताल के खर्चों से कही ज्यादा अधिक है। लेकिन ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, आपको अस्पताल के खर्चों से छुटकारा दिलाता है|
1.हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का कोई निश्चित समय नहीं होता है। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जल्द से जल्द खरीदना चाहिए। बीमारी से जुड़ी कोई समस्या कभी बता के नही आती है, इसलिए समय पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना बहुत फायदेमंद साबित होता है। सही समय पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से कम प्रीमियम प्लान देने का लाभ मिलता है।
2.प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना बहुत आसाना हो गया है। ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहां अन्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार देखने के साथ बीमा योजनाओं की तुलना आसानी से कर सकते हैं|
फेमस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस कई तरह के स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है, जिनमें से एक है केयर फ्रीडम। यह स्वास्थ्य बीमा हाइपरटेंशन या अन्य बीमारियों के लिए लिया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ज्यादा हैं, इस प्लान को खरीद सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से कम वाले, 90 दिन से 24 वर्ष तक फ्लोटर योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं।
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की हाइपरटेंशन से लाखों मरीज ग्रस्त है | इस बीमारी के खतरे को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने से कम किया जा सकता है| सही समय पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance Plans) खरीदने से कम प्रीमियम योजना देने का लाभ मिल बढ़ती महंगाई के कारण, मेडिकल बिल्स का भुगतान करना बहुत मुश्किल हो गया है| यदि आपको या आपके परिवार में किसी को भी हाइपरटेंशन/हाई बीपी है तो आज ही केयर फ्रीडम खरीदें और इसका सही समय पर लाभ उठाएं।
>> जानिए: हाई बीपी क्या है
डिस्क्लेमर: हाइपरटेंशन के दावों की पूर्ति पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन है।
favoriteBe the First to Like
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Unlocking the Power of Quinoa Leena Khowal in Health & Wellness
Bloating: Causes and Treatments Sambriddhi Sharma in Lifestyle
International Stuttering Awareness Day 2025: Giving Voice to Courage Jagriti Chakraborty in Awareness Days
Anaesthesia Allergy: How to Stay Safe During Surgery Sambriddhi Sharma in Diseases
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...