Care Insurance

विदेश में मेडिकल इमरजेंसी में ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे काम आता है

  • Published on 14 Jul, 2025

  • 6 Views

    5 min Read

यात्रा छोटा हो या बड़ा, डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल यह जीवन के अनुभवों के साथ किसी व्यक्ति के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है। जब भी हम कहीं अकेले या परिवार के साथ ट्रेवल करते हैं तो हम चाहते हैं कि हम या हमारा परिवार सुरक्षित रहे। लेकिन कल किसने देखा है, सभी अच्छा सोच कर ही, सकारात्मक ऊर्जा के साथ घर से निकलते हैं और हादसा हो जाता है। हाल ही में, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी और उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोई घूमने जा रहा था तो कोई घर जा रहा था, किसको पता था ऐसा होगा।

कहने का मतलब है यात्रा के दौरान दुर्घटना छोटी या बड़ी, कहीं भी कुछ भी हो सकता है, जरूरी नहीं की वह फ्लाइट की हो। सामान्य यात्रा के दौरान भी कहीं दूर देश में आपको चोट आ सकती है या सीरियस मेडिकल समस्याएं हो सकती है। यह स्थिति न केवल आपकी यात्रा को खराब करती है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे में सतर्कता, सावधानी और सही जानकारी ही आपकी सबसे मददगार साथी हो सकती है। इन सब मामलों में हमारे सुरक्षा के रूप में ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत काम आता है। आइए जानते हैं,विदेश यात्रा में हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे काम करता है, विदेश यात्रा में ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है, ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवरेज या ट्रैवल इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें, इत्यादि।

यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे?

घूमना-फिरना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यात्रा जितनी दिलचस्प होती है, उतनी ही जोखिम भरी भी हो सकती है। यात्रा के लिए टिकट बुकिंग से लेकर होटल रिज़र्वेशन और साइट विजिट तक सब कुछ हम ध्यान में रखते हैं, लेकिन एक चीज जो सबसे जरूरी है, जिसे हम नजरअंदाज करते हैं, वो है - ट्रैवल इंश्योरेंस।

ट्रैवल इंश्योरेंस (यात्रा बीमा) एक तरह का बीमा होता है जो आपको यात्रा के दौरान होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे- यात्रा में बीमार होने पर या दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च, फ्लाइट कैंसिल या देरी होने पर होने वाले नुकसान का खर्च। यात्रा के दौरान पासपोर्ट या सामान चोरी होने या भूलने पर सहायता, दुर्घटना में मृत्यु या स्थाई विकलांगत होने पर मुआवजा का प्रावधान, इत्यादि। ऐसी कई तरह की यात्रा सुविधाएं हैं जो आपको यात्रा बीमा के अंतर्गत प्रदान की जाती है। ये सारी सुविधाएं आपको केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में दिया जाता है। यह विदेश यात्रा के लिए बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान है। यहां आप केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद कर अपनी यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।

ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है?

यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है? चाहे वो मेडिकल इमरजेंसी हो, सामान चोरी हो या फ्लाइट कैंसिलेशन हो, ऐसी कई तरह की समस्याओं में ट्रैवल इंश्योरेंस आपको मानसिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित रखता है। देखें, यात्रा बीमा आपकी कैसे मदद करता है:-

  • मेडिकल इमरजेंसी में सहायक होता है: यात्रा के दौरान विदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात की स्थिति हो सकती है और ऐसे में बाहरी देशों में इलाज करवाना काफी महंगा साबित हो सकता है। ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल खर्च जैसे- अस्पताल में भर्ती होने के खर्च, डॉक्टर की फीस, दवाई का खर्चा इत्यादि को शामिल किया जाता है।
  • ट्रिप कैंसिल होना या फ्लाइट कैंसिलेशन या डिले होना: यदि किसी कारण की वजह से आपकी ट्रिप कैंसिल होती है, फ्लाइट कैंसिल होती है या देर से जाती है, जिसकी वजह से आपको नुकसान होता है तो यात्रा बीमा आपको टिकट कैंसिल या होटल बुक करने से होने वाले नुकसान से बचा सकता है।
  • सामान चोरी होने या खो जाने में सहायक: ट्रैवल इंश्योरेंस फायदे बहुत है। यात्रा करते समय आपके महत्वपूर्ण सामान का खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस इस नुकसान की भरपाई करती है।
  • वीजा या पासपोर्ट भूल जाना: यदि विदेश यात्रा करने के दौरान आपका पासपोर्ट या वीजा भूल जाता है तो यात्रा बीमा कंपनी इस प्रक्रिया में आपकी मदद करती है और खर्च की भरपाई करती है।
  • प्राकृतिक आपदाएँ या राजनैतिक संकट में सहायक: अगर यात्रा के दौरान विदेश में भूकंप, दंगा, राजनैतिक संकट या अन्य तरह के प्राकृतिक आपदा जिसकी चेतावनी पहले से न दी गई हो, तो ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी वापसी और सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।

मेडिकल इमरजेंसी में ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे क्या है?

मेडिकल इमरजेंसी और ट्रैवल इंश्योरेंस दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं। जब भी आप विदेश यात्रा पर होते हैं तो यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी कभी-भी आ सकती है। इसमें बुखार, चोट लगना, एक्सीडेंट, एलर्जी, दवा या कोई अन्य गंभीर बीमारी इत्यादि शामिल हो सकती है। और इन बीमारियों का विदेश में इलाज का खर्च बहुत महंगा हो सकता है। ऐसी स्थिति में यात्रा बीमा आपकी सबसे बड़ी  मददगार साबित होता है। ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवरेज के फायदे निम्नलिखित है:-

  • अस्पताल में भर्ती का खर्च कवर करता है: विदेश में इलाज के लिए आप नकद इलाज के साथ नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां बीमा कंपनी आपको रोगी के साथ उसका ख्याल रखने वाले एक बाहरी व्यक्ति का भी खर्च वहन कर सकती है।
  • अस्पताल में भर्ती होने पर दैनिक भत्ता की सुविधा: अगर आप विदेश में लगातार दो दिनों से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो आपको अपने दैनिक जीवन के खर्चे जैसे- खाना, संचार और परिवहन के लिए अधिकतम पांच दिनों तक दैनिक भत्ता मिलता है।
  • व्यक्तिगत दुर्घटनाओं में सहायक: विदेश में किसी व्यक्ति के अनहोनी की स्थिती को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल इंश्योरेंस आकस्मिक मृत्यु या पूर्ण विकलांगता के लिए कवरेज प्रदान करती है। इसमें आपको तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है।
  • पहले में मौजूद बीमारियों में सहायक: जीवन के लिए घातक बीमारियों के मामलों में पहले से मौजूद बीमारियों के इलाज के कारण होने वाले खर्च भी ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर किए जाते हैं।
  • डेंटल केयर की सुविधा: अगर आपके हेल्दी दांतो में किसी तरह की चोट लग गई है या तेज दांत दर्द की समस्या है, तो टेंशन न लें। ट्रैवल इंश्योरेंस में आपके दंत चिकित्सा उपचार के खर्चों को कवर किया जाता है।
  • बिजनेस क्लास में अपग्रेडेशन के फायदे: यदि व्यक्ति के इलाज के दौरान यह प्रूफ हो जाता है कि मरीज को कम-से-कम पांच दिन लगातार अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत है और उसके बाद मरीज को देश वापस जाना चाहिए, तो इकोनॉमी को बिजनेस क्लास में अपग्रेड करने में जो खर्च आते है उसे कवर किया जाता है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस में ट्रैवल इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें

यात्रा के समय बीमार पड़ने पर क्या करना चाहिए? किसी भी प्रकार के मेडिकल इमरजेंसी में कैशलेस या रिम्बर्समेंट प्रक्रिया में केयर हेल्थ इंश्योरेंस में क्लेम करने के लिए आपको जितनी जल्दी हो सके तत्काल प्रभाव से बीमा कंपनी को सूचित करना होगा। मेडिकल इमरजेंसी के समय ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

ट्रैवल इंश्योरेंस में कैशलेस क्लेम प्रक्रिया ट्रैवल इंश्योरेंस में रिम्बर्समेंट क्लेम प्रक्रिया
यूएस और कनाडा के लिए टोल फ्री नंबर - +18443013135/+18443013146 भारत टोल फ्री नंबर - 1800-102-4488 फैक्स नंबर - 1800-100-5577
दुनिया में बाकी जगहों के लिए कॉल बैक की सुविधा - +911244498760, फैक्स नंबर - +91-124-4006674 ईमेल आईडी - travelassistance@careinsurance.com
ईमेल आईडी - travelassistance@careinsurance.com केयर हेल्थ इंश्योरेंस लीमिटेड, टावर सी, थर्ड फ्लोर, विपुल टेक स्क्वायर, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 43, गुरुग्राम, हरियाना - 122009

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है। यात्रा बीमा लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने पॉलिसी दस्तावेज़ पढ़ें।

Articles by Category

  • Need Assistance? We Will Help!

Loading...