सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

हेल्थ इंश्योरेंस पर GST

क्या आप जानते हैं कि सभी इंश्योरेंस प्लान गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के दायरे में आते हैं? GST- सहित प्रीमियम पर छूट मिलती है, जिससे आर्थिक रूप से राहत मिलती है। मेडिकल बीमा पर GST 18% है. बीमा प्रीमियम पर GST के बारे में अधिक जानने के लिए इस कॉम्प्रिहेंसिव गाइड को पढ़ें।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

₹358/माह में ₹5 लाख का हेल्थ कवर पाएं^

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें

इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80d के तहत, पॉलिसीधारक मेडिकल बीमा प्रीमियम पर टैक्स कटौती के पात्र हैं। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर स्वास्थ्य बीमा के लिए GST पर कटौती का क्लेम कर सकते हैं।

GST क्या है?

GST एक सिंगल इनडायरेक्ट टैक्स है, जो विभिन्न वस्तुओं, जैसे घरेलू सामान, भोजन, वस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ-साथ परिवहन, रियल एस्टेट और इंश्योरेंस जैसी सेवाओं के उपयोग पर लागू होता है। मल्टीपल टैक्स के कैस्केडिंग प्रभावों को हटाने के लिए 2017 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) शुरू किया गया था। GST पांच स्लैब के तहत विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है: 0%, 5%, 12%, 18%, और 28%। 

GST के चार प्रकार हैं:

  • केंद्रीय GST (CGST): प्रति ट्रांज़ैक्शन देय GST का एक हिस्सा केंद्र सरकार को जाता है।
  • राज्य GST (SGST): जब किसी राज्य के अंदर कोई ट्रांज़ैक्शन होता है, तो GST का एक हिस्सा राज्य सरकार को जाता है।
  • एकीकृत GST (IGST): जब दो राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) के बीच या किसी राज्य/UT और विदेशी क्षेत्र के बीच लेन-देन होता है, तो अंतर-राज्यीय आपूर्ति पर GST लगता है।
  • यूनियन टेरिटरी GST (UGST): भारत में, किसी केंद्र शासित प्रदेश (UT) द्वारा उस केंद्र शासित प्रदेश के भीतर होने वाले ट्रांज़ैक्शन पर GST लगाया जाता है।

स्वास्थ्य बीमा पर GST क्या है?

स्वास्थ्य बीमा पर GST लगता है क्योंकि इसे सर्विस इंडस्ट्री माना जाता है और GST सर्विस पर लगने वाला टैक्स है। बीमा का HSN कोड और GST दर क्रमशः 997133 और 18% है। 

कई बीमा स्कीम GST से मुक्त हैं. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए डिज़ाइन की गई सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा स्कीम में शून्य GST लगता है। 

  • यूनिवर्सल स्वास्थ्य बीमा स्कीम (एचएसएन शीर्षक 9971 या 9991)
  • ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, मेंटल रिटार्डेशन और मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले व्यक्तियों के लिए नेशनल ट्रस्ट एक्ट, 1999 (1999 का 44) के तहत स्थापित ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही निरामय स्वास्थ्य बीमा स्कीम, (HSN हेडिंग 9991 या 9971) GST के दायरे में नहीं आती है।

बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में से चुनें

Man Illustration
₹358/माह में ₹5 लाख का हेल्थ कवर पाएं^
Preffered Product Image
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

एक सुरक्षा जाल जो आपको मेडिकल इमरजेंसी से बचाता है

  • 25 लाख से शुरू होकर 6 करोड़ तक के प्लान हैं
  • अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन प्रदान करने वाला ऐड-ऑन
अधिक जानें
Product Image
केयर फ्रीडम

सूचीबद्ध पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

  • डायलिसिस कवर 
  • डे केयर ट्रीटमेंट
अधिक जानें
Product Image
केयर सुप्रीम-सीनियर

बिना किसी प्री-पॉलिसी चेक-अप के बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस।

  • कमरे के किराये में बदलाव
  • वेलनेस बेनिफिट के तहत 30% रिन्यूअल डिस्काउंट
अधिक जानें

स्वास्थ्य बीमा पर GST क्यों है, और इसका क्या प्रभाव है? 

बेस्ट स्वास्थ्य बीमा सहित सभी बीमा स्कीम, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के दायरे में आते हैं। हेल्थकेयर सर्विसेज़ में कम या शून्य टैक्सेशन होता है, लेकिन सरकार के अनुसार, बीमा हेल्थकेयर सर्विस की बजाय एक फाइनेंशियल सर्विस है। स्वास्थ्य बीमा पर GST का मतलब है कि बीमित व्यक्ति को मेडिकल बीमा प्रीमियम राशि पर 18% GST का भुगतान करना होगा. 

मेडिकल बीमा प्रीमियम पर GST लागू होने के बाद प्रीमियम राशि बढ गई है, इसका सीधा सा मतलब है खरीदारों के लिए बीमा लागत का बढ जाना। पहले 15% सर्विस टैक्स (14% बेसिक सर्विस टैक्स और 0.5% स्वच्छ भारत सेस और कृषि कल्याण सेस) लगता था, अब उन्हें मौजूदा दर के आधार पर अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। 

हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही पॉलिसी खरीद ली है और लंबी अवधि के लिए ली है, उन पर GST का प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिर भी, जब वे अपने प्लान को रिन्यू करेंगे, तो उनका प्रीमियम वर्तमान टैक्स दरों पर आधारित होगा। 

आपके हेल्थ प्लान के लिए आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम, हॉस्पिटल में भर्ती होने सहित विभिन्न मेडिकल खर्चों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है। ऐसे प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद में, डे-केयर ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक टेस्ट, OPD और मैटरनिटी केयर के लिए किए गए खर्चों को भी कवर करते हैं। हालांकि, पारदर्शिता और एकरूपता के साथ, पॉलिसीधारक टैक्स संबंधी विशेषताओं को कुशलतापूर्वक समझ सकते हैं।

क्या हम बीमा प्रीमियम पर GST इनपुट क्लेम कर सकते हैं

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80d के अनुसार, ₹1 लाख तक के मेडिकल बीमा प्रीमियम पर कटौती का क्लेम किया जा सकता है। कटौती की राशि आपकी आयु और भुगतान किए गए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर निर्भर करती है। टैक्सपेयर अपने परिवार के सदस्यों की ओर से भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए बीमा क्लेम पर भी GST क्लेम कर सकते हैं। सीनियर सिटीज़न ₹50,000 तक की कटौती का क्लेम कर सकते हैं, जबकि 60 से कम आयु के व्यक्ति ₹25,000 तक की कटौती का क्लेम कर सकते हैं।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए GST की कटौती पॉलिसी विवरण के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। नीचे टेबल दी गई है जो आपको इसे बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है:

कवर किए गए व्यक्ति छूट सीमा कुल
स्वयं और परिवार ₹ 25,000 ₹ 25,000
स्वयं और परिवार + माता-पिता ₹ 25,000 + ₹ 25,000 ₹ 50,000
स्वयं और परिवार + सीनियर सिटीज़न माता-पिता ₹ 25,000 + ₹ 50,000 ₹ 75,000
स्वयं (सीनियर सिटीज़न) और परिवार + सीनियर सिटीज़न माता-पिता ₹ 50,000 + ₹ 50,000 ₹1,00,000

भारत में स्वास्थ्य बीमा पर GST के प्रकार

मेडिक्लेम पॉलिसी पर GST, भारत में बीमा के विभिन्न पहलुओं को काफी प्रभावित करता है। स्वास्थ्य बीमा में GST के प्रकार यहां दिए गए हैं:

  • बीमा प्रीमियम के लिए GST: स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18% GST दर लागू होती है, जो व्यक्तिगत, फैमिली फ्लोटर, गंभीर बीमारियों और सीनियर सिटीज़न प्लान सहित सभी पॉलिसी प्रकारों पर लागू होती है।
  • इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC): यह क्रेडिट बीमा सर्विस प्रोवाइडर को बिज़नेस ऑपरेशन में कार्यरत सर्विसेज़ और सामान के लिए GST क्लेम करने में सक्षम बनाता है। ITC फंक्शनल खर्चों को कम करने में मदद करता है, जिससे बीमा प्रदाता बेहतर कीमत के माध्यम से पॉलिसीधारकों को लागत लाभ ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • सर्विसेज़ पर GST: यह 18% GST के अधीन एंडोर्समेंट, रिन्यूअल और पॉलिसी जारी करने पर सर्विस शुल्क पर लागू होता है।
  • स्वास्थ्य बीमा क्लेम: स्वास्थ्य बीमा में सेटलमेंट का क्लेम करते समय, पॉलिसीधारकों को GST का भुगतान नहीं करना होता है। लेकिन, बीमा प्रदाता के आधार पर, हॉस्पिटलाइज़ेशन, डायग्नोस्टिक्स, रूम रेंट आदि जैसी सेवाओं के लिए GST लिया जा सकता है.
  • छूट और सामाजिक प्रावधान: सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा स्कीम को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों के लिए उचित हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए GST शुल्क से छूट दी जाती है। इस स्कीम का एक उदाहरण 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' है।

स्वास्थ्य बीमा पर GST दर

स्वास्थ्य बीमा प्रॉडक्ट पर GST पूरी प्रीमियम राशि पर लागू होता है। मान लें कि आपने ₹ 5 लाख की कवरेज राशि वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का विकल्प चुना है, और प्रीमियम की लागत प्रति वर्ष ₹ 11,000 है।

परिस्थिति टैक्स दर 11,000 पर टैक्स राशि कुल देय प्रीमियम
GST से पहले 15% ₹1,650 ₹12,650
GST के बाद 18% ₹1,980 ₹12,980

स्पष्टीकरण:

  • लागू टैक्स दर 15% थी, जिसके परिणामस्वरूप टैक्स से पहले कुल प्रीमियम ₹12,650 था।
  • मेडिकल पॉलिसी पर 18% पर GST के साथ प्रीमियम राशि ₹ 330 बढ़ गई है।

आप भारत में स्वास्थ्य बीमा पर GST की गणना कैसे करते हैं?

यहां जानें कि आप GST की गणना कैसे कर सकते हैं:

GST दर जानें: भारत में बीमा प्रीमियम की GST दर 18% है। इसका मतलब है कि आपकी प्रीमियम राशि में GST भी जुड़ा हुआ है। 

प्रीमियम राशि निर्धारित करें: स्वास्थ्य बीमा में प्रीमियम वह लागत है, जो पॉलिसीधारक को पॉलिसी कवरेज के लिए बीमा कंपनी का भुगतान करनी होती है। GST की गणना मूल राशि पर की जाती है।

GST राशि की गणना करें: यहां जानें कि आप अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर GST राशि की गणना कैसे कर सकते हैं:

GST राशि = (प्रीमियम राशि * GST दर) / 100

उदाहरण के लिए, अगर आपका स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम ₹20,000 है, तो GST राशि होगी:

GST राशि = (20,000 * 18) / 100 = ₹3600

कुल प्रीमियम की गणना करें: पॉलिसीधारकों द्वारा देय कुल प्रीमियम, GST सहित प्रीमियम राशि है।

कुल प्रीमियम = प्रीमियम राशि + GST राशि

उदाहरण का उपयोग करके:

कुल प्रीमियम = ₹ 20,000 + ₹ 1,800 = ₹ 21,800

कुल प्रीमियम का भुगतान करें: पॉलिसीधारक को मूल प्रीमियम और GST राशि सहित बीमा प्रदाता को कुल प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद बीमा कंपनी सरकार को GST घटक भेजेगी।

स्वास्थ्य बीमा में GST के लाभ

स्वास्थ्य बीमा में GST के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं:

  • सरल टैक्स स्ट्रक्चर: GST ने कई अप्रत्यक्ष टैक्स की जगह ले ली, इस टैक्स भरने को एक आसान और व्यवस्थित तरीका बना दिया है।
  • ट्रांसल्यूसेंसी: GST दर यह सुनिश्चित करती है कि पॉलिसीधारक अपने प्रीमियम पर टैक्स शेयर देख सकते हैं।
  • बेहतर परिचालन की प्रभावशीलता: ITC बीमा कंपनी सेवा प्रदाताओं के खर्चों को कम करता है, जिससे बेहतर कीमत या बेहतर सेवाएं मिल सकती हैं।
  • डिजिटल ट्रांज़ैक्शन सपोर्ट: GST प्रीमियम ट्रांज़ैक्शन के लिए डिजिटल भुगतान माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा देता है।
  • सरकारी स्कीम में अपग्रेड: कुछ विशेष स्वास्थ्य बीमा स्कीम में छूट, गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए उचित हेल्थकेयर एक्सेस को बढ़ाती है।
  • टैक्स सेविंग: पॉलिसीधारकों को सेक्शन के तहत टैक्स कटौती का लाभ मिलता है
Calculate Health Insurance

स्वास्थ्य बीमा एक ऐसी सुरक्षा है जो आपको और आपके प्रियजनों को मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षित करती है।

Calculate Health Insurance

सही स्वास्थ्य बीमा प्लान यह सुनिश्चित करता है कि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान फाइनेंशियल संकट कोई समस्या नहीं है।

Calculate Health Insurance

देश में हेल्थकेयर की बढ़ती लागत के साथ, अच्छा स्वास्थ्य बीमा प्लान चुनना व्यक्ति और परिवार की सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट निर्णय है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?

21700

कैशलेस दावों के लिए हॉस्पिटल का विशाल और बढ़ता हुआ नेटवर्क

58 लाख+

क्लेम सेटल किए गए**

100%

बेहतर प्रबंधन के लिए इन-हाउस सेटलमेंट

7 करोड़+

जीवन सुरक्षित, कंपनी के आरंभ से

24 X 7

क्लेम सहायता

मेडिकल इंश्योरेंस के रिन्यूअल पर GST का प्रभाव

GST लागू होने के बाद, नई पॉलिसी खरीदार और अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने वाले लोगों को अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही पॉलिसी खरीद ली है और लंबी अवधि के लिए ली है, उन पर GST का प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिर भी, जब वे अपने प्लान को रिन्यू करेंगे, तो उनका प्रीमियम वर्तमान टैक्स दरों पर आधारित होगा। 

स्वास्थ्य बीमा पर GST का सकारात्मक प्रभाव

हालांकिस्वास्थ्य बीमा प्रीमियम खरीदने वालों के लिए थोड़ा महंगा हो गया है, फिर भी GST के कुछ लाभ हैं. ।

मार्केट की प्रतिस्पर्धा के कारण, हेल्थ प्लान अब किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। यह एक प्रमुख लाभ है क्योंकि हेल्थकेयर की लागत लगातार बढ़ रही है और अधिक प्रीमियम लोगों के फाइनेंशियल बोझ को और बढ़ा रहे हैं। अब, ऐसा नहीं होगा। किफायती प्रीमियम वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बहुत लाभदायक हो जाती है।

इस लाभ के अलावा, खरीदार हेल्थ पॉलिसी खरीदते करते समय न केवल सरल प्रक्रिया का अनुभव करते हैं, बल्कि उन्हें परेशानी-मुक्त क्लेम सेटलमेंट की भी अनुभूति मिलती है।

क्लेम सेटलमेंट रेशियो के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

स्वास्थ्य बीमा पर GST का नकारात्मक प्रभाव

GST लागू होने के साथ, सभी स्वास्थ्य बीमा खरीदार लागू टैक्स दरों के आधार पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के लिए बाध्य हैं। इसके अलावा, जिन व्यक्तियों ने हेल्थ पॉलिसी खरीदी है, वे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं उठा सकते हैं, और जिन कॉर्पोरेट पॉलिसीधारकों के पास अपने कर्मचारियों के लिए ग्रुप पॉलिसी है, वे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

आपको क्या याद रखना चाहिए 

आज के समय में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य बीमा बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह समझना आवश्यक है कि प्रीमियम का भुगतान करके, अतिरिक्त GST शुल्क के साथ, आपको व्यापक हेल्थ कवर मिल रहा है जो आपके मेडिकल खर्चों को कवर करता है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस से किफायती हेल्थ प्लान प्राप्त करें जो आपकी और आपके परिवार की विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

*FY 19-20 के लिए IBAI ने क्लेम की हैंडबुक

स्वास्थ्य बीमा पर GST के बारे में सामान्य प्रश्न

प्र. GST कैसे काम करेगा?

GST अलग-अलग घरेलू वस्तुओं, भोजन, वस्त्र, घरेलू उपकरणों, सेवाओं, परिवहन आदि पर लगाया जाने वाला एकमात्र अप्रत्यक्ष टैक्स है। इसमें पांच स्लैब हैं 0%, 5%, 12%, 18%, और 28%। वर्तमान में, स्वास्थ्य बीमा पर GST is18% है।

प्र. फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लागू GST दर क्या है?

भारत में फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस के लिए GST दर आमतौर पर 18% होती है। इसका मतलब है कि जब आप प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो उस राशि का 18% GST घटक है।

प्र. यह सामान और सेवाओं को कैसे प्रभावित करेगा?

वस्तुओं और सेवाओं के लिए इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। एक ओर, यह वस्तुओं की अंतर्राज्यीय आवाजाही को समाप्त करता है, आपूर्ति बढ़ाता है और कीमतें कम करता है। दूसरी ओर, इससे उन वस्तुओं और सेवाओं की लागत भी बढ़ जाती है, जिनका भुगतान अंततः खरीदारों को ही करना पड़ता है।

प्र. क्या स्वास्थ्य बीमा पर GST डिडक्टिबल है?

हां, स्वास्थ्य बीमा पर GST अप्रत्यक्ष रूप से सेक्शन 80D के तहत व्यक्तियों के लिए डिडक्टिबल योग्य है।

प्र. क्या मेडिकल बीमा प्रीमियम पर GST 80d के लिए पात्र है?

भुगतान किया गया स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम (GST सहित) इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80d के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र है।

प्र. क्या मेरी सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर GST देय है?

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी सेवाओं के तहत आती है। इसलिए, हां, सभी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी पर 18% GST देय है, जिसे प्रीमियम में शामिल किया जाता है।

प्र. क्या मैं स्वास्थ्य बीमा पर GST क्लेम कर सकता/सकती हूं? क्या GST रिफंड योग्य है?

GST तभी रिफंड किया जाता है जब कोई व्यक्ति कम टैक्स दरों पर सामान बेचता है और उच्च टैक्स दर का भुगतान करता है। लेकिन, स्वास्थ्य बीमा पर GST का भुगतान करने वाले व्यक्ति को रिफंड नहीं किया जा सकता है।

प्र. क्या मुझे अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में भुगतान करने वाले GST घटक के बारे में जानकारी मिलेगी?

हां, आप स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए भुगतान कर रहे GST घटक को देख सकते हैं।

प्र. क्या जम्मू-कश्मीर में GST लागू होगा?

हां, जम्मू और कश्मीर में स्वास्थ्य बीमा GST दर लागू होती है।

प्र. GST के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए एचएसएन कोड क्या है?

एचएसएन कोड 997133 के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18% का GST लगता है।

प्र. हेल्थ पॉलिसी के लिए लागू GST दर क्या है?

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर GST 18% है।

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

अल्टीमेट केयर: UIN - CHIHLIP25044V012425

#प्रॉडक्ट 'केयर' और 'केयर शील्ड (ऐड-ऑन)' के लिए वार्षिक प्रीमियम ₹ 4286/- है (बिना। GST) 05-24 वर्ष की आयु वर्ग से कम आयु वाले 1 वयस्कों के लिए।

^^31 मार्च 2024 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर की संख्या

^3-वर्ष की पॉलिसी पर 10% की छूट लागू होती है

**Dec'24 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या