Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 21 Nov, 2023
Updated on 7 Nov, 2025
1338 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite1Like
आज-कल प्रदूषण और स्मॉग के कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ या सांस फूलने की समस्या होने लगी है। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन हो रही है। ज्यादातर लोगों को सुबह-शाम गले में खराश और खांसी की समस्या हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी गले की समस्या देखने को मिल रही है। वैसे सांस फुलने की समस्या कई और कारणों से भी हो सकती है, जैसे- मोटापा, एंजाइटी, कैंसर, टीबी, हार्ट की समस्या, एनिमिया इत्यादि। आइए जानते हैं, प्रदूषण और स्मॉग से होने वाली शारीरिक परेशानियों को कैसे दूर करें।
प्रदूषण या स्मॉग से बचने के निम्नलिखित तरीके है:-
वायु प्रदूषण या स्मॉग से निम्नलिखित समस्याएं हो सकती है।
प्रदूषण से बचाव के घरेलू उपाय निम्नलिखि है-
फल और सब्जियों का भरपूर मात्रा में सेवन करें। प्रदूषण से बचाव के लिए सबसे पहले जरूरी है प्रतिक्षा प्रणाली का मजबूत होना और इसके लिए विटामिन सी का सेवन आपके लिए बहुत जरूरी है। विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखते हैं। इसलिए ऐसे मौसम में पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां, संतरा, मौसमी फल इत्यादि का सेवन आवश्य करें।
तुलसी चाय या अदरक वाली चाय का सेवन करें। इसमें मौजूद तत्व न सिर्फ आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है बल्की प्रदूषण और स्मॉग के असर को भी कम करता है।
ऑलिव ऑयल का सेवन करें। श्वसनतंत्र को सही रखने के लिए ऑलिए ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। यह आपको कई सारी बीमारियों से बचाने का काम करती है और आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत रखती है।
स्मॉग के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत से लेकर आंख जलने तक कई तरह की परेशानियां आ रही है। बहुत लोगों को गले में खराश और खांसी की समस्या हो रही है। बच्चों से बुजुर्गों तक सभी परेशान है। वैसे सांस की समस्या के लिए कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे- मोटापा, एंजाइटी, कैंसर, टीबी, हार्ट डिजीज, एनिमिया इत्यादि।
स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए आप AQI के अनुसार अपने प्लान को बना सकते हैं, मतलब जहां AQI लेवल ज्यादा हो वहां जाने से बचें। एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। जितना संभव हो सके प्रदूषण कम करने की कोशिश करें। ज्यादा AQI लेवल वाले क्षेत्रों में योगा और प्रणयाम करने से बचें। घर में अगरबत्ती, धूपबत्ती, कोयला आदि जलाने से बचें। डस्टिंग करने या झाड़ू लगाने से बचें, बदले में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
वायु प्रदूषण से खांसी, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, बाल झड़ना, नाक बंद, त्वचा पर खुजली या रैशेज इत्यादि। स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए तुलसी या अदरक के चाय का सेवन करें। खाने में ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें, संतरा, पालक, मौसमी फल इत्यादि जैसे विटामिन-सी युक्त फलों और सब्जियों का सेवन करें।
ऐसे में यदि आप सांस संबंधी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो यह घातक बीमारी बन सकती है और आपके जेब के खर्चों पर भारी पड़ सकती है। इन बीमारियों के भीरी खर्चों से बचने के लिए आप स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) भी करा सकते हैं। जहां आपको सिर्फ बीमारी के खर्चों को कवर किया जाता है बल्की एंबुलेंस सेवा के कैशलेस सुविधा भी प्रदान की जाती है। आप केयर हेल्थ के सामान्य स्वास्थ्य बीमा को खरीद सकते हैं और बीमित्त को मिलने वाले लाभ का लुफ्त उठा सकते हैं।
>> जाने: सांस लेने में दिक्कत हो तो क्या करें
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के सांस संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श करें। हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज अलग-अलग हो सकते हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Neglecting Oral Health and Hygiene? Your Brain Could Suffer the Consequences Jagriti Chakraborty in Mental Health
Unlock Your Health: Protein Powder for Women and Key Supplements Jagriti Chakraborty in Diet & Nutrition
Forget Yoghurt: 8 Probiotic Foods That Actually Work Jagriti Chakraborty in Health & Wellness
BIG Update: Nipah Virus Is Back, Here’s How to Stay Safe! Sejal Singhania in Health Insurance Articles
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...