Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 12 May, 2023
Updated on 29 Aug, 2025
17501 Views
4 min Read
          Written by Vipul Tiwary
favorite0Like
favoriteBe the First to Like
दुनिया में मौत का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। ऐसे में शरीर के अंदर विकार पैदा करने वाली कोशिकाएं बनने लगती है और असामान्य रूप से विभाजित हो कर धीरे-धीरे आपके पूरे शरीर में फैल सकती हैं।
आईसीएमआर के अनुसार भारत में कुल सात प्रकार के कैंसर ज्यादा देखने को मिलते हैं। लंग कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, मूंह का कैंसर, पेट का कैंसर, लिवर कैंसर, एसोफेगस कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर। कुछ कैंसर जो महिलाओें में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं, वे हैं- ब्रेस्ट कैंसर, फेफेड़े का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एंडोमेट्रियल कैंसर, स्किन कैंसर, और डिम्बग्रंथि कैंसर। ये प्रत्येक कैंसर शरीर में कुछ न कुछ परिवर्तन लाते हैं, जिसे हमको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं, महिलाओं में होने वाले कैंसर के लक्षण और प्रकार।
यह 5 प्रकार के कैंसर महिलाओं में आम होते हैं:-
कैंसर के लक्षण उसके प्रकार पर भी निर्भर करता हैं, महिलाओं में होने वाले कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार है:-
हालांकि, स्तन में हर गांठ का मतलब कैंसर नहीं होता है। लेकिन फिर भी इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
कुछ कैंसर ऐसे होते हैं, जो सिर्फ महिलाओं को ही होते हैं। शुरुआती दौर में ही उनके लक्षणों कि पहचान कर उन्हें बढ़ने से रोका जा सकता है। पेट में भारीपन, यूरिन में बदलाव, स्तन में परिवर्तन इत्यादि महिलाओं में होने वाले कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण हैं। ऐसे लक्षणों का पता चलते ही डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलाव आप किसी भी कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस भी करा सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) आपको वित्तिय रूप से तैयार रखता है, मतलब आपके बीमारी के खर्चों का बोझ कवर करता है, जहां आप टेंशन-फ्री होकर कंपनी के नेटवर्क हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकते हैं। आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस के कैंसर इंश्योरेंस प्लान (Cancer Insurance Plan) को ले सकते हैं, जिसमें आपको कई स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। ऐसे मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य बीमा आपको भारी खर्चों के प्रभाव से बचाता है।
>> जाने: कैंसर क्या है?
डिस्क्लेमर: यह लेख आपके सामान्य जानकारी के लिए है, कैंसर से जुड़े कोई भी लक्षण या संकेत मिलने पर डॉक्टर से परामर्श करें। इंश्योरेंस प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
favoriteBe the First to Like
Thyroid : मामूली नहीं हैं महिलाओं में थायराइड होना, जानें इसके लक्षण और घरेलू उपचार Vipul Tiwary in Diseases
शुगर कंट्रोल कैसे करे? जानें, डायबिटीज में क्या खाना चाहिए Vipul Tiwary in Health & Wellness
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? देखें इसके उपाय Vipul Tiwary in Diseases
पैरों में दर्द किस कमी से होता है? जानें, इसके घरेलू इलाज Vipul Tiwary in Health Insurance Articles
Are You Struggling with These Silent Myositis Symptoms? Jagriti Chakraborty in Diseases
Fecal Transplant for Weight Loss: Can Gut Bacteria Help You Slim Down? Pratham Gupta in Surgery
How Embedded Insurance is Transforming Digital Finance! Sejal Singhania in Health Insurance Articles
Difference Between Policy Year, Policy Tenure and Policy Lifetime in Insurance Leena Khowal in Health Insurance Articles
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...