INTERNATIONAL TRAVEL INSURANCE TRAVEL INSURANCE
किसी भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट बहुत जरूरी होता है, जिसके बिना आपका विदेश जाना संभव नहीं है। यह एक तरह का डॉक्यूमेंट होता है, जो राष्ट्रीय सरकार (भारत सरकार) द्वारा आपको दिया जाता है। यह किसी भी नागरिक की पहचाना और राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है। तो चलिए विस्तार से पासपोर्ट कि जानकारी लेते हैं कि, पासपोर्ट कैसे बनता है, कितने दिन में बनता है? 2023 में पोसपोर्ट बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई फीस कितनी होती है? इत्यादि।
पासपोर्ट किसी भी नागरिक के लिए एक ट्रैवल डॉक्यूमेंट यानी यात्रा दस्तावेज होता है, जिसे आवेदन कर के बनवाया जाता है। इस पासपोर्ट के जरिए पता चलता है की, आप किस देश के नागरिक हैं और आपकी पहचान क्या है। पासपोर्ट के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में या बाहरी देशों में यात्रा करने के योग्य हो जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टी से पासपोर्ट को अनिवार्य किया गया है।
पासपोर्ट एक्ट, 1967 के तहत यह देश के नागरिकता के प्रमाण के रूप में काम करता है। सरकार अलग-अलग तरह के पासपोर्ट या ट्रैवल डॉक्यूमेंट जारी करती है, जिसमें ऑफिशियल पासपोर्ट, ऑर्डिनरी पासपोर्ट, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट इत्यादि होता है। आपका पासपोर्ट तभी बनता है, जब आप पासपोर्ट फॉर्म को सही से भरते हैं और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करते हैं। यदि कोई डॉक्यूमेंट मिसिंग होता है तो आपके पासपोर्ट का आवेदन होल्ड पर जा सकता है या खारिज हो सकता है।
पासपोर्ट का आवेदन तभी खारिज किया जाता है, जब आपके द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होता है या सही नहीं होता है।
पासपोर्ट बनाने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है:-
आवश्यक सूचना: यदि आप विदेश में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर student travel insurance के लिए विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान से पढ़ें और यह पुष्टि करने के लिए क्रॉस-चेक करें कि आपकी भारतीय international travel insurance सभी पात्रता मानदंडों के अनुरूप है।
क्या आप ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फीस के बारे में नहीं जानते हैं? आप ऑनलाइन भी पासपोर्ट की फीस जमा कर सकते हैं। फ्रेश पासपोर्ट बनाने के लिए सामान्य शुल्क 1,500 रूपए है। जबकि 60 पन्नों वाले पासपोर्ट के लिए आपको 2,000 रूपए का भुगतान करना पड़ सकता है। साथ ही, तत्काल पासपोर्ट के लिए भी आपको 2,000 रुपये लगते हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट - https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/user/RegistrationBaseAction
पर जा सकते हैं, और पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के बाद, आपका पासपोर्ट कम से कम 30 से 40 दिनों में प्राप्त हो जाता है। इसमें पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन चेक इत्यादि प्रक्रियाएं शामिल होती है। इसके अलावा यदि आप जल्दी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप तत्काल पासपोर्ट सेवा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको सफलता पूर्वक आवेदन पुष्टी होने के बाद, लगभग एक सप्ताह के भीतर पासपोर्ट प्राप्त हो जाता हैं।
पासपोर्ट बनाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र या पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। ये दोनों ही ऑफिस पासपोर्ट ऑफिस से जुड़े कार्य करते हैं। इन दोनों ही कार्यालयों में आप नया पासपोर्ट बनवाने या दोबारा पासपोर्ट लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां आपको इसके लिए रसीद या टोकन मिलता है।
इसी आधार पर आपका पासपोर्ट बनता है। ये दोनों ही ऑफिस आपके पासपोर्ट से जुड़े सभी कार्य संभालते हैं। पासपोर्ट ऑफिस ही पासपोर्ट प्रिंटिंग से लेकर लैमिनेशन और डिस्पैच तक का सारा काम करता हैं। साथ ही यह स्टेट या यूनियन टेरिटरी के एडमिनिस्ट्रेटर, फॉरेन मिनिस्ट्री और पुलिस के साथ संपर्क का काम भी देखता है।
सारांश:- पहले के मुकाबले, आज के समय में पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है, और पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने हैं। सारी प्रक्रिया होने के लगभग एक महिने में आपका पासपोर्ट आपके घर पर प्राप्त हो जाता है, या कभी-कभी आपको नजदिकी पासपोर्ट ऑफिस जा कर भी लेना पड़ सकता है।
इसके साथ ही, पासपोर्ट बनवाने के बाद, यदि आप विदेश यात्रा पर घुमने या काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं, तो आप अपनी सुरक्षा के लिहाजे से ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी ले सकते हैं। जो आपके सभी यात्रा जोखिमों को कवर करता है, ताकि आप विदेशों में टेंशन-फ्री यात्रा का आनंद ले सकें।
आप केयर हेल्थ के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं, जहां आपको फ्लाइट मिस होने से लेकर पासपोर्ट खो जाने तक, सभी स्थितियों में कवरेज मिलती है। इसलिए यात्रा से पूर्व इस पर जरूर विचार करना चाहिए। यह आपके सभी यात्रा जोखिमों को कवर करता है, ताकि आप अपनी यात्रा को सफलता पूर्वक सुरक्षित कर सकें।
डिस्क्लेमर: प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
Published on 11 Dec 2024
Published on 27 Nov 2024
Published on 27 Nov 2024
Published on 26 Nov 2024
Published on 25 Nov 2024
Get the best financial security with Care Health Insurance!