Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 3 Sep, 2024
Updated on 1 Oct, 2025
42594 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite8Likes
“ग्रीन टी” एक ऐसी चाय जीसे पीने के कई अद्भूत फायदे होते हैं और यह अपने फायदे के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। आज के समय में हेल्दी रहने और वजन कम करने के लिए बहुत से लोग ग्रीन टी का सेवन करते हैं। ग्रीन टी में भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीपेनोल्स मौजूद होते हैं जो आपको काफी फायदा पहुंचाते हैं। ग्रीन टी के सेवन से कई घातक रोगों से सुरक्षा मिलती है। आइए जानते हैं, ग्रीन टी के फायदे और नुकसान क्या है, सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे, सोते समय ग्रीन टी पीने के फायदे, इत्यादि।
ग्रीन टी के कई फायदे है जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इनमें से कुछ निम्नलिखित है:-
क्या आप जानते हैं, ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करें? आपके वजन को कम करने के लिए ग्रीन टी काफी कारगर उपाय है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ाते है जो कैलोरी को ज्यादा मात्रा में खत्म करती है और आपका वजन कम होता है। ग्रीन टी में मौजूद ईसीजीसी भी आपके मोटापे को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हृदय के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल बहुत खराब होता है जो कई तरह के हार्ट डिजीज को बढ़ावा देता है। कई अनुसंधान के आधार ग्रीन पीने से आपके शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।
नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन आपको मुंह के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आपके मुंह के संक्रमण को कम करता है और कई हानिकारक बैक्टीरिया से बचाता है। ग्रीन टी दांतो के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है और कीड़े लगने की संभावना कम होती है साथ ही, यह मुंह के दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है।
यदि आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो ग्रीन टी आपके लिए पीना बहुत फायदेमंद हो सकता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट हाई बीपी की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता हैं। दरअसल, ग्रीन टी में पाया जाने वाला कैटेकिन नामक तत्व इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है।
डायबिटीज में ग्रीन टी आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसमें पाया जाने वाल पॉलीफेनोल्स तत्व शरीर में ग्लूकोज लेवल को सामान्य रखने में मदद करता है और मधुमेह के खतरे को ठीक करता है।
कई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि ग्रीन टी के नियमित सेवन से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है, जैसे- ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, लंग कैंसर, लीवर कैंसर, पेट का कैंसर इत्यादि। इसमें पॉलिफेनोल और ईसीजी पाया जाता है जो सेल्स का डीएनए क्षतिग्रस्त होने से बचाव करते हैं।
ग्रीन टी में पाया जाने वाला ईसीजी तत्व उन चीजों को बढ़ने से रोकते हैं जो अर्थराइटिस का कारण बनते हैं। इससे गठिया में होने वाला दर्द और सूजन दोनों पर फर्क पड़ता है।
>> इसे भी पढ़ें - दूध की चाय पीने के फायदे और नुकसान
किसी भी चीज का अत्याधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ग्रीन टी के साथ भी ऐसा ही है, इसके अलावा कुछ गलतियों से भी हमें ग्रीन टी का नुकसान मिल सकता है, जो निम्नलिखित है:-
रात के समय ग्रीन टी का सेवन आपके निंद को खराब कर सकता है। इसमें पाया जाने वाला कैफीन आपके अंदर तनाव को बढ़ाता हैं और आपको आराम महसूस नहीं होने देता है।
ग्रीन टी खाली पेट पीना चाहिए या नहीं? यदि आप अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी के साथ करते हैं तो इसे आज ही बंद कर दें क्यों कि खाली पेट ग्रीन टी पीने के नुकसान हो सकते हैं। इसमें मौजूद टैनिन आपके पेट में एसिड बढ़ाने का काम करता है।
यदि आप रोजाना सिरदर्द की समस्या से परेशान है तो आपको ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए। क्योंकि ग्रीन टी में कैफीन की मात्रा होती है जिससे सिरदर्द की समस्या उत्पन्न हो सकता है।
ज्यादा मात्रा में ग्रीन टी पीने से उल्टी और नॉजिया हो सकती है। ग्रीन टी में टैनिन की मात्रा मौजूद होती है जो आंत में प्रोटीन की मात्रा को कम करती है। इससे मतली और कब्ज जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
ग्रीन टी पीने के फायदे किसी से छिपा नहीं है। यह आपको स्वास्थ्य रखने के लिए एक हेल्दी चाय है जिसे आप कभी भी पी सकते हैं। ग्रीन टी पीने के कई फायदे हैं, जैसे- वजन कम करने के लिए, गठिया रोग में फायदेमंद, हृदय के लिए अच्छा होता है, मुंह के लिए सही होता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है, कैंसर के खतरे को कम करता है, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर में भी फायदेमंद होता है।
किसी भी चीज की आवश्यकता से ज्यादा सेवन नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए एक लिमिट में ही ग्रीन टी का सेवन करें। ज्यादा ग्रीन के सेवन से उल्टी की समस्या हो सकती है, खाली पेट ग्रीन टी पीने से पेट में एसिड बढ़ सकता है और अपच भी हो सकता है। रात को ग्रीन टी पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है, इत्यादि। आप अपने हेल्थ को ग्रीन टी के साथ बेहतर बना सकते हैं साथ ही किसी बीमारी के लिए वित्तीय रूप से तैयार रहने के लिए आप स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) भी करा सकते हैं।
स्वास्थ्य बीमा आपको बीमारी की मुश्किल घड़ी में वित्तिय सहायता प्रदान करती है जहां आप इलाज के खर्चों की टेंशन लिए बिना, बेहतर इलाज और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आप केयर हेल्थ के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Family Health Insurance) को ले सकते हैं, यहां आपको एक ही पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्राप्त हो जाता है, वार्षिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलती है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और भर्ती होने के बाद के खर्चों को कवर किया जाात है, मोडर्न ट्रीटमेंट उपलब्ध है, इत्यादि।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। सही चिकित्सीय सलाह के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्वास्थ्य बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Unlocking the Power of Quinoa Leena Khowal in Health & Wellness
Bloating: Causes and Treatments Sambriddhi Sharma in Lifestyle
International Stuttering Awareness Day 2025: Giving Voice to Courage Jagriti Chakraborty in Awareness Days
Anaesthesia Allergy: How to Stay Safe During Surgery Sambriddhi Sharma in Diseases
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...