Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 25 Apr, 2023
Updated on 1 Oct, 2025
110750 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite5Likes
कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। जहां पर कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। इसके कई प्रकार होते हैंं, और आमतौर पर यह जिस स्थान पर होता है, उसे उसी के नाम से जाना जाता है। उन्हीं मे से एक है ब्लड कैंसर जिसे खून का कैंसर या रक्त कैंसर भी कहा जाता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर के अंदर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है। यदि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो, इसे पहले स्टेज में ही इलाज के द्वारा ठीक किया जा सकता है।
ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता है। यह ब्लड में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित करता है। ल्यूकेमिया में बोन मैरो असामान्य वाइट ब्लड सेल्स को बहुत ज्यादा संख्या में बनाती है, जिन्हें ल्यूकेमिया सेल्स कहा जाता है। ब्लड में कैंसर युक्त कोशिकाओं की संख्या ज्यादा बढ़ने के कारण रेड ब्लड सेल्स, वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पातीहै। यह सामान्य कोशिकाओं की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं और इनका विकास रुकता नहीं है। इसके बाद खून में हेल्दी ब्लड सेल की कमी के कारण शरीर सामान्य तरीके से काम नहीं कर पाता है, और कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। ब्लड कैंसर के कई प्रकार होते हैं, और उनके प्रकार के आधार पर लक्षण भी भिन्न हो सकते हैं।
ब्लड कैंसर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं।
1. ल्यूकेमिया - ऐसा माना जाता है कि, इस तरह के ब्लड कैंसर में वाइट ब्लड सेल का अत्यधिक उत्पादन होता है, जो संक्रमण से लड़ने में असमर्थ होते हैं। ल्यूकेमिया को चार भागों में बांटा गया है, जो निम्नलिखित है:-
2. लिम्फोमा- लिम्फोमा ब्लड कैंसर आपकी लिम्फ सिस्टम को प्रभावित करती है। जो नसों का एक नेटवर्क होता है, जिसमें लिम्फ नोड्स, स्पलीन, और थाइमस ग्लैंड मौजूद होते हैं ।
3. मायलोमा- यह कैंसर आपके बोन मैरो की प्लाज्मा सेल्स को प्रभावित करता है। जिसमें आपकी हड्डी, ब्लड और किडनी को नुकसान पहुँचाती है।
ब्लड कैंसर के कारण असामान्य ब्लड सेल्स की तुलना में सामान्य ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है, जिसके कारण शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं। ब्लड कैंसर की पहचान उसके लक्षणों से की जा सकती है। तो आइए जानते हैं, ब्लड कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण:-
विशेषज्ञों के आधार पर, अभी तक ब्लड कैंसर के कोई ठोस कारणों का पता नहीं चला है। कुछ चीजों के सेवन से ब्लड कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कुछ खास तरह के कैमिकल्स या रेडिएशन के संपर्क में आने से भी ब्लड कैंसर होने का खतरा हो सकता है, जैसे- बेंजीन ब्लड कैंसर की आशंका को बढ़ा देता है।
>> इसे भी देखें: भारत में बढ़ रहे कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज क्या है?
मेटास्टेसिस के आधार पर कैंसर के चरणों को बांटा गया है। ब्लड कैंसर के लक्षणों और दर के अनुसार स्टेज को तय किया जाता है। मुख्य रूप से कैंसर के चार स्टेज होते हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से है:-
ब्लड कैंसर में आप निम्नलिखित चीजों का सेवन कर सकते हैं:-
आज के समय में मेडिकल साइंस इतना आगे बढ़ गया है कि लगभग हर तरह के कैंसर का इलाज संभव है। लेकिन जरुरी है समय पर कैंसर के बारे में पता लगना। यदि सही समय पर कैंसर के बारे में पता चल जाता है तो इसके इलाज की सफलता दर काफी बढ़ जाती है।
शरीर में असामान्य रूप से कोशिकाओं के वृद्धी को कैंसर कहा जाता है। ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया के नाम से भी जानते हैं, जो ब्लड में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित करता हैं। इसके लक्षण नाक से ब्लड आना, भूख न लगना, लगातार बुखार रहना, इत्यादि है। ब्लड कैंसर के किसी सटिक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यदि इसका निदान शुरूआती दौर में हो जाता है तो ब्लड कैंसर का इलाज आसानी से किया जा सकता है। ब्लड कैंसर कितने स्टेज का होता है, इसमें क्या खाना चाहिए, इत्यादि उपरोक्त भागों में बताया गया है।
वैसे तो, किसी भी तरह के कैंसर के इलाज का मतलब खर्चों के बोझ से दबना है। लेकिन यदि आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आप ऐसे गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से करा सकते हैं। ऐसे मुश्किल घड़ी में हेल्थ इंश्योरेंस आपको खर्चों के वीत्तिय संकट से बचाता हैं और आपको टेंशन फ्री इलाज कराने के लिए तैयार रखता हैं। केयर हेल्थ के कैंसर इंश्योरेंस प्लान (Cancer Insurance Plan) को आप खरीद सकते हैं, जहां आपको फुल ट्रीटमेंट कवरेज प्रदान किया जाता है।
डिस्क्लेमर: ब्लड कैंसर से जुड़े कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से आवश्य परामर्श करें। कैंसर इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Health Benefits of Brahmi: A Complete Guide to This Ancient Ayurvedic Herb Pratham Gupta in Health & Wellness
Is Your Phone Stealing Your Sleep? Master Simple Strategies for Screen Time Mudit Handa in Health Insurance Articles
Basti Karma: The Ayurvedic Secret to Balancing Vata Dosha Mudit Handa in Health & Wellness
Parents Alert: Early Symptoms of Calcium Deficiency in Kids Jagriti Chakraborty in Child Care
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...