Care Insurance

सही यात्रा बीमा खरीदने के टिप्स - इन बातों का रखें ध्यान

  • Published on 31 Jul, 2025

    Updated on 31 Jul, 2025

  • 27 Views

    3 min Read

यात्रा करना एक ऐसी गतिविधी है, जो आपके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देती है, आत्मविश्वास को बढ़ाती है, आप नई चीजों और जगहों के बारे में जानते हैं, वहां की सांस्कृती और व्यंजनों से रू-ब-रू होते हैं। आज के समय में यात्रा करना पहले से आसान और सुरक्षित हो गई है, लेकिन फिर भी अनहोनी को टाला नहीं जा सकता है, अप्रत्याशित घटनाएं आपके रास्ते में आ सकती है। आप चाहें किसी भी जगह की यात्रा कर रहें हो, राष्ट्रीय हो या अंतराष्ट्रीय, ट्रैवल से जुड़ी कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसपर हमारा नियंत्रण नहीं होता है। घटनाएं किसी भी तरह की हो सकती है, सामान चोरी हो या रोड दुर्घटना हो या अन्य कोई भी। ऐसे में यात्रा बीमा आपके लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। आइए जानते हैं, यात्रा बीमा खरीदने के टिप्स क्या है, ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, इत्यादि।

ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

ट्रैवल इंश्योरेंस एक तरह का बीमा है जो आपको यात्रा के दौरान होने वाले वित्तीय नुकसान से सुरक्षित रखता है। यह यात्रा के समय होने वाले अलग-अलग अप्रत्याशित घटनाओं को कवर करता है, जैसे- इलाज खर्च, सामान चोरी होना या भूलना(बैगेज लॉस कवर), पासपोर्ट भूलना, ट्रीप कैंसिलेशन(यात्रा रद्दीकरण बीमा), इत्यादि। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी यात्रा और ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बन सके:-

  • बीमा कंपनी - ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि जो भी यात्रा बीमा आप ले रहे हैं, वह एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी है।
  • यात्रा बीमा की शर्ते और नियम - ध्यान रखें की किसी भी बीमा कंपनी के सभी अधिकार के साथ-साथ दायित्व स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो। देखें कि कौन-कौन सी स्थिति में कवरेज मिलता है और किसमें नहीं मिलता है।
  • बीमा राशी और कवरेज के प्रकार - किसी भी यात्रा बीमा का सबसे जरूरी भाग होता है उसका कवरेज। यह तय करें कि यात्रा में होने वाली संभावित समस्याओं को कवर किया जा रहा है। ट्रिप की अवधि और देश के आधार पर कवरेज चेक करें।
  • इमरजेंसी सहायता सेवाएँ - यह देखें कि आपकी बीमा कंपनी किसी भी चिकित्सा आपातकाल स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने, दुर्घटना होना, बीमारी और इलाज आदि का खर्चे को कवर कर रही है।
  • आयु और स्वास्थ्य स्थिति - यदि आप वरिष्ठ नागरिक के कैटेगरी में आते हैं, तो जांच करें कि पॉलिसी आपको कवरेज प्रदान करती है या नहीं। कई ट्रैवल पॉलिसियों में कई तरह के स्वास्थ्य स्थितियों को कवर नहीं किया जाता है, जैसे- गर्भावस्था, क्रोनिक डिजीज, मेंटल हेल्थ, इत्यादि।
  • गंतव्य देश के आधार पर ट्रैवल प्लान की जांच करें - यह देखें की आपकी यात्रा बीमा आपके गंतव्य स्थान के अनुकूल है या नहीं। सभी चीजें देखने के बाद ही पॉलिसी लें।
  • ट्रैवल पॉलिसी प्रीमियम की तुलना करें - यात्रा बीमा लेने से पहले आप विभिन्न कंपनियों के कवरेज, प्रीमियम और दावा प्रक्रिया की तुलना करें। यह जरूरी नहीं है कि कम प्रीमियम वाली पॉलिसी बेहतर हो। ऐसे में आप बीमा कंपनी और प्लान की सर्विस और कवरेज की जांच आवश्य करें।
  • क्लेम प्रोसेस - ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के दौरान यह भी देखें की बीमा कंपनी 24x7 आपातकालीन सहायता प्रदान करती है या नहीं। क्लेम प्रोसेस होने में कितना टाइम लगता है और कैसे होता है। साथ ही देखें की क्या कंपनी कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है।
  • रिव्यू और क्लेम सेटलमेंट रेशियो की जांच करें - किसी भी कंपनी का बीमा लेने से पहले बीमा कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो जरूर देखें। साथ ही पॉलिसी लेने वाले का रिव्यू पढ़ना भी सहायक हो सकता है।

अंतराष्ट्रीय यात्रा के लिए सबसे अच्छा यात्रा बीमा कौन सा है?

उपरोक्त भागों को ध्यान से समझने के बाद, आपको किफायती और व्यापक अंतराष्ट्रीय यात्रा बीमा खरीदने में सहायता मिल सकती है। केयर ट्रैवल इंश्योरेंस आपको सभी अलग-अलग देशों के लिए विशिष्ट इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है। इसके यात्रा बीमा में आपको व्यापक कवरेज के साथ आसान क्लेम प्रक्रिया है। इसी कारण से केयर ट्रैवल इंश्योरेंस की ट्रैवल पॉलिसी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली यात्रा बीमा पॉलिसी बन जाती है।

किसी भी यात्रा बीमाधारक के लिए आसान और परेशानी मुक्त क्लेम प्रक्रिया का यह मतलब होता है कि बीमा धारक को क्लेम फाइल करने में किसी भी तरह की अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही वो सारी सुविधाएं मिले जो एक यात्री को यात्रा के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के अप्रत्याशित घटनाओं से मुक्ति दिलाये।

>> जाने: यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे?

डिस्क्लेमर: यात्रा बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें। 

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...