Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 14 Jul, 2025
104 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite0Like
favoriteBe the First to Like
यात्रा छोटा हो या बड़ा, डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल यह जीवन के अनुभवों के साथ किसी व्यक्ति के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है। जब भी हम कहीं अकेले या परिवार के साथ ट्रेवल करते हैं तो हम चाहते हैं कि हम या हमारा परिवार सुरक्षित रहे। लेकिन कल किसने देखा है, सभी अच्छा सोच कर ही, सकारात्मक ऊर्जा के साथ घर से निकलते हैं और हादसा हो जाता है। हाल ही में, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी और उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोई घूमने जा रहा था तो कोई घर जा रहा था, किसको पता था ऐसा होगा।
कहने का मतलब है यात्रा के दौरान दुर्घटना छोटी या बड़ी, कहीं भी कुछ भी हो सकता है, जरूरी नहीं की वह फ्लाइट की हो। सामान्य यात्रा के दौरान भी कहीं दूर देश में आपको चोट आ सकती है या सीरियस मेडिकल समस्याएं हो सकती है। यह स्थिति न केवल आपकी यात्रा को खराब करती है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे में सतर्कता, सावधानी और सही जानकारी ही आपकी सबसे मददगार साथी हो सकती है। इन सब मामलों में हमारे सुरक्षा के रूप में ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत काम आता है। आइए जानते हैं,विदेश यात्रा में हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे काम करता है, विदेश यात्रा में ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है, ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवरेज या ट्रैवल इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें, इत्यादि।
घूमना-फिरना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यात्रा जितनी दिलचस्प होती है, उतनी ही जोखिम भरी भी हो सकती है। यात्रा के लिए टिकट बुकिंग से लेकर होटल रिज़र्वेशन और साइट विजिट तक सब कुछ हम ध्यान में रखते हैं, लेकिन एक चीज जो सबसे जरूरी है, जिसे हम नजरअंदाज करते हैं, वो है - ट्रैवल इंश्योरेंस।
ट्रैवल इंश्योरेंस (यात्रा बीमा) एक तरह का बीमा होता है जो आपको यात्रा के दौरान होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे- यात्रा में बीमार होने पर या दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च, फ्लाइट कैंसिल या देरी होने पर होने वाले नुकसान का खर्च। यात्रा के दौरान पासपोर्ट या सामान चोरी होने या भूलने पर सहायता, दुर्घटना में मृत्यु या स्थाई विकलांगत होने पर मुआवजा का प्रावधान, इत्यादि। ऐसी कई तरह की यात्रा सुविधाएं हैं जो आपको यात्रा बीमा के अंतर्गत प्रदान की जाती है। ये सारी सुविधाएं आपको केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में दिया जाता है। यह विदेश यात्रा के लिए बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान है। यहां आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद कर अपनी यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।
यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है? चाहे वो मेडिकल इमरजेंसी हो, सामान चोरी हो या फ्लाइट कैंसिलेशन हो, ऐसी कई तरह की समस्याओं में ट्रैवल इंश्योरेंस आपको मानसिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित रखता है। देखें, यात्रा बीमा आपकी कैसे मदद करता है:-
मेडिकल इमरजेंसी और ट्रैवल इंश्योरेंस दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं। जब भी आप विदेश यात्रा पर होते हैं तो यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी कभी-भी आ सकती है। इसमें बुखार, चोट लगना, एक्सीडेंट, एलर्जी, दवा या कोई अन्य गंभीर बीमारी इत्यादि शामिल हो सकती है। और इन बीमारियों का विदेश में इलाज का खर्च बहुत महंगा हो सकता है। ऐसी स्थिति में यात्रा बीमा आपकी सबसे बड़ी मददगार साबित होता है। ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवरेज के फायदे निम्नलिखित है:-
यात्रा के समय बीमार पड़ने पर क्या करना चाहिए? किसी भी प्रकार के मेडिकल इमरजेंसी में कैशलेस या रिम्बर्समेंट प्रक्रिया में केयर हेल्थ इंश्योरेंस में क्लेम करने के लिए आपको जितनी जल्दी हो सके तत्काल प्रभाव से बीमा कंपनी को सूचित करना होगा। मेडिकल इमरजेंसी के समय ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
| ट्रैवल इंश्योरेंस में कैशलेस क्लेम प्रक्रिया | ट्रैवल इंश्योरेंस में रिम्बर्समेंट क्लेम प्रक्रिया |
|---|---|
| यूएस और कनाडा के लिए टोल फ्री नंबर - +18443013135/+18443013146 | भारत टोल फ्री नंबर - 1800-102-4488 फैक्स नंबर - 1800-100-5577 |
| दुनिया में बाकी जगहों के लिए कॉल बैक की सुविधा - +911244498760, फैक्स नंबर - +91-124-4006674 | ईमेल आईडी - travelassistance@careinsurance.com |
| ईमेल आईडी - travelassistance@careinsurance.com | केयर हेल्थ इंश्योरेंस लीमिटेड, टावर सी, थर्ड फ्लोर, विपुल टेक स्क्वायर, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 43, गुरुग्राम, हरियाना - 122009 |
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। यात्रा बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।
favoriteBe the First to Like
List of 10 Countries Where the Indian Rupee is Stronger Care Health Insurance in Travel Insurance Articles
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा क्या है? जानें, वीजा से जुड़ी जरूरी बातें Vipul Tiwary in Travel Tips
How to Find File Number in Passport - A Step-by-Step Guide Care Health Insurance in Passport
What Is Non-ECR Category In Passport? How to Apply in 4 Easy Steps? Mudit Handa in Passport
Spain Digital Nomad Visa for Indians Gungun Bhatia in Visa
Fall vs Spring Intake: Choose the Best Time to Study Abroad Gungun Bhatia in Student
What is the Best Time to Visit Thailand from India? Gungun Bhatia in Travel Tips
Top 7 Reasons for Brazil Visa Rejection Gungun Bhatia in Visa
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...