Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 14 Aug, 2020
Updated on 19 Sep, 2025
831 Views
2 min Read
 
          Written by Vipul Tiwary
favorite0Like
favoriteBe the First to Like
एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार को चिकित्सा खर्चों के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करती है। यह आपको बीमारी या चोट के उपचार से संबंधित विभिन्न खर्चों के बोझ से भी बचाता है। इस पॉलिसी के साथ, आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है।
हेल्थ इन्शुरन्स कई प्रकारों में उपलब्ध है। वो हैं:
प्रत्येक व्यक्ति या परिवार की विशेष स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताएं होती हैं। ये बीमा योजनाएँ विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए कवर प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं। आप अपनी चिकित्सा आवश्यकताओं का विश्लेषण करने के बाद इनमें से कोई भी पॉलिसी चुन सकते हैं। इन योजनाओं द्वारा दिए गए लाभों को प्राप्त करने के अलावा, आप अपने द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं।
एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अस्पताल में भर्ती होने के खर्च, प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च और एम्बुलेंस शुल्क जैसे विभिन्न खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करती है। इसके अलावा, आपको कई लाभ मिलते हैं जैसे कि नो क्लेम बोनस और वार्षिक स्वास्थ्य जांच, इत्यादि। इन लाभों को प्राप्त करने के लिए, आपको नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 डी के तहत, आप इस प्रीमियम राशि पर एक वित्तीय वर्ष में टैक्स कटौती का दावा करने के लिए पात्र हैं।
यदि आपके पास एक पॉलिसी है जो स्वयं, पति / पत्नी और बच्चों को कवर करती है, और सभी 60 वर्ष से कम हैं तो एक वित्तीय वर्ष में टैक्स कटौती क्लेम राशि 25,000 रुपये है। यदि आप अपने माता-पिता को एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में शामिल करते हैं और वे 60 वर्ष से कम हैं, तो आप 50,000 रुपये तक की कटौती का दावा करते हैं। और, यदि वे वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आप 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती का दावा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप 75,000 रुपये तक की कुल कटौती का क्लेम कर सकते हैं।
आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं। यह संभव है अगर आपकी उम्र भी 60 वर्ष से अधिक है।
क्लिक करें: वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य कवर
स्वास्थ्य बीमा में टैक्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित है:-
चिकित्सा आवश्यकताएं और उनके के खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए, स्वास्थ्य कवर होना बेहद जरूरी है। विभिन्न लाभों के साथ, आपको टैक्स लाभ मिलते हैं जो भविष्य की जरूरतों के लिए वित्तीय बचत में आपकी मदद करता है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस से एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें जो आपको कई पॉलिसी बेनेफिट्स के साथ-साथ कैशलेस ट्रीटमेंट भी प्रदान करता है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। कर छूट भारत के आयकर अधिनियम 1961 के नियमों और विनियमों के अधीन हैं।
favoriteBe the First to Like
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Which ITR Should I File? Types of ITR Forms for FY 2024-25 (AY 2025-26) Nidhi Goyal in Tax & Investments
Income Tax Slab For Senior Citizens & Super Senior Citizens Nidhi Goyal in Tax & Investments
Section 10 Of Income Tax Act - Exemptions & How To Claim It? Jyotsana Shekhawat in Tax & Investments
How to Save Income Tax in India for FY-24-25? Nidhi Goyal in Tax & Investments
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...