सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

पहले से मौजूद बीमारी के लिए स्वास्थ्य बीमा

पहले से मौजूद बीमारी है? पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा आपको मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षित कर सकता है। जानें कि PED कवरेज, प्रतीक्षा अवधि और लाभ आपको भारी मेडिकल खर्चों से बचने में कैसे मदद करते हैं।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

₹19/दिन में ₹3 लाख का हेल्थ कवर पाएं^

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें
Ritika Malik
लेखक:
रितिका मलिक
Ritika Malik
रितिका मलिक

केयर हेल्थ इंश्योरेंस में बीमा एक्सपर्ट

मेडिकल और बीमा क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में लिखित और अनुसंधान में मजबूत पृष्ठभूमि वाला एक उच्च कुशल बीमा विशेषज्ञ। स्पष्ट, आकर्षक जानकारी बनाने में विशेषज्ञ, जो उद्योग मानकों का पालन करते हुए जटिल शब्दावली को आसान बनाता है। सूचनात्मक लेखों, ब्लॉग पोस्ट और मार्केटिंग सामग्री बनाने में विशेषज्ञ, जो लक्षित पाठकों से प्रभावी रूप से जुड़ती हैं।

check_circleरिव्यू:
मुन्मी शर्मा
Munmi Sharma
मुन्मी शर्मा

केयर हेल्थ इंश्योरेंस में वरिष्ठ स्वास्थ्य बीमा एक्सपर्ट

मुनामी एक बीमा एक्सपर्ट हैं, जिनमें कहानी कहने का जुनून और बारीकियों पर गहरी नजर है। डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में 10+ साल के अनुभव के साथ, बीमा क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता लिखित जानकारी को निखारने के अनुभव और दक्षता से मिलकर और मजबूत होती है। जब वो कंटेंट बनाने या एडिट करने में मशगूल नहीं होती, तो उन्हें कैनवास पर रंग भरना, नए जगहों और लोगों को जानना, बिंज-वॉचिंग, खाना बनाना और बैडमिंटन खेलना पसंद है।

स्वास्थ्य बीमा में पहले से मौजूद बीमारी क्या है?

पहले से मौजूद बीमारी एक ऐसी स्थिति है जिससे नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए अप्लाई करने से पहले पॉलिसीधारक पीड़ित होता है। पहले से मौजूद बीमारियों की लिस्ट में हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायरॉइड, डायबिटीज आदि शामिल हैं. बीमा सर्विस प्रोवाइडर आमतौर पर इन स्थितियों से जुड़े उपचारों के लिए कवरेज विकल्प, प्रीमियम और प्रतीक्षा अवधि निर्धारित करते समय पहले से मौजूद बीमारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा का आकलन करते हैं।

अपने लिए सही स्वास्थ्य बीमा प्लान खोजें

भारत की बेस्ट स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक के रूप में, केयर हेल्थ इंश्योरेंस किफायती प्रीमियम के साथ बेहतर हेल्थकेयर कवरेज सुनिश्चित करता है। भारत में हमारे कुछ बेस्ट स्वास्थ्य बीमा प्लान यहां दिए गए हैं :

  • अल्टीमेट केयर
  • केयर सुप्रीम
  • केयर फ्रीडम
  • विशेष प्रीमियम पेबैक सुविधा के साथ हर 5 क्लेम-फ्री वर्षों में रिवॉर्ड पाएं।
  • निरंतर पॉलिसी रिन्यूअल के साथ कवरेज में 100% की वृद्धि का लाभ उठाएं।
  • लगातार सात क्लेम-फ्री वर्षों के बाद कवरेज दोगुना हो जाता है।
  • शेष बीमा राशि की लिमिट तक एक बड़े क्लेम के लिए टेन्योर मल्टीप्लायर।
  • 5 वर्षों में 500% तक के कवरेज को बढ़ाने के लिए क्युमुलेटिव बोनस सुपर।
  • एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मेथड्स और AYUSH ट्रीटमेंट कवर किए जाते हैं।
  • पॉलिसी वर्ष के दौरान अनलिमिटेड ऑटोमैटिक रीचार्ज।
  • रूम रेंट या ICU शुल्क पर कोई सब-लिमिट नहीं है।
  • डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी लाइफस्टाइल रोगों के लिए डिज़ाइन किया गया कवरेज।
  • कंज्यूमेबल/कम्पैनियन लाभों के साथ नॉन-मेडिकल लाभों के लिए कवरेज।
  • PED की प्रतीक्षा अवधि कम हो गई है।
  • बीमा राशि का रिचार्ज।

PED प्रतीक्षा अवधि क्या है?

जैसा कि नाम से पता चलता है, स्वास्थ्य बीमा प्लान में पहले से मौजूद बीमारी की प्रतीक्षा अवधि वह समय है जब आपको मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के लिए अपनी पॉलिसी के लाभों का उपयोग शुरू करने से पहले प्रतीक्षा करनी होगी। यह पॉलिसी की शुरुआत की तिथि से होता है, और पॉलिसीधारक इस अवधि के दौरान क्लेम फाइल नहीं कर सकते हैं।

पहले से मौजूद बीमारियों के लिए मेडिकल बीमा के लिए PED प्रतीक्षा अवधि अलग-अलग बीमा प्रदाता के अनुसार अलग-अलग होती है, जिससे पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बीमा खरीदते समय मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा के लिए कवरेज की विशेषताएं

पहले से मौजूद बीमारी के लिए उपयुक्त बीमा चुनने में प्रतीक्षा अवधि और इलाज की लिमिट जैसे कवरेज विशिष्टताओं को समझना शामिल है।

  • कवरेज
  • क्या शामिल नहीं है
  • सामान्य क्रॉनिक बीमारियां: डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा, थायरॉइड समस्याएं और आर्थराइटिस जैसी स्थितियों को कवर करता है।
  • गंभीर बीमारियां: हृदय रोग, किडनी की बीमारी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां आमतौर पर कवरेज के लिए पात्र होती हैं, लेकिन अक्सर सख्त अंडरराइटिंग आवश्यकताओं के साथ आती हैं।
  • हॉस्पिटलाइज़ेशन की लागत: प्रतीक्षा अवधि समाप्त होने पर, पॉलिसी सर्जरी, डायग्नोस्टिक टेस्ट, कंसल्टेशन के साथ-साथ हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्चों को कवर करना शुरू करती है।
  • दिन 1 कवरेज (विशिष्ट प्लान): कुछ वैकल्पिक ऐड-ऑन चुनिंदा PED, जैसे डायबिटीज या अस्थमा के लिए शुरुआती कवरेज प्रदान करते हैं। पॉलिसी के पहले 30 दिनों के भीतर या 1 दिन से जल्द कवरेज शुरू हो सकता है।
  • प्रतीक्षा अवधि: डिस्क्लोज़ की गई पहले से मौजूद बीमारी से संबंधित क्लेम प्रतीक्षा अवधि के दौरान कवर नहीं किए जाते हैं, जो आमतौर पर 1 से 3 वर्ष तक होती है।
  • स्थायी एक्सक्लूज़न: एडवांस्ड-स्टेज कैंसर या HIV/AIDS जैसी विशिष्ट उच्च-जोखिम वाली बीमारियां अगर अंडरराइटिंग मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं तो इन्हें कवरेज से बाहर रखा जा सकता है।
  • प्रकटीकरण न करना: बीमा खरीदते समय किसी मेडिकल स्थिति को छिपाने से क्लेम अस्वीकार हो सकता है और प्रतीक्षा अवधि के बावजूद पॉलिसी कैंसलेशन भी हो सकता है।
  • सामान्य एक्सक्लूज़न: PED कवर के साथ भी, स्टैंडर्ड एक्सक्लूज़न अभी भी लागू होते हैं, जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी, बांझपन का इलाज, खुद को पहुंचाई गई चोट या नशे की लत से संबंधित बीमारियां और विशेष जन्मजात दोष।

ध्यान दें: प्लान की विशेषताएं, कवरेज और क्लेम अंडरराइटिंग पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रॉस्पेक्टस और पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से देखें।

स्वास्थ्य बीमा प्लान में प्रतीक्षा अवधि के प्रकार

स्वास्थ्य बीमा प्लान में तीन मुख्य प्रकार की प्रतीक्षा अवधि होती है, जिनमें शामिल हैं:

प्रतीक्षा अवधि (दिनों/महीनों में) विवरण
30 दिन पॉलिसी खरीदने की तिथि से पहले 30 दिनों के दौरान किसी भी बीमारी के इलाज पर लागू होता है (शुरुआती प्रतीक्षा अवधि)। दुर्घटनाओं से उत्पन्न होने वाले मेडिकल खर्चों को तुरंत कवर किया जाता है।
2 वर्ष पॉलिसी के पहले दो वर्षों के दौरान नामित सर्जरी/प्रोसीज़र को कवरेज से बाहर रखा जाता है, जैसे मोतियाबिंद का इलाज, आर्थराइटिस से संबंधित प्रोसीज़र और किडनी स्टोन सर्जरी।
3 वर्ष पहले से मौजूद किसी भी बीमारी को पहले 3 लगातार पॉलिसी वर्षों के लिए कवरेज से बाहर रखा जाता है, बशर्ते यह पॉलिसी जारी करने से पहले 36 महीनों के भीतर मौजूद हो।

क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए PED कवरेज प्रोसेस

PED प्रतीक्षा अवधि, बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित एक प्रतिबंध अवधि है, जिसके दौरान पहले से मौजूद बीमारियों के लिए क्लेम नहीं किया जा सकता है। इस अवधि के समाप्त होने के बाद, पॉलिसी की शर्तों के अनुसार किसी घोषित स्थिति के लिए कवरेज शुरू होता है।

  • डिस्क्लोज़र:पॉलिसी खरीदते समय हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा या डायबिटीज जैसी सभी मौजूदा मेडिकल स्थितियों का खुलासा बीमा कंपनी को किया जाना चाहिए।
  • प्रतीक्षा अवधि: बीमा कंपनी एक विशिष्ट प्रतीक्षा अवधि (आमतौर पर 24, 36 महीने) निर्धारित करती है, जिसके दौरान घोषित की गई पहले से मौजूद बीमारियों के खर्च कवर नहीं किए जाते हैं।
  • प्रतीक्षा अवधि के दौरान क्लेम रिजेक्शन: प्रतीक्षा अवधि के दौरान पहले से मौजूद बीमारी से संबंधित कोई भी हॉस्पिटलाइज़ेशन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • प्रतीक्षा अवधि के बाद कवरेज: प्रतीक्षा अवधि समाप्त हो जाने और पॉलिसी रिन्यू हो जाने के बाद, घोषित पहले से मौजूद बीमारियों के लिए क्लेम देय हो जाते हैं।

ध्यान दें: हमेशा पॉलिसी नियमावली को ध्यान से देखें और रिकॉर्ड्स को अपडेट रखें ताकि जब सबसे अधिक आवश्यकता होने पर क्लेम को आसानी से प्रोसेस किया जा सके।

क्या PED प्रतीक्षा अवधि कम की जा सकती है?

हां, सही प्लान या ऐड-ऑन विकल्प चुनकर PED प्रतीक्षा अवधि को कम किया जा सकता है, अब मौजूदा मेडिकल स्थितियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे कवरेज जल्दी शुरू हो सकता है।

  • विशेष प्लान: कुछ केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, जैसे कि केयर फ्रीडम, अल्टीमेट केयर, अल्टीमेट केयर सीनियर, केयर सुप्रीम और अन्य, विशेष रूप से हाइपरटेंशन या डायबिटीज जैसी पहले से मौजूद बीमारियों वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये प्लान वैकल्पिक लाभ प्रदान करते हैं जो स्टैंडर्ड पॉलिसी की तुलना में प्रतीक्षा अवधि को कम करते हैं, जिससे कवरेज तक तेज़ एक्सेस प्राप्त होता है।
  • PED के लिए प्रतीक्षा अवधि में कमी ऐड-ऑन: PED मॉडिफिकेशन ऐड-ऑन के साथ, PED बीमा में प्रतीक्षा अवधि को काफी कम किया जा सकता है (उदाहरण के लिए, 3 वर्ष से 1-2 वर्ष तक), जिससे पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बीमा खरीदते समय पॉलिसीधारकों को अधिक सुविधा मिलती है।
  • इंस्टेंट या अर्ली कवर राइडर (इंस्टेंट कवर/इंस्टेंट कवर प्लस): ये राइडर कुछ PED के लिए शुरुआती कवरेज प्रदान करते हैं, जो 30 दिन से शुरू हो सकती है या पॉलिसी शुरू होने वाले दिन मध्यरात्रि से शुरू हो सकती है, जिससे आपको मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जल्दी सुरक्षा प्राप्त होती है।

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते समय PED का खुलासा क्यों करना आवश्यक है?

लोग अक्सर पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बीमा खरीदते समय यह गलती करते हैं कि पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में जानकारी नहीं देते और कोई भी बीमा कंपनी इसे प्रोत्साहित नहीं करती है। केयर फ्रीडम जैसे विशिष्ट प्लान 2-वर्ष की अवधि वाले प्लान प्रदान करते हैं और इसे इंडिविजुअल या फैमिली फ्लोटर आधार पर खरीदा जा सकता है. यहां जानें कि ऐसी बीमारियों के बारे में बताना क्यों ज़रूरी है:

  • क्लेम की वैधता: अगर बीमा कंपनी को पता चलता है कि बीमारी पहले से मौजूद है और इसका खुलासा नहीं किया गया है, तो नॉन-डिस्क्लोज़र के कारण क्लेम अस्वीकार हो सकता है।
  • पॉलिसी अप्रूवल: बीमा कंपनी हेल्थ कंडीशन के आधार पर जोखिम का सही मूल्यांकन करते हैं।
  • प्रतीक्षा अवधि की स्पष्टता: अधिकांश पॉलिसी में PED के लिए प्रतीक्षा अवधि होती है; डिस्क्लोज़र से सही PED ट्रैकिंग सुनिश्चित होती है।
  • कानूनी अनुपालन: झूठी या अधूरी जानकारी देने से पॉलिसी कैंसल हो सकती है।
  • प्रीमियम की सटीकता: सटीक डिस्क्लोज़र बीमा कंपनी को सही प्रीमियम निर्धारित करने में मदद करता है।
  • मन की शांति: यह जानना कि आपका स्वास्थ्य बीमा आपकी पहले से मौजूद बीमारी को कवर करता है, सुनिश्चित करता है कि आपको अपनी बीमारी के लिए निरंतर कवरेज मिलती रहेगी।

पहले से मौजूद बीमारी आपके स्वास्थ्य बीमा को कैसे प्रभावित करती है?

पहले से मौजूद बीमारी (PED) आपकी पॉलिसी की शर्तों, खर्चों और कवरेज पर काफी प्रभाव डाल सकती है। PED इंश्योरेंस तथा हेल्थ इंश्योरेंस में PED का मतलब समझने से पहले से मौजूद बीमारी के लिए सही बीमा चुनना आसान हो जाता है और क्लेम में कोई परेशानी नहीं होती।

  • PED प्रतीक्षा अवधि: अधिकांश बीमा प्लान पहले से मौजूद बीमारी या पहले से मौजूद बीमारी से जुड़े इलाज के लिए कवरेज प्रदान करने से पहले 2-3 वर्षों की PED प्रतीक्षा अवधि लागू करते हैं।
  • अधिक प्रीमियम: क्योंकि पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा में अधिक मेडिकल जोखिम होता है, इसलिए बीमारी की गंभीरता के आधार पर प्रीमियम बढ़ सकता है।
  • कवरेज प्रतिबंध: पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करने वाले कुछ स्वास्थ्य बीमा प्लान में विशिष्ट उपचारों की लिमिट या एक्सक्लूज़न शामिल हो सकते हैं। मेडिकल अंडरराइटिंग: बीमा कंपनी को अक्सर पॉलिसी अप्रूवल से पहले मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है, विशेष रूप से पहले से मौजूद बीमारियों वाले सीनियर सिटीज़न के लिए
  • पॉलिसी रिजेक्शन का जोखिम: कुछ विशेष मामलों में, अगर जोखिम बहुत अधिक लगता है, तो बीमा कंपनी आवेदन को अस्वीकार कर सकती है।
  • अनिवार्य प्रकटीकरण: स्वास्थ्य बीमा में PED डिस्क्लोज़ करने में विफलता के कारण क्लेम अस्वीकरण या पॉलिसी कैंसलेशन हो सकता है, जिससे बीमा कंपनी के साथ पारदर्शिता आवश्यक हो जाती है

पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा में क्लेम अस्वीकार करने के सामान्य कारण

पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस में होने वाले अधिकांश क्लेम रिजेक्ट होने से बचा जा सकता है और ये रिजेक्शन आमतौर पर PED प्रतीक्षा अवधि या पॉलिसी की शर्तों को पूरा न कर पाने की वजह से होते हैं। इन कारकों को पहले से जानने से क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाने में मदद मिलती है।

  • जानकारी का प्रकटीकरण न करना: पॉलिसी खरीदते समय एप्लीकेंट द्वारा अपनी मौजूदा मेडिकल स्थिति, जारी दवा या लक्षणों का खुलासा न करना अस्वीकरण का एक प्रमुख कारण है।
  • प्रतीक्षा अवधि के दौरान क्लेम: केवल प्रकटीकरण से ही तुरंत कवरेज सुनिश्चित नहीं होता है। क्योंकि कुछ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में PED के लिए प्रतीक्षा अवधि होती है; इस अवधि के दौरान ट्रीटमेंट के लिए कोई भी क्लेम देय नहीं होता है।
  • पॉलिसी एक्सक्लूज़न: कुछ पॉलिसी स्थायी रूप से विशिष्ट शर्तों के लिए कवरेज को शामिल नहीं करती हैं।
  • गलत या अधूरा डॉक्यूमेंटेशन: क्लेम फॉर्म में गलतियां, मेडिकल डॉक्यूमेंट खोने या असंगत विवरण के कारण क्लेम में देर हो सकती है या यह अस्वीकार हो सकता है।
  • धोखाधड़ी या गलत जानकारी देना: गलत जानकारी देने या या बिल को बढ़ाकर देने के कारण क्लेम तुरंत अस्वीकार हो सकता है और पॉलिसी कैंसल हो सकती है।
  • मेडिकल आवश्यकता न होना: अगर ट्रीटमेंट या हॉस्पिटलाइज़ेशन को चिकित्सकीय रूप से अनावश्यक पाया जाता है या इसे इनपेशेंट केयर के बिना भी मैनेज किया जा सकता है, तो क्लेम अस्वीकार किया जा सकता है।

पहले से मौजूद बीमारियों वाले माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदने के सुझाव

पहले से मौजूद बीमारियों वाले माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदने पर सावधानीपूर्वक विचार करना चाहिए, क्योंकि आयु और मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पॉलिसी के लाभ और कीमत को प्रभावित करती है। अगर आपके माता-पिता को पहले से मौजूद बीमारी है, तो पहले से मौजूद बीमारी के लिए उपयुक्त बीमा चुनने के लिए निम्नलिखित सुझावों को ध्यान से रिव्यू करें।

  • PED के लिए प्रतीक्षा अवधि: PED के लिए कम प्रतीक्षा अवधि वाले परिवार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का विकल्प चुनें, इसमें पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज पहले से शुरू हो जाती है।
  • बीमा राशि: मेडिकल महंगाई के कारण होने वाले बढ़ते हेल्थकेयर खर्चों को पूरा करने के लिए अधिक बीमा राशि चुनें।
  • मेडिकल चेक-अप: कुछ बीमा कंपनी को PED कवरेज के लिए विशेष मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता पड़ सकती है, विशेष रूप से सीनियर सिटीज़न के लिए।
  • किफायती प्रीमियम: प्रीमियम की लागत और पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा के लिए पर्याप्त कवरेज के बीच सही संतुलन बनाने के लिए प्रीमियम की सावधानीपूर्वक तुलना करें।

पहले से मौजूद बीमारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्लान खरीदते समय इन बातों पर विचार करें

पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बेस्ट मेडिकल बीमा ढूंढते समय, इन कुछ बातों को ध्यान में रखें:

  • पहले से मौजूद बीमारियों की पहचान करें: खांसी, सर्दी या बुखार जैसी मामूली स्वास्थ्य समस्याएं पहले से मौजूद बीमारियां नहीं हैं। बीमा में PED के तहत मान्यता प्राप्त केवल लॉन्ग-टर्म बीमारियां पहले से मौजूद बीमारियों के रूप में पात्र होती हैं और प्रतीक्षा अवधि की आवश्यकता होती है।
  • पूरी जानकारी दें: पहले से मौजूद बीमारी को कभी भी न छिपाएं, क्योंकि इससे बाद में क्लेम का अस्वीकरण या पॉलिसी का कैंसलेशन हो सकता है।
  • प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप: पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करने से पहले हेल्थ जोखिमों का आकलन करने के लिए बीमा कंपनी को मेडिकल जांच की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • PED प्रतीक्षा अवधि और छूट के विकल्प: अधिकांश पहले से मौजूद बीमारियों के स्वास्थ्य बीमा प्लान में 36 महीनों तक की प्रतीक्षा अवधि होती है। लेकिन, प्रतीक्षा अवधि छूट ऐड-ऑन के साथ, आप पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, प्रतीक्षा अवधि को 2 से 1 वर्ष तक कम कर सकते हैं।
  • प्रीमियम का प्रभाव: आमतौर पर पहले से मौजूद बीमारी के साथ स्वास्थ्य बीमा में प्रीमियम अधिक होते हैं, क्योंकि बीमा कंपनी द्वारा बढ़े हुए मेडिकल जोखिम को ध्यान में रखा जाता है।

स्वास्थ्य बीमा कंपनियां पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करने से क्यों बचती हैं?

स्वास्थ्य बीमा कंपनी पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ कवर के प्रति सावधानी बरतती हैं, क्योंकि बीमा में PED होने का मतलब है, अधिक और अनुमानित हेल्थकेयर जोखिम। स्वास्थ्य बीमा में PED का अर्थ समझने से खरीदारों को पहले से मौजूद बीमारी के लिए स्वास्थ्य बीमा चुनते समय अपेक्षाओं के मुताबिक चुनाव करने में मदद मिलती है

  • शुरुआत में अधिक जोखिम: पहले से मौजूद बीमारियों (PED) को आमतौर पर निरंतर या महंगे इलाज की आवश्यकता होती है, जिससे पॉलिसी के शुरुआती वर्षों में क्लेम की संभावना अधिक होती है।
  • प्रतिकूल चयन: PED प्रतीक्षा अवधि के नियमों के बिना, बीमा केवल उच्च-जोखिम वाले व्यक्तियों को ही आकर्षित करेगा, जिससे बीमा कंपनी का वित्तीय जोखिम बढ़ सकता है।
  • लागत नियंत्रण: PED कवरेज को बाहर रखने या इसमें देरी करने से बीमा कंपनी को पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बीमा खरीदने वाले सभी कस्टमर के लिए प्रीमियम लागत को मैनेज करने में मदद मिलती है
  • शुरुआती नामांकन की सुविधा प्रदान करता है: यह लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने से पहले, जल्दी स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे अधिक व्यापक लॉन्ग-टर्म सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
  • रिस्क पूल मैनेजमेंट: स्वास्थ्य बीमा में PED को प्रतिबंधित करने से सभी पॉलिसीधारकों के हित में संतुलित और टिकाऊ बीमा पूल बनाए रखने में मदद मिलती है।

आपको PED कवरेज के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनना चाहिए?

सही स्वास्थ्य बीमा चुनना आवश्यक है, विशेष रूप से अगर आपको पहले से मौजूद बीमारियां (PED) हैं। केयर हेल्थ इंश्योरेंस विश्वसनीय, पारदर्शी प्लान प्रदान करता है जो उपयुक्त प्रतीक्षा अवधि के बाद पहले से मौजूद बीमारी के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म बीमा कवरेज के लिए एक मजबूत विकल्प बन जाता है।

अनुकूल विकल्पों और मजबूत ग्राहक सहायता के साथ, यह आपको बिना किसी अतिरिक्त तनाव के आवश्यक देखभाल की गारंटी देता है। पहले से मौजूद बीमारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा पर विचार करते समय, केयर हेल्थ इंश्योरेंस निम्नलिखित कारणों से अलग है।

प्लान में 3-वर्ष की प्रतीक्षा अवधि के अधीन पहले से मौजूद बीमारी के लिए स्वास्थ्य बीमा शामिल है।

  • PED प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए ऐड-ऑन उपलब्ध हैं।
  • पारदर्शी कवरेज और आसान क्लेम इसे पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा बनाते हैं।
  • पारदर्शी PED क्लॉज़ क्लेम सेटलमेंट के दौरान भ्रम से बचने में मदद करते हैं।
  • नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कवर किए गए PED से संबंधित स्थितियों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट।
  • कम से कम पेपरवर्क के साथ PED से संबंधित क्लेम को कुशलतापूर्वक संभालना।

पहले से मौजूद बीमारी के लिए स्वास्थ्य बीमा ऑनलाइन कैसे खरीदें?

हमारे साथ मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदना तेज़, आसान और पूरी तरह से ऑनलाइन है। बस आसान चरणों का पालन करें:

  • कोटेशन पेज पर बीमा राशि और उपलब्ध कवरेज विकल्पों को रिव्यू करें, फिर अभी खरीदें पर क्लिक करें।
  • प्रपोज़र का विवरण भरें और जारी रखने के लिए आगे क्लिक करें।
  • बीमित सदस्य का विवरण भरें और आवश्यक होने पर मेडिकल हिस्ट्री शेयर करें।
  • ईमेल और SMS के माध्यम से तुरंत अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए भुगतान पूरा करें।

पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा के तहत क्लेम कैसे फाइल करें?

पॉलिसीधारक पहले से मौजूद बीमारी के स्वास्थ्य बीमा के लिए दो तरीकों से क्लेम कर सकते हैं: कैशलेस और रीइम्बर्समेंट। आइए जानते हैं कि प्रत्येक प्रक्रिया कैसे काम करती है:

 

क्लेम का प्रकार प्रोसेस
कैशलेस क्लेम
  • PED प्रतीक्षा अवधि पूरी होने के बाद इलाज के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं।
  • बीमा कंपनी को सूचित करें और प्री-ऑथोराइज़ेशन अनुरोध सबमिट करें।
  • स्वीकृत हो जाने के बाद, हॉस्पिटल पात्र मेडिकल खर्चों को सेटल करने के लिए सीधे बीमा कंपनी से संपर्क करता है, जबकि पॉलिसीधारक केवल किसी भी नॉन-पेएबल लागत को वहन करता है, अगर कोई हो।
रीइम्बर्समेंट क्लेम
  • पहले से मौजूद कवर की गई बीमारी से संबंधित इलाज के लिए किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं।
  • हॉस्पिटल के बिल का अग्रिम भुगतान करें।
  • मेडिकल रिपोर्ट, डिस्चार्ज समरी और बिल सहित आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
  • क्लेम वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद, पॉलिसीधारक को पात्र खर्चों का रीइम्बर्समेंट किया जाता है।

पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में सामान्य प्रश्न

  • सामान्य
  • पॉलिसी
  • कवर

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: whatsapp 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

केयर फ्रीडम: UIN - RHIHLIP21519V022021
डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी केवल रेफरेंस के लिए है। कृपया पॉलिसी के नियम व शर्तें अच्छी तरह से पढ़ें, टैक्स छूट की शर्तों के लिए IRDAI के दिशानिर्देश देखें।
-टैक्स लाभ टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन है। मानक नियम व शर्तें लागू
^^फरवरी 2025 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं की संख्या।
प्रीमियम की गणना बीमित व्यक्ति (18) के लिए की गई है, जिन्होंने ज़ोन 3 शहर में 3 लाख की बीमा राशि का विकल्प चुना है और इसमें ऐसे ऐड-ऑन शामिल हैं जो प्रीमियम पर असर डालते हैं।
**दिसंबर 2024 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या
~~3-वर्ष की पॉलिसी पर 10% की छूट लागू होती है
1.अल्टीमेट केयर: प्रीमियम की गणना बीमित व्यक्ति (18) के लिए की गई है, जिन्होंने ज़ोन 3 शहर में 5 लाख की बीमा राशि का विकल्प चुना है।
2.केयर सुप्रीम: प्रीमियम की गणना बीमित व्यक्ति(18) के लिए की गई है, जिन्होंने ज़ोन 3 शहर में 1 करोड़ की बीमा राशि का विकल्प चुना है।
3.केयर फ्रीडम: ज़ोन 3 शहर में 3 लाख के बीमा राशि के साथ बीमित व्यक्ति (18) के लिए प्रीमियम की गणना की जाती है।