Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 23 Mar, 2023
Updated on 18 Jul, 2025
86486 Views
4 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite4Likes
किसी भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट बहुत जरूरी होता है, जिसके बिना आपका विदेश जाना संभव नहीं है। यह एक तरह का डॉक्यूमेंट होता है, जो राष्ट्रीय सरकार (भारत सरकार) द्वारा आपको दिया जाता है। यह किसी भी नागरिक की पहचाना और राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है। तो चलिए विस्तार से पासपोर्ट कि जानकारी लेते हैं कि, पासपोर्ट कैसे बनता है, कितने दिन में बनता है? 2025 में पोसपोर्ट बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई फीस कितनी होती है? पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई? इत्यादि।
पासपोर्ट किसी भी नागरिक के लिए एक ट्रैवल डॉक्यूमेंट यानी यात्रा दस्तावेज होता है, जिसे आवेदन कर के बनवाया जाता है। इस पासपोर्ट के जरिए पता चलता है की, आप किस देश के नागरिक हैं और आपकी पहचान क्या है। पासपोर्ट के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में या बाहरी देशों में यात्रा करने के योग्य हो जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टी से पासपोर्ट को अनिवार्य किया गया है।
पासपोर्ट एक्ट, 1967 के तहत यह देश के नागरिकता के प्रमाण के रूप में काम करता है। सरकार अलग-अलग तरह के पासपोर्ट या ट्रैवल डॉक्यूमेंट जारी करती है, जिसमें ऑफिशियल पासपोर्ट, ऑर्डिनरी पासपोर्ट, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट इत्यादि होता है। आपका पासपोर्ट तभी बनता है, जब आप पासपोर्ट फॉर्म को सही से भरते हैं और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करते हैं। यदि कोई डॉक्यूमेंट मिसिंग होता है तो आपके पासपोर्ट का आवेदन होल्ड पर जा सकता है या खारिज हो सकता है।
पासपोर्ट का आवेदन तभी खारिज किया जाता है, जब आपके द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होता है या सही नहीं होता है। ऑफलाइन या ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है:-
आवश्यक सूचना: यदि आप विदेश में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर student travel insurance के लिए विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान से पढ़ें और यह पुष्टि करने के लिए क्रॉस-चेक करें कि आपकी भारतीय international travel insurance सभी पात्रता मानदंडों के अनुरूप है।
क्या आप ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फीस के बारे में नहीं जानते हैं? आप ऑनलाइन भी पासपोर्ट की फीस जमा कर सकते हैं। फ्रेश पासपोर्ट बनाने के लिए सामान्य शुल्क 1,500 रूपए है। जबकि 60 पन्नों वाले पासपोर्ट के लिए आपको 2,000 रूपए का भुगतान करना पड़ सकता है। साथ ही, तत्काल पासपोर्ट के लिए भी आपको 2,000 रुपये लगते हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट - पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov पर जा सकते हैं, और पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के बाद, आपका पासपोर्ट कम से कम 30 से 40 दिनों में प्राप्त हो जाता है। इसमें पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन चेक, ऑनलाइन पासपोर्ट प्रक्रिया इत्यादि कार्यवाही शामिल होती है। इसके अलावा यदि आप जल्दी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप तत्काल पासपोर्ट सेवा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको सफलता पूर्वक आवेदन पुष्टी होने के बाद, लगभग एक सप्ताह के भीतर पासपोर्ट प्राप्त हो जाता हैं।
पासपोर्ट बनाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र या पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। ये दोनों ही ऑफिस पासपोर्ट ऑफिस से जुड़े कार्य करते हैं। इन दोनों ही कार्यालयों में आप नया पासपोर्ट बनवाने या दोबारा पासपोर्ट लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां आपको इसके लिए रसीद या टोकन मिलता है।
इसी आधार पर आपका पासपोर्ट बनता है। ये दोनों ही ऑफिस आपके पासपोर्ट से जुड़े सभी कार्य संभालते हैं। पासपोर्ट ऑफिस ही पासपोर्ट प्रिंटिंग से लेकर लैमिनेशन और डिस्पैच तक का सारा काम करता हैं। साथ ही यह स्टेट या यूनियन टेरिटरी के एडमिनिस्ट्रेटर, फॉरेन मिनिस्ट्री और पुलिस के साथ संपर्क का काम भी देखता है।
पहले के मुकाबले, आज के समय में पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन कर सकते हैं और पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेश का लाभ उठा सकते हैं। आपको सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है, और पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने हैं। सारी प्रक्रिया होने के लगभग एक महिने में आपका पासपोर्ट आपके घर पर प्राप्त हो जाता है, या कभी-कभी आपको नजदिकी पासपोर्ट ऑफिस जा कर भी लेना पड़ सकता है।
इसके साथ ही, पासपोर्ट बनवाने के बाद, यदि आप विदेश यात्रा पर घुमने या काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं, तो आप अपनी सुरक्षा के लिहाजे से ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी ले सकते हैं। जो आपके सभी यात्रा जोखिमों को कवर करता है, ताकि आप विदेशों में टेंशन-फ्री यात्रा का आनंद ले सकें।
आप केयर हेल्थ के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं, जहां आपको फ्लाइट मिस होने से लेकर पासपोर्ट खो जाने तक, सभी स्थितियों में कवरेज मिलती है। इसलिए यात्रा से पूर्व इस पर जरूर विचार करना चाहिए। यह आपके सभी यात्रा जोखिमों को कवर करता है, ताकि आप अपनी यात्रा को सफलता पूर्वक सुरक्षित कर सकें।
डिस्क्लेमर: प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
List of 10 Countries Where the Indian Rupee is Stronger Care Health Insurance in Travel Insurance Articles
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा क्या है? जानें, वीजा से जुड़ी जरूरी बातें Vipul Tiwary in Travel Tips
How to Find File Number in Passport - A Step-by-Step Guide Care Health Insurance in Passport
What Is Non-ECR Category In Passport? How to Apply in 4 Easy Steps? Mudit Handa in Passport
What is the Best Time to Travel to Mauritius from India? Bhawika Khushlani in Travel Tips
Study in the USA: How to Select the Best University for Your Career Goals Gungun Bhatia in Student
Philippines Opens Doors: Visa-Free Travel for Indians Gungun Bhatia in Visa
10 Best Destinations to Visit for Halloween Celebrations Bhawika Khushlani in Travel Tips
ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट - passportindia.gov पर जा सकते हैं, और पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
फ्रेश पासपोर्ट बनाने के लिए सामान्य शुल्क 1,500 रूपए है। जबकि 60 पन्नों वाले पासपोर्ट के लिए आपको 2,000 रूपए का भुगतान करना पड़ सकता है।
सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के बाद, आपका पासपोर्ट कम से कम 30 से 40 दिनों में प्राप्त हो जाता है। इसमें पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन चेक, इत्यादि कार्यवाही शामिल होती है।
पुलिस वेरिफिकेशन के बाद नॉर्मल पासपोर्ट में (पुलिस सत्यापन समय को छोड़कर) 7-10 दिन का समय लगता है।
भारतीय पासपोर्ट को रिन्यूअल करने की फीस पासपोर्ट के प्रकार और आवेदक के आयु के आधार पर अलग-अलग होती है। नाबालिगों के लिए, 36-पेज के पासपोर्ट के लिए रिन्यूअल शुल्क 1,000रु. है। जबकि, वयस्कों के लिए, 36 पेज के पासपोर्ट के लिए रिन्यूअल शुल्क 1,500 रु., और 60 पेज के पासपोर्ट के लिए 2,000रु. है।
तत्काल पासपोर्ट के लिए भी आपको 2,000 रुपये लग सकते हैं।
पासपोर्ट में करेक्शन करना चाहते हैं, तो आपको नया पासपोर्ट बनवाने की जरूरत होती है। नए पासपोर्ट के लिए फीस 1,500रु (36 पन्नों के लिए) या 2,000रु (60 पन्नों के लिए) होती है।
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...