Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 14 Aug, 2020
Updated on 29 Aug, 2025
4470 Views
4 min Read
Written by Care Health Insurance
favorite3Likes
देश के ज्यादातर हिस्सों में जून के अंत तक मानसून हमेशा आ जाता है। ऐसे में हमें स्वास्थ्य को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है। हालांकि मानसून के शुरूआत में कभी धूप तो कभी बारिश हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी चुनौती पूर्ण होता है। ऐसे समय में बदलते मौसम में बीमारी के कारण कई तरह के रोग हो सकते हैं जैसे- डेंगू, मलेरिया, टाइफाड, हैजा और सबसे ज्यादा कॉमन फिवर।
अगर हम मानसून में होने वाली बीमारियों की बात करें तो ऐसे मौसम में चारों तरफ जल-जमाव की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण डेंगू, मलेरिया के अलावा कई अन्य तरह के संक्रमण फैलने का डर बना रहता है।
मानसून चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत के रूप में आता है लेकिन अक्सर नुकसान के निशान को पीछे छोड़ देता है। जल-जमाव और उच्च आर्द्रता से रोगाणु और मच्छर विकसित होते हैं और गंभीर संचारी रोग उत्पन होते हैं।
ऐसे में बैक्टीरिया और फंगस की वृद्धि से इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, अस्थमा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस, कंजक्टिवाइटिस, लेप्टोस्पायरोसिस, मलेरिया और डेंगू जैसे संक्रमण होते हैं। आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण अस्पताल के खर्च आसमान छू रहे हैं। एक बार अस्पताल में भर्ती होने से आपको लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है।
इसलिए, आईए जानते हैं मौसम में बदलाव स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है? आप अपने परिवार मानसून के समय कैसे स्वस्थ रख सकते हैं। साथ में यह भी जानेंगे कि कैसे इस मौसम में हम मेडिकल पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
हालांकि बरसात के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हमेशा बढ़ती रहती हैं, इसमें सर्दी, फ्लू, वायरल बुखार आदि हो सकते हैं। हम यहां जान सकते हैं कि, बदलते मौसम में क्या खाना चाहिए? इसके लिए एक कप गर्म चाय का घूंट लेना पर्याप्त नहीं है। बदलते मौसम में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आपको अपनी जीवनशैली में भी बदलाव करना होगा।
बारिश के महीनों में अपच, भोजन विषाक्तता और अन्य संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नीचे दी गयी मानसून डाइट से जानिए की इस मौसम में हेल्दी रहने के लिए क्या खाएँ।
तरल पदार्थ- ताजा गर्म काढ़ा, शोरबा और सूप का सेवन करें। खूब सारा पीना पिएं। ये आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय और सही रखता है।
फल- फाइबर, विटामिन ए और सी और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्वों के लिए मौसमी फलों जैसे नाशपाती, जामुन, बेर, चेरी, लीची, आड़ू और अनार का अधिक सेवन करें।
सब्जियां- यह लौकी का मौसम होता है, जैसे बोतल लौकी, करेला, नुकीली लौकी, रिज लौकी, भारतीय स्क्वैश आदि, अपने दैनिक आहार में इन सब्जियों को भरपूर मात्रा में शामिल करें।
मसाले- अपने आहार में हल्दी और अदरक जैसे मसाले शामिल करें क्योंकि इनमें एंटीसेप्टिक और प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इस मौसम में बस घर का बना खाना ही आपके अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है।
मानसून यानी बरसात के दिनों में अप्रत्याशित बीमारी वित्तीय गड़बड़ी का कारण बन सकती है, इसलिए ऐसे में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बहुत फायदेमंद होती है। इस प्रकार, सुरक्षित रहने के लिए, सही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में निवेश कर के आप बीमारियों के बड़े खर्चों से बच सकते हैं। केयर हेल्थ इंश्योरेंस (Care Insurance) द्वारा दिए जाने वाले केयर चिकित्सा बीमा पॉलिसी के लाभों के बारे में नीचे पढ़ें:
इसलिए, यदि आप अभी भी मेडिकल पॉलिसी (Medical Policy) का चयन करने के लिए अच्छे समय की प्रतीक्षा कर रहे, तो मानसून का समय सही है। हालांकि, किसी भी मौसम के दौरान चिकित्सा आपात हो सकती है। हमारी स्वास्थ्य नीतियां आपको इस मानसून से संबंधित हर चिंता से मुक्त रहने के लिए व्यापक कवरेज और सुरक्षा प्रदान करती हैं।
>> जानिए: स्वास्थ्य बीमा क्या है हिंदी में
डिस्क्लेमर: प्लान की विशेषताएं, लाभ, कवरेज और दावों की बीमा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रॉस्पेक्टस और पॉलिसी दस्तावेज़ों को ध्यान से देखें।
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण, कारण और इलाज क्या है Vipul Tiwary in Diseases
8 Hidden Advantages of Methi Water Revealed Jagriti Chakraborty in Diet & Nutrition
Surprising Side Effects Of Drinking Lemon Water Daily Pratham Gupta in Diet & Nutrition
Are Your Kidneys in Danger? Early Signs of Mild Hydronephrosis! Sejal Singhania in Diseases
आईयूआई और आईवीएफ में क्या अंतर है? देखें, आईयूआई कैसे होता है Vipul Tiwary in Diseases
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...