जानलेवा PED स्थितियों के लिए कवरेज##

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस

विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना युवा छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है यदि वे तैयार न हों। इसलिए, छात्रों के लिए इंटरनेशनल हेल्थ कवरेज महत्वपूर्ण है, ताकि आपको अप्रत्याशित खर्चों से फाइनेंशियल रूप से कवर किया जा सके।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 33 लाख+ संतुष्ट यात्री^^
  • 159 करोड़+ भुगतान की गई क्लेम राशि**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

विश्वसनीय ब्रांड

4.1/5

बेफिक्र होकर घूमने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस

1 मिनट में कोटेशन प्राप्त करें

विदेश में अपने समय के दौरान वित्तीय चिंताओं से सुरक्षा पाएं
अंजलि शर्मा
लेखक:
अंजलि शर्मा
अंजलि शर्मा
अंजलि शर्मा

बीमा एक्सपर्ट

मेडिकल और बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लिखित और रिसर्च में विशेषज्ञता वाला एक कुशल बीमा विशेषज्ञ। माहिर तरीके से साफ और दिलचस्प जानकारी तैयार करता है। जटिल शब्दावली और नियमित दिशानिर्देशों की मजबूत समझ के साथ, जानकारीपूर्ण लेख, ब्लॉग पोस्ट और मार्केटिंग सामग्री बनाते हैं, जो लक्षित दर्शकों के अनुकूल हो।

check_circleरिव्यू:
रश्मि राय
रश्मि राय
रश्मि राय

बीमा स्पेशलिस्ट

रश्मि एक बीमा विशेषज्ञ हैं और स्टोरीटेलिंग में बहुत रुचि रखती हैं। बीमा क्षेत्र की लेखिका के रूप में, वह एक अनोखा दृष्टिकोण प्रदान करती है और इंश्योरेंस की पारंपरिक शब्दावली को आसानी से समझाती हैं। बीमा के बारे में बात करने के अलावा, रश्मि एक उत्साही पाठक है, जो स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में जानना और हमारे प्लेटफॉर्म के माध्यम से इनके बारे में हमारे दर्शकों को समझाना पसंद करती हैं।

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेस क्या है?

स्टूडेंट यात्रा बीमा, विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक बीमा प्लान है। इस प्रकार का विदेश यात्रा बीमा आमतौर पर स्टूडेंट वीज़ा पर विदेश जाने वाले व्यक्तियों को मेडिकल, नॉन-मेडिकल और यात्रा से संबंधित इमरजेंसी के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है। स्टूडेंट यात्रा बीमा के लिए अप्लाई करते समय आपसे आपके कोर्स का विवरण, विश्वविद्यालय एडमिशन का विवरण और कोर्स की अवधि बताने के लिए कहा जाएगा।

अपनी स्टडी ट्रिप को सुरक्षित करना थका देने वाला लग सकता है, लेकिन जब आप विदेश में अध्ययन की योजना बना रहे हों, तो स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करने के ये कारण हैं।

बेस्ट इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में से चुनें

चाहे कितनी भी सोच-समझकर प्लानिंग की जाए, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में कभी-कभी अनचाही समस्या सामने आ जाती है। इसलिए, आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए, हम "स्टूडेंट एक्सप्लोर-यात्रा बीमा फॉर स्टूडेंट्स" ऑफर करते हैं. यहां, अपनी इंटरनेशनल ट्रिप को सुरक्षित करने के लिए हमारे कुछ बेस्ट इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान देखें।

  • क्रॉस-बॉर्डर ट्रिप के लिए यात्रा बीमा प्लान देखें
  • स्टूडेंट एक्सप्लोर करेंविदेश में अपनी स्टडी ट्रिप को सुरक्षित करने के लिए यात्रा बीमा

एक्सप्लोर

  • जीवन के लिए खतरे वाली स्थितियों में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज
  • ट्रिप कैंसलेशन और इंटरप्शन कवर
  • सामान खो जाने पर बीमा/कवर
  • मेडिकल इमरजेंसी में ऑटोमैटिक ट्रिप एक्सटेंशन

स्टूडेंट एक्सप्लोर

  • निवास स्थान के देश में एक्सटेंडेड मेडिकल कवरेज
  • पढ़ाई में बाधा के लिए कवरेज
  • मेडिकल निकासी
  • यूनिवर्सिटी दिवालियापन

छात्रों को यात्रा बीमा की आवश्यकता क्यों है?

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने देश छोड़ने वाले छात्रों में लगभग 52% की वृद्धि देखी है। यह संख्या 2019 में 5,86,337 से बढ़कर 2023 में 8,92,989 हो गई है। लोग विदेशों में एक बेहतरीन करियर और उज्ज्वल भविष्य देखते हैं।

जबकि फाइनेंशियल बैक-अप, स्कॉलरशिप और पार्ट-टाइम नौकरियों जैसे काम आपको विदेश में आरामदायक समय बिताने में मदद कर सकते हैं, वहीं अप्रत्याशित इमरजेंसी में आपके पास छात्र यात्रा बीमा होना ज़रूरी है। ओवरसीज़ स्टूडेंट यात्रा बीमा क्यों जरूरी है, इसके कुछ कारण इस प्रकार हैं।

 

रहन-सहन की लागत महंगी हो सकती है

जीवनयापन की उच्च लागत को देखते हुए, भारत की तुलना में विदेश में हेल्थकेयर भी महंगा हो सकता है। इसलिए, विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्वास्थ्य बीमा जरूरी हो जाता है, ताकि आपके शिक्षा काल को मेडिकल इमरजेंसी से सुरक्षित रखा जा सके।

 

विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला बीमा पर्याप्त नहीं हो सकता है

विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला ओवरसीज़ स्टूडेंट बीमा केवल विश्वविद्यालय के भीतर इमरजेंसी को कवर कर सकता है, जबकि अन्य अप्रत्याशित स्थितियों को कवर नहीं करता। इसलिए, आपके देश से स्टूडेंट यात्रा बीमा जरूरी हो जाता है।

 

माता-पिता को शांति प्रदान करता है

आपके देश में एक प्रसिद्ध बीमा कंपनी से इंटरनेशनल स्टूडेंट बीमा आपके प्रियजनों लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज और मन की शांति प्रदान करता है।

 

यात्रा में बाधाएं आने पर आपको सुरक्षित करता है

अगर यात्रा में कुछ अनचाही बाधाएं आ जाएं, तो आपको ट्यूशन फीस का नुकसान हो सकता है। माना कि आप इमरजेंसी को आने से नहीं रोक सकते हैं, लेकिन ओवरसीज़ स्टूडेंट बीमा इसके खर्चों को तो कवर कर सकता है।

 

आसानी से उपलब्ध

आपके देश से स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस न केवल आपके लिए बल्कि आपके माता-पिता के लिए भी आसानी से उपलब्ध होगा, जिससे क्लेम सेटलमेंट, ट्रिप एक्सटेंशन आदि जैसी सेवाओं का आसान एक्सेस सुनिश्चित होता है।

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस में क्या कवर किया जाता है?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस में, हम छात्रों की उन विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हैं जो उनके यात्रा बीमा प्लान से हो सकती हैं। इसलिए, हम निम्नलिखित कवरेज के साथ स्टूडेंट यात्रा बीमा डिज़ाइन करते हैं:

मेडिकल कवरेज

 

इमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन

अगर आप मेडिकल इमरजेंसी का सामना करते हैं, तो हमारा ओवरसीज़ स्टूडेंट बीमा प्लान IPD और OPD खर्चों को कवर करता है।

 

पहले से मौजूद बीमारी

अगर आप हमें अपनी पहले से मौजूद बीमारी के बारे में पहले ही सूचित कर देते हैं, तो हम पॉलिसी की शर्तों के अनुसार जानलेवा स्थितियों के तहत वित्तीय कवरेज प्रदान करेंगे।

 

मेडिकल निकासी

अगर छात्र को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान देश लौटना होगा, तो स्टूडेंट यात्रा बीमा इमरजेंसी इवैक्यूएशन के लिए कवरेज प्रदान करता है।

 

आपके देश में इलाज

अगर आपको अपने देश में आगे के इलाज की आवश्यकता है, तो आपको 30 दिनों तक या पॉलिसी की समाप्ति तिथि तक, जो भी पहले हो, के खर्चों के लिए कवर किया जाता है।

नॉन-मेडिकल कवरेज

 

पासपोर्ट और चेक-इन सामान खो जाना

अगर चेक-इन करने के बाद आपका सामान खो जाता है/गुम हो जाता है/टूट जाता है, तो आपको पॉलिसी की शर्तों के अनुसार चेक-इन सामान खोने के लिए वित्तीय कवरेज मिलता है।

 

अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

अगर आप विदेश में अपना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस खो देते हैं, तो आपका स्टूडेंट यात्रा बीमा इसे रिडीम करने के लिए वित्तीय कवरेज प्रदान करता है।

 

पढ़ाई में रुकावट

यदि इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने या किसी नजदीकी पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के कारण आपकी पढ़ाई लगातार 30 दिनों तक बाधित रहती है, तो आप पॉलिसी की शर्तों के अनुसार अपनी ट्यूशन फीस के लिए क्षतिपूर्ति के हकदार हैं।

 

दुर्घटना के कारण मौत

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित को एक विशिष्ट राशि के साथ क्षतिपूर्ति की जाएगी।

*अध्ययन कवरेज के लिए हमारे स्वास्थ्य बीमा के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी के नियम एवं शर्तें, विवरण पुस्तिका और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें, क्योंकि कवरेज अलग-अलग हो सकता है।

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेस में क्या कवर नहीं किया जाता है?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस से छात्रों के लिए यात्रा बीमा कुछ सीमाओं के साथ आता है। यहां कुछ शर्तें बताई गई हैं, जिन्हें हम अपने स्टूडेंट यात्रा बीमा के तहत कवर नहीं करते हैं:

  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय युद्ध, परमाणु खतरों या उसके परिणामों की स्थितियां।
  • ड्रग्स और शराब के उपयोग/दुरुपयोग/लत के कारण किए गए खर्चे.#
  • आयोनाइजिंग रेडिएशन के कारण होने वाली चोटों के इलाज पर किए गए खर्च।
  • खुद को जानबूझकर कोई नुकसान पहुंचाना, जैसे आत्महत्या का प्रयास करना या खुद को चोट पहुंचाना.#
  • पॉलिसी डॉक्यूमेंट में दर्ज नहीं किए गए फायर स्टंट जैसी खतरनाक गतिविधियों के कारण किए गए क्लेम.#
  • कानून के उल्लंघन में बीमित सदस्यों की भागीदारी के कारण होने वाले खर्च।

#आप वैकल्पिक कवर जोड़कर और थोड़े अधिक प्रीमियम का भुगतान करके ऊपर दिए गए एक्सक्लूज़न का लाभ उठा सकते हैं।

स्टूडेंट यात्रा बीमा कैसे काम करता है?

छात्रों के लिए इंटरनेशनल हेल्थ कवरेज विदेश में उच्च अध्ययन करने वाले व्यक्तियों के लिए मेडिकल, नॉन-मेडिकल और यात्रा से संबंधित कवरेज प्रदान करता है। प्लान कैसे काम करता है, इस बारे में चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका नीचे दी गई है।

  • आप बीमा खरीदते हैं: अपनी अध्ययन यात्रा को सुरक्षित करते समय, आपको कई स्टूडेंट यात्रा बीमा पॉलिसियों का मूल्यांकन करना होगा और एक ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए जिसके लाभ आपके विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं के अनुरूप हों।
  • प्रीमियम का भुगतान करें: प्लान के लाभ और एक्सक्लूज़न का आकलन करने के बाद, आपको एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आप बीमा कंपनी की वेबसाइट पर या एजेंट के माध्यम से अपना व्यक्तिगत विवरण, पॉलिसी की अवधि, कोर्स विवरण आदि प्रदान करके ऐसा कर सकते हैं।
  • क्लेम फाइल करें: जब आप अपनी पढ़ाई शुरू कर देते हैं, तो आपको वित्तीय सुरक्षा मिल जाती है। अगर कोई इमरजेंसी आती है, तो आप विदेश में रहने के दौरान क्लेम फाइल कर सकते हैं।
  • क्लेम सेटलमेंट: आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन प्रदान करने के बाद, बीमा कंपनी क्लेम का मूल्यांकन करेगी। अगर स्वीकृत हो जाता है, तो क्लेम सीधे आपके बैंक खाते में सेटल किया जाएगा। क्लेम के अस्वीकार होने की स्थिति में, आपको कारण के बारे में सूचित किया जाएगा।

ओवरसीज़ स्टूडेंट बीमा के लिए पात्रता मानदंड

केयर हेल्थ इंश्योरेंस से स्टूडेंट यात्रा बीमा के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम प्रवेश आयु 12 वर्ष है।
  • स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए प्रवेश की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक बढ़ा दी गई है।
  • आपकी पॉलिसी के आधार पर, बीमा राशि $50,000 / $1,00,000 / $3,00,000 / $5,00,000 / $10,00,000 के बीच हो सकती है।
  • आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर पॉलिसी की अवधि एक महीने से चौबीस महीनों के बीच हो सकती है।
  • बीमा कवरेज के लिए प्रीमियम की गणना यात्रा अवधि, बीमा राशि, गंतव्य, पहले से मौजूद बीमारी (अगर कोई हो) और बीमित व्यक्ति की आयु के आधार पर की जाती है।

स्टूडेंट यात्रा बीमा के तहत क्लेम कैसे फाइल करें?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के स्टूडेंट यात्रा बीमा के तहत क्लेम फाइल करने के लिए, आपको क्लेम के बारे में अपने बीमा एजेंट को सूचित करना होगा। अगर सूचना न देने की स्थिति होती है, तो केयर हेल्थ इंश्योरेंस से बीमा कंपनी क्लेम को मान्य नहीं कर सकती है। विभिन्न देशों के लिए सेवा प्रदाता के विवरण इस प्रकार हैं:

क्लेम प्रोसेस क्लेम प्रोसेस

स्टूडेंट यात्रा बीमा ऑनलाइन कैसे खरीदें?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन चुनने से आपको प्लान के कवरेज का आकलन करने और सही निर्णय लेने की सुविधा मिलती है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके, आप सही स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं:

1

चरण 1

केयर हेल्थ इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्टूडेंट यात्रा बीमा के ड्रॉपडाउन पर जाएं।

 
2

चरण 2

पेज के दाईं ओर, आपको ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर मिलेगा। कैलकुलेटर पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और "प्रीमियम की गणना करें" विकल्प पर क्लिक करें।

 
3

चरण 3

अगले पेज पर, आगे बढ़ने के लिए अपने गंतव्य देश और अपनी अध्ययन अवधि जैसी जानकारी प्रदान करें।

 
4

चरण 4

प्रपोज़र का विवरण, बीमित व्यक्ति के विवरण, अतिरिक्त जानकारी और बीमित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री पूरी करें और अपनी खरीद पूरी करने के लिए भुगतान करें।

 

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के मुख्य लाभ

स्टूडेंट यात्रा बीमा आपकी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन यात्रा के महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करता है, जिसमें मेडिकल खर्च, यात्रा से संबंधित अड़चनें, विश्वविद्यालय का दिवालियापन आदि शामिल हैं। केयर हेल्थ इंश्योरेंस से स्टूडेंट मेडिकल बीमा प्लान के तहत कवर होने पर आपको मिलने वाले कुछ लाभ यहां दिए गए हैं:

  • आप यात्रा, मेडिकल और नॉन-मेडिकल खर्चों की कॉम्प्रिहेंसिव सूची के लिए कवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप विश्वविद्यालय की अनिवार्य आवश्यकताओं के अनुसार वैकल्पिक कवर भी चुन सकते हैं।
  • स्टूडेंट यात्रा बीमा छात्रों को कवरेज का अपना भौगोलिक दायरा चुनने की अनुमति देता है।
  • प्रायोजक सुरक्षा, बेल बॉन्ड, लैपटॉप/टैबलेट और एक्सीडेंटल लाभ जैसी अन्य विशेषताएं नए जमाने के कुछ लाभ हैं जो प्लान के साथ आते हैं।
  • पॉलिसी के लिए प्री-पॉलिसी मेडिकल चेकअप की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • एक्सटेंडेड कवरेज छात्र के देश में उपलब्ध है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता वाले प्रमुख गंतव्य 

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्ध छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के कारण, विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना पहले से आसान हो गया है! लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों को विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मेडिकल बीमा की आवश्यकता होती है? 

गंतव्यों की लिस्ट प्राप्त करने के लिए आगे पढ़ें।

अमेरिका

उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अमेरिका निःसंदेह बेस्ट देशों में से एक है। लेकिन, यह गंतव्य अपने महंगी जीवन यापन की लागत के लिए भी जाना जाता है। इसलिए, देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भारतीय छात्रों के लिए ट्रैवल हेल्थ कवरेज अनिवार्य कर दिया है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कुछ विकल्प हैं, जहां आप अपने सपनों का करियर बना सकते हैं।  

यूनाइटेड किंगडम

UK एक और ऐसा देश है जो दुनिया भर के छात्रों को उनके सपनों का करियर प्रदान करता है। लेकिन, महंगे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय देयता की संभावना के कारण, UK में विश्वविद्यालयों ने विदेशी छात्रों के लिए ट्रैवल स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य कर दिया है।

अगर UK में करियर बनाना आपका सपना है, तो आप ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन आदि जैसे विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकते हैं। 

कनाडा

2024 में, अगस्त तक, 1,37,445 भारतीय छात्रों को कनाडा का स्टूडेंट वीज़ा मिला। यही कारण है कि बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में अपने सपनों का करियर बनाने के लिए आते हैं। इसलिए, कनाडाई विश्वविद्यालय सुविधाजनक और आसान करियर सुनिश्चित करने के लिए ओवरसीज़ स्टूडेंट बीमा और एडमिशन फॉर्म प्रदान करते हैं।

टोरंटो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी और मैकगिल यूनिवर्सिटी प्रमुख विश्वविद्यालय हैं जहां कोई व्यक्ति ज्ञानवर्धक करियर की आकांक्षा कर सकता है।

जर्मनी

जर्मनी एक और देश है, जो अपने उत्कृष्ट शैक्षिक बुनियादी ढांचे के लिए प्रसिद्ध है। यह देश लुडविग मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटी (LMU), म्यूनिख, कॉलोन यूनिवर्सिटी, गोएथे यूनिवर्सिटी, फ्रैंकफर्ट, टेक्निश यूनिवर्सिटैट और बर्लिन जैसे विश्वविद्यालयों में उज्ज्वल करियर के लिए बेहतरीन संभावनाएं प्रदान करता है। लेकिन, शेंगेन क्षेत्र में होने के कारण, स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करते समय आपके पास अनिवार्य स्टूडेंट यात्रा बीमा होना चाहिए।

स्टूडेंट यात्रा बीमा प्रीमियम पर बचत करने के सुझाव

यह सुनिश्चित करना कि बजट की कमी के बावजूद भी आपकी अध्ययन यात्रा संभव होती है। आपको बस ऑनलाइन बीमा कंपनी चुननी है, कवरेज का मूल्यांकन करना है और विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा को अंतिम रूप देने से पहले कई प्लान विकल्पों की तुलना करनी है। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।

ऑनलाइन प्लान खरीदें: इंटरनेशनल स्टूडेंट यात्रा बीमा से आप कई ऑनलाइन विकल्पों की तुलना करके एक प्लान को अंतिम रूप दे सकते हैं। विभिन्न बीमा कंपनियां विशेष ऑनलाइन छूट भी प्रदान करती हैं, जिससे यात्रा बीमा प्रीमियम कम करने में मदद मिलती है।

जोखिमों का विश्लेषण करें: अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और किसी भी जोखिम के बारे में सोच लें। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज करना चाहते हैं, तो ऐसा प्लान चुनें जो बेहतरीन कवरेज प्रदान करता हो। लेकिन, अगर इस बार एडवेंचर एक्टिविटीज आपकी योजना का हिस्सा नहीं हैं, तो ऐसा प्लान चुनें जिसमें एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए कवरेज शामिल न हो। इस तरह, आप लगाए गए प्रीमियम शुल्क को समाप्त कर सकेंगे।

अपनी विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं पर विचार करें: कुछ विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को पहले से शामिल सुविधा के रूप में प्रदान करते हैं। जबकि स्टूडेंट यात्रा बीमा अभी भी अधिकतम कवरेज सुनिश्चित कर सकता है, लेकिन एक ऐसे प्लान का चयन करना बुद्धिमानी है जो किफायती प्रीमियम पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली कवरेज को पूरा करता है।

डिडक्टिबल का विकल्प चुनें: अपने स्टूडेंट यात्रा बीमा के लिए सही डिडक्टिबल का चयन करना सुनिश्चित करता है कि आप खर्च को अपनी बीमा कंपनी के साथ बांटते हैं। इसलिए, लिया जाने वाला प्रीमियम भी कम हो सकता है।

एक्सचेंज प्रोग्राम और विदेश में अध्ययन के लिए स्टूडेंट यात्रा बीमा 

अगर आप स्टूडेंट वीज़ा के तहत एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए विदेश यात्रा करते हैं, तो आप कॉम्प्रिहेंसिव स्टूडेंट यात्रा बीमा प्लान के साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को भी सुरक्षित कर सकते हैं। एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट यात्रा बीमा खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में वह अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय जहां आप जा रहे हैं, आपके ठहरने की अवधि, कोर्स का विवरण आदि शामिल होंगे।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस से ओवरसीज़ स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस की मदद से आप सभी शामिल बीमा पॉलिसी के माध्यम से अपने शैक्षिक उद्यम को सुरक्षित कर सकते हैं। यात्रा से संबंधित मेडिकल और नॉन-मेडिकल इमरजेंसी के समय आपकी मदद करने वाला प्लान होने से आपके लिए विदेश में पढ़ना आसान हो जाता है। लेकिन, विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए, आपको विभिन्न बीमा कंपनियों से स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस की तुलना करनी होगी और पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ना होगा।

यात्रा के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बीमा

ध्यान दें: 90-दिन की यात्रा के लिए 24 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के लिए प्रति-दिन प्रीमियम की गणना की गई है, जिसमें उस क्षेत्र में कवरेज उपलब्ध है।

ग्राहकों की राय

R
रोहित जनवरी 18, 2024
स्टूडेंट एक्सप्लोर
5

अच्छी यात्रा बीमा पॉलिसी

केयर ट्रैवल पॉलिसी अच्छी है और क्लेम प्रोसेस भी सबसे अच्छी है। मेरा सामान खोने के लिए मुझे आसानी से क्लेम प्राप्त हुआ।
एसवी
श्वेताका वर्मा दिसंबर 01, 2023
स्टूडेंट एक्सप्लोर
5

प्रशंसित सेवाएं

मेरी बेटी को ऑस्ट्रेलिया में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। मैं उसके पास गया और इसके के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने मुझे मुआवज़ा दिया
बीएम
भावना मित्तल दिसंबर 01, 2023
स्टूडेंट एक्सप्लोर
4

सिर्फ समय पर कवर किया गया है

मैं एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुई जिसके कारण मुझे अमेरिका में अपने कॉलेज में एक टर्म छोड़नी पड़ी। शुक्र है कि जब मैं घर में दर्द से उबर रही थी, मेरी ट्यूशन फीस चुकाने के लिए मेरे पास यह प्लान था
डेबिट
देबाशीष राय दिसंबर 01, 2023
स्टूडेंट एक्सप्लोर
4

शानदार अनुभव

हेमंत बोस की मदद से, जब मैं अमेरिका में था, तब मुझे क्लेम दर्ज करने में बहुत सहायता मिली। सहायता के लिए धन्यवाद
जेएम
जोसेफ मार्लो दिसंबर 01, 2023
स्टूडेंट एक्सप्लोर
5

आसान क्लेम

चंडीगढ़ की मिस. अनामिका एक बहुत ही धैर्यवान एजेंट हैं जिन्होंने न केवल मुझे पॉलिसी खरीदने में मदद की, बल्कि जब मैं हॉस्पिटल में भर्ती हुआ और भारत वापस भेजा गया, तो उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मेरा क्लेम अप्रूव हो जाए।
ऐज
अमिशा शर्मा दिसंबर 01, 2023
स्टूडेंट एक्सप्लोर
5

उत्कृष्ट सहायता

मेरे क्लेम को प्रोसेस करने के दौरान केयर की सपोर्ट टीम तत्पर व मददगार रही। उनके धैर्य के लिए मैं कृतज्ञ हूं, क्योंकि क्लेम दर्ज करने का यह मेरा पहला अनुभव था।
राहुल सांगवान

आपकी तुरंत सर्विस के लिए मेरी सराहना

हाल ही में मैंने अपनी गर्भवती पत्नी के लिए जॉय मेटरनिटी इंश्योरेंस खरीदा है और क्लेम सेटलमेंट टीम के साथ मेरा अनुभव उत्कृष्ट रहा, उन्होंने मुझे सभी औपचारिकताओं को सहजता से पूरा करने में मदद की। मेरे चुनाव को सही साबित करने के लिए धन्यवाद!

राहुल सांगवान

हेल्थ इंश्योरेंस

समन्वय बारिक

हम आपकी स्कीम का लाभ उठाना जारी रखेंगे

मैंने पिछले वर्ष अपना हेल्थकेयर प्लान पोर्ट किया; मैंने केयर हेल्थ इंश्योरेंस को चुनकर सबसे बेहतरीन निर्णय लिया। मुझे हाल ही में वायरल इन्फेक्शन के कारण भर्ती होना पड़ा, और मेरे सभी खर्चों को मेरे प्लान के तहत कवर किया गया।

समन्वय बारिक

हेल्थ इंश्योरेंस

सौभाग्य के कुलकर्णी

सब कुछ बहुत आसान हो गया

हॉस्पिटल में मुझे जब आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उस समय मेरा साथ देने के लिए बहुत धन्यवाद। केयर का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना अब तक का मेरा सबसे अच्छा निर्णय रहा है।

सौभाग्य के कुलकर्णी

हेल्थ इंश्योरेंस

वैभव राय

प्रोसेस को पहले से समझाने के लिए धन्यवाद

अपनी सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मुझे अप्रूवल की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। सब कुछ तेज़ और आसान था।

वैभव राय

हेल्थ इंश्योरेंस

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • सामान्य
  • कवरेज

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

अस्वीकरण: प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। कृपया प्लान के लाभ, कवरेज और एक्सक्लूज़न के बारे में जानकारी के लिए देश-विशिष्ट जानकारी और पॉलिसी डॉक्यूमेंट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

^^Jan'25 तक सेवा प्रदान किए गए यात्रियों की संख्या

**Apr'25 तक भुगतान की गई क्लेम राशि

^समान बीमा राशि वाली एक ही पॉलिसी में, परिवार के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त सदस्यों कवर किए जाने पर प्रीमियम पर छूट मिलती है: 2 सदस्य 5%, 3 सदस्य 10%, 4 सदस्य 15%, 5 सदस्य 17.5%, 6 सदस्य 20%।

##जानलेवा पहले से मौजूद बीमारियों को पॉलिसी खरीदने के दौरान प्रकट होने पर बीमा राशि के 10% (अधिकतम $10,000 तक) तक कवर किया जाता है।