सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

हेल्थ इंश्योरेंस पर GST

क्या आप जानते हैं कि सभी बीमा प्लान अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से छूट प्राप्त हैं? हाल ही की GST संशोधन घोषणा के अनुसार, सितंबर 22, 2025 से शुरू, सभी व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा प्लान पर कोई GST नहीं लिया जाएगा। अधिक जानने के लिए पढ़ें।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

₹358/माह में ₹5 लाख का हेल्थ कवर पाएं^

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें

GST क्या है?

GST एक सिंगल इनडायरेक्ट टैक्स है, जो विभिन्न वस्तुओं, जैसे घरेलू सामान, भोजन, वस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ-साथ परिवहन, रियल एस्टेट और बीमा जैसी सेवाओं के उपयोग पर लागू होता है। मल्टीपल टैक्स के कैस्केडिंग प्रभावों को हटाने के लिए 2017 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) शुरू किया गया था। GST दो स्लैब, 5% और 18% के तहत विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है।  

GST के चार प्रकार हैं:

  • केंद्रीय GST (CGST): प्रति ट्रांज़ैक्शन देय GST का एक हिस्सा केंद्र सरकार को जाता है।
  • राज्य GST (SGST): जब किसी राज्य के अंदर कोई ट्रांज़ैक्शन होता है, तो GST का एक हिस्सा राज्य सरकार को जाता है।
  • एकीकृत GST (IGST): यह GST दो राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों (UT) या राज्य/UT और विदेशी क्षेत्र के बीच ट्रांज़ैक्शन होने पर अंतर-राज्यीय आपूर्ति पर लगाया जाता है।
  • यूनियन टेरिटरी GST (UGST): भारत में, किसी केंद्र शासित प्रदेश (UT) द्वारा उस केंद्र शासित प्रदेश के भीतर होने वाले ट्रांज़ैक्शन पर GST लगाया जाता है।

स्वास्थ्य बीमा पर GST क्या है?

हेल्थ इंश्योरेंस रीटेल पॉलिसी पर GST से छूट प्राप्त है। स्वास्थ्य बीमा को सर्विस इंडस्ट्री के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, और GST सर्विस पर लगने वाला टैक्स है। स्वास्थ्य बीमा HSN कोड 997133 है, और इस पर GST से छूट प्राप्त है। 

56वीं GST काउंसिल की मीटिंग में, सभी स्वास्थ्य बीमा रिटेल पॉलिसी GST से मुफ्त कर दी गई थी। शुरुआत से, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए डिज़ाइन की गई सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा स्कीम में शून्य GST लगता है। 

  • इंडिविजुअल स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, 
  • फैमिली फ्लोटर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी,
  • सीनियर सिटीज़न के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, और 
  • रीइंश्योरेंस पॉलिसी

बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में से चुनें

Man Illustration
₹358/माह में ₹5 लाख का हेल्थ कवर पाएं^
Preffered Product Image
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

एक सुरक्षा जाल जो आपको मेडिकल इमरजेंसी से बचाता है

  • 25 लाख से शुरू होकर 6 करोड़ तक के प्लान हैं
  • अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन प्रदान करने वाला ऐड-ऑन
अधिक जानें
Product Image
केयर फ्रीडम

सूचीबद्ध पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

  • डायलिसिस कवर 
  • डे केयर ट्रीटमेंट
अधिक जानें
Product Image
केयर सुप्रीम-सीनियर

बिना किसी प्री-पॉलिसी चेक-अप के बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस।

  • कमरे के किराये में बदलाव
  • वेलनेस बेनिफिट के तहत 30% रिन्यूअल डिस्काउंट
अधिक जानें

स्वास्थ्य बीमा पर GST क्यों है, और इसका क्या प्रभाव है? 

बेस्ट स्वास्थ्य बीमा सहित सभी रिटेल बीमा पॉलिसी, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत आती हैं। हेल्थकेयर सर्विसेज़ में कम या शून्य टैक्सेशन होता है, लेकिन सरकार के अनुसार, बीमा हेल्थकेयर सर्विस की बजाय एक फाइनेंशियल सर्विस है। GST काउंसिल की हाल ही की घोषणा के अनुसार, स्वास्थ्य बीमा को GST से छूट दी जाती है, जिसका मतलब है कि बीमित व्यक्ति को मेडिकल बीमा प्रीमियम राशि पर कोई GST नहीं देना होता है. 

22 सितंबर, 2025 से मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट लागू करने के बाद, कर हटाकर खरीदारों के लिए बीमा लागत को आसान कर दिया गया है। अब आप GST राशि बचा सकते हैं, जिसका भुगतान आपको पहले अपने बीमा प्रीमियम पर करना होता था।  

विशेष रूप से, जिन लोगों ने पहले और लंबी अवधि तक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदी है, उन्हें GST सुधार से बहुत लाभ होगा। जब वे अपनी पॉलिसी को रिन्यू करते हैं, तो उनके प्रीमियम को GST टैक्स से छूट दी जाएगी। 

आपके हेल्थ प्लान के लिए आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम, हॉस्पिटल में भर्ती होने सहित विभिन्न मेडिकल खर्चों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है। ऐसे प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद में, डे-केयर ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक टेस्ट, OPD और मैटरनिटी केयर के लिए किए गए खर्चों को भी कवर करते हैं। 

बीमा प्रीमियम पर इनकम टैक्स कटौती कैसे लागू की जा सकती है?

कवर किए गए व्यक्ति छूट सीमा कुल
स्वयं और परिवार ₹ 25,000 ₹ 25,000
स्वयं और परिवार + माता-पिता ₹ 25,000 + ₹ 25,000 ₹ 50,000
स्वयं और परिवार + सीनियर सिटीज़न माता-पिता ₹ 25,000 + ₹ 50,000 ₹ 75,000
स्वयं (सीनियर सिटीज़न) और परिवार + सीनियर सिटीज़न माता-पिता ₹ 50,000 + ₹ 50,000 ₹1,00,000

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के अनुसार, अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था का विकल्प चुनते हैं, तो रु. 1 लाख तक के मेडिकल बीमा प्रीमियम पर कटौती का क्लेम किया जा सकता है। कटौती की राशि आपकी आयु और भुगतान किए गए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर निर्भर करती है। टैक्सपेयर बीमा प्रीमियम पर GST के लिए कटौती का क्लेम भी कर सकते हैं। सीनियर सिटीज़न ₹50,000 तक की कटौती का क्लेम कर सकते हैं, जबकि 60 से कम आयु के व्यक्ति ₹25,000 तक की कटौती का क्लेम कर सकते हैं।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए GST की कटौती पॉलिसी के विवरण के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। नीचे दी गई टेबल स्पष्ट समझ प्रदान करती है:

भारत में स्वास्थ्य बीमा पर GST के प्रकार

मेडिक्लेम पॉलिसी पर GST, भारत में बीमा के विभिन्न पहलुओं को काफी प्रभावित करता है। स्वास्थ्य बीमा में GST के प्रकार यहां दिए गए हैं:

  • बीमा प्रीमियम के लिए GST: स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को GST से छूट दी गई है, जो इंडिविजुअल, फैमिली फ्लोटर, क्रिटिकल और सीनियर सिटीज़न प्लान सहित सभी रिटेल पॉलिसी पर लागू होता है।
  • सर्विसेज़ पर GST: यह एंडोर्समेंट, रिन्यूअल और पॉलिसी री-इश्यू करने पर सर्विस शुल्क पर भी लागू होता है, इस पर GST छूट भी दी जाती है।
  • स्वास्थ्य बीमा क्लेम: स्वास्थ्य बीमा में सेटलमेंट का क्लेम करते समय, पॉलिसीधारकों को GST का भुगतान नहीं करना होता है। लेकिन, बीमा प्रदाता के आधार पर, हॉस्पिटलाइज़ेशन, डायग्नोस्टिक्स, रूम रेंट आदि जैसी सेवाओं के लिए GST लिया जा सकता है.
  • छूट और सामाजिक प्रावधान: सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा स्कीम को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों के लिए उचित हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए GST शुल्क से छूट दी जाती है। इस स्कीम का एक उदाहरण 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' है।

स्वास्थ्य बीमा पर GST छूट का प्रभाव

स्वास्थ्य बीमा प्रॉडक्ट पर GST पूरी प्रीमियम राशि पर लागू होता है।

रु. 10,000 के वार्षिक प्रीमियम के साथ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर विचार करें।

विवरण राशि (₹)
वार्षिक प्रीमियम 10,000
gst (18%) 1,800
GST सहित कुल प्रीमियम 11,800
बचत (GST छूट के कारण) 1,800

ऊपर दिए गए चार्ट से, हम समझते हैं कि:

GST छूट से पहले, 18% GST लागू किया जाएगा, जो प्रीमियम में ₹1,800 (₹10,000 का 18%) जोड़ता है, जिससे कुल लागत ₹11,800 हो जाती है। 

अब, छूट लागू होने के साथ, पॉलिसीधारक केवल ₹10,000 के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करता है, जिससे ₹1,800 की बचत होती है। 

*संख्या केवल उदाहरण के लिए हैं। वास्तविक राशि अलग-अलग हो सकती है।

 स्वास्थ्य बीमा पर GST छूट के लाभ

स्वास्थ्य बीमा पर GST की छूट हेल्थ कवरेज को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण है। इस कदम से पॉलिसीधारकों को निम्नलिखित तरीकों से लाभ होगा:

  • प्रीमियम लागत में कमी: टैक्स के बोझ को कम करने से प्रीमियम अधिक किफायती हो सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य बीमा का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • स्वास्थ्य बीमा की पहुंच में वृद्धि: स्वास्थ्य बीमा को अधिक आकर्षक बनाकर, यह सुधार भारत में बीमित व्यक्तियों की संख्या को बढ़ाने के लिए किया गया है।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और फाइनेंशियल सुरक्षा में सुधार: यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य के बेहतर परिणामों में योगदान देगी और अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों के लिए व्यक्तियों को अधिक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करेगी।

कुल मिलाकर, स्वास्थ्य बीमा पर GST से छूट देने के निर्णय से आम लोगों की स्वास्थ्य बीमा के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी, क्योंकि इससे उनकी लागत कम होगी और बचत बढ़ेगी।

Calculate Health Insurance

स्वास्थ्य बीमा एक ऐसी सुरक्षा है जो आपको और आपके प्रियजनों को मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षित करती है।

Calculate Health Insurance

सही स्वास्थ्य बीमा प्लान यह सुनिश्चित करता है कि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान फाइनेंशियल संकट कोई समस्या नहीं है।

Calculate Health Insurance

देश में हेल्थकेयर की बढ़ती लागत के साथ, अच्छा स्वास्थ्य बीमा प्लान चुनना व्यक्ति और परिवार की सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट निर्णय है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?

21700

कैशलेस दावों के लिए हॉस्पिटल का विशाल और बढ़ता हुआ नेटवर्क

58 लाख+

क्लेम सेटल किए गए**

100%

बेहतर प्रबंधन के लिए इन-हाउस सेटलमेंट

7 करोड़+

जीवन सुरक्षित, कंपनी के आरंभ से

24 X 7

क्लेम सहायता

मेडिकल बीमा पर GST हटाने का प्रभाव

GST लागू करने के बाद, नई पॉलिसी खरीदारों और अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने वाले लोगों को केवल बेस प्रीमियम का भुगतान करना होगा। लेकिन, जिन लोगों ने पहले ही पॉलिसी खरीद ली है और लंबी अवधि के लिए ली है, उन पर GST का प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिर भी, जब वे अपने प्लान को रिन्यू करते हैं, तो उनका प्रीमियम GST से मुक्त होगा। 

स्वास्थ्य बीमा पर GST छूट का सकारात्मक प्रभाव

स्वास्थ्य बीमा खरीदारों के लिए कम प्रीमियम कीमतों के रूप में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर जीएसटी छूट के कुछ महत्वपूर्ण लाभ हैं। इस संबंध आप इन सकारात्मक प्रभावों की अपेक्षा कर सकते हैं: 

  • GST छूट से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों के प्रीमियम को लगभग 18% तक कम किया जाएगा, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा, जिससे लागत में काफी बचत होगी। 
  • इस कटौती का उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए अधिक कवरेज प्राप्त करना है। 
  • इसके अलावा, आप अपनी पॉलिसी में वैकल्पिक लाभ जोड़ने के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर अपनी GST की बचत का भी उपयोग कर सकते हैं।

क्लेम सेटलमेंट रेशियो के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

आपको क्या याद रखना चाहिए 

आज के समय में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य बीमा बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह समझना आवश्यक है कि प्रीमियम का भुगतान करके, अतिरिक्त GST शुल्क के साथ, आपको व्यापक हेल्थ कवर मिल रहा है जो आपके मेडिकल खर्चों को कवर करता है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस से किफायती हेल्थ प्लान प्राप्त करें जो आपकी और आपके परिवार की विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

*FY 19-20 के लिए IBAI ने क्लेम की हैंडबुक

स्वास्थ्य बीमा पर GST के बारे में सामान्य प्रश्न

प्र. GST कैसे काम करेगा?

GST अलग-अलग घरेलू वस्तुओं, भोजन, वस्त्र, घरेलू उपकरणों, सेवाओं, परिवहन आदि पर लगाया जाने वाला एकमात्र अप्रत्यक्ष टैक्स है। इसमें दो स्लैब हैं: 5% और 18%। वर्तमान में, GST को स्वास्थ्य बीमा पर छूट दी जाती है।

प्र. फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लागू GST दर क्या है?

भारत में फैमिली स्वास्थ्य बीमा पर कोई GST नहीं है. . इसका मतलब है कि जब आप प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो GST घटक इस पर लागू नहीं होगा।

प्र. यह सामान और सेवाओं को कैसे प्रभावित करेगा?

वस्तुओं और सेवाओं के लिए इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। एक ओर, यह वस्तुओं की अंतर्राज्यीय आवाजाही को समाप्त करता है, आपूर्ति बढ़ाता है और कीमतें कम करता है। दूसरी ओर, इससे उन वस्तुओं और सेवाओं की लागत भी बढ़ जाती है, जिनका भुगतान अंततः खरीदारों को ही करना पड़ता है।

प्र. क्या स्वास्थ्य बीमा पर GST डिडक्टिबल है?

हां, पुरानी टैक्स व्यवस्था के सेक्शन 80D के तहत, व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर GSTअप्रत्यक्ष रूप से टैक्स-डिडक्टिबल योग्य है।

प्र. क्या मेडिकल बीमा प्रीमियम पर GST 80d के लिए पात्र है?

अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था का विकल्प चुनते हैं, तो भुगतान किया गया स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम (GST सहित) इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र है।

प्र. क्या मेरी सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर GST देय है?

22 सितंबर 2025 से प्रभावी सभी मेडिकल बीमा पॉलिसी पर कोई GST देय नहीं है।

प्र. क्या मैं स्वास्थ्य बीमा पर GST क्लेम कर सकता/सकती हूं? क्या GST रिफंड योग्य है?

नहीं, मौजूदा पॉलिसीधारकों द्वारा अपने प्रीमियम में पहले से ही भुगतान किया गया GST रिफंड नहीं किया जा सकता है।

प्र. क्या मुझे अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में भुगतान करने वाले GST घटक के बारे में जानकारी मिलेगी?

हां, आप स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए भुगतान कर रहे GST घटक को देख सकते हैं।

प्र. क्या जम्मू-कश्मीर में GST लागू होगा?

हां, जम्मू और कश्मीर में स्वास्थ्य बीमा GST दर लागू होती है।

प्र. GST के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए एचएसएन कोड क्या है?

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम HSN कोड 997133 के तहत GST-छूट है।

प्र. हेल्थ पॉलिसी के लिए लागू GST दर क्या है?

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर GST छूट दी जाती है।

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

अल्टीमेट केयर: UIN - CHIHLIP25044V012425

#प्रॉडक्ट 'केयर' और 'केयर शील्ड (ऐड-ऑन)' के लिए वार्षिक प्रीमियम ₹ 4286/- है (बिना। GST) 05-24 वर्ष की आयु वर्ग से कम आयु वाले 1 वयस्कों के लिए।

^^31 मार्च 2024 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर की संख्या

^3-वर्ष की पॉलिसी पर 10% की छूट लागू होती है

**Dec'24 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या