सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

स्वास्थ्य बीमा के प्रकार

स्वास्थ्य बीमा मेडिकल बिलों से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे आप स्वास्थ्य संकट के दौरान वित्तीय तनाव से बच सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करती हैं और व्यक्तियों और परिवारों को कवर करती हैं। लंबे समय तक अपनी सुरक्षा के लिए सबसे उपयुक्त प्लान चुनने के लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा और प्रकारों को समझें.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

1 मिनट में कोटेशन प्राप्त करें

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें
Nidhi Goyal
लेखक:
निधि गोयल
Nidhi Goyal
निधि गोयल

कंटेंट मैनेजर- केयर हेल्थ इंश्योरेंस

निधि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेरणा और कई अन्य उद्योगों के बारे में लिखने में बहुमुखी प्रतिभा रखती हैं। उनके 6+ वर्षों के अनुभव ने उन्हें पाठकों को बीमा के बारे में शिक्षित करने और उनके स्वास्थ्य और यात्रा बीमा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम बना दिया है। मूल रूप से, वे आध्यात्मिक जीवन जीती हैं और चारों ओर शांति फैलाती हैं। इसके अलावा, वेब और प्रिंट कंटेंट लिखने के अलावा, कविताएं लिखना उनकी रचनात्मकता और लेखन के प्रति जुनून को फिर से जगाता है.

check_circleरिव्यू:
अखिल पिल्लई
Akhil Pillai
अखिल पिल्लई

सीनियर कंटेंट मैनेजर केयर हेल्थ इंश्योरेंस

अखिल केयर हेल्थ इंश्योरेंस में काम करने वाले अनुभवी सीनियर कंटेंट मैनेजर हैं। BFSI सेक्टर में व्यापक अनुभव के साथ, अखिल जटिल जानकारी को सरल बनाने में अपनी विशेषज्ञता के साथ किसी भी क्षेत्र में अनुकूलन कर सकते हैं। वे अपनी उपलब्धियों पर ध्यान देने की बजाय निरंतर बेहतर बनने पर ध्यान केंद्रित करने में विश्वास रखते हैं। काम में व्यस्त न होने पर अखिल अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम आर्सेनल को देखना पसंद करते हैं और एक दिन अपने आदर्श माइकल जॉर्डन से मिलने की उम्मीद करते हैं.

स्वास्थ्य बीमा क्या है?

स्वास्थ्य बीमा एक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है, जो आपको महंगे हेल्थकेयर खर्चों से बचाता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप फाइनेंशियल बोझ की चिंता किए बिना आसानी से आवश्यक मेडिकल सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं। कवरेज में हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्चों, दवाओं, डे केयर हेल्थकेयर और वार्षिक चेक-अप शामिल हैं। विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य बीमा का एक महत्वपूर्ण लाभ तेज़ क्लेम सेटलमेंट और कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा है। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आपको मेडिकल इमरजेंसी के दौरान मन की शांति प्रदान करती है और यह सुनिश्चित करती है कि आप ज़रूरत पड़ने पर क्वालिटी हेल्थकेयर सर्विसेज़ को एक्सेस कर सकें.

सही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चुनने का महत्व

सही स्वास्थ्य बीमा, आपको और आपके परिवार को अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों से बचाता है। यह आपकी ज़रूरतों के अनुसार कवरेज के साथ, फाइनेंशियल तनाव के बिना क्वालिटी केयर तक एक्सेस प्रदान करता है। यह बढ़ती लागतों को मैनेज करने, लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को सपोर्ट करने और इमरजेंसी के दौरान मन की शांति प्रदान करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह टैक्स लाभ प्रदान करता है और लंबे समय तक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित हेल्थ चेक-अप को बढ़ावा देता है.

चलिए, इस उदाहरण के साथ इसके महत्व को बेहतर तरीके से समझते हैं:

सुहास अपने पिता से अपने दोस्त के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिसकी मां को हाल ही में किडनी फेलियर का पता चला था। उनके पिता ने पूछा कि क्या उनके दोस्त के पास स्वास्थ्य बीमा है। सुहास ने उन्हें बताया कि उनके पास केवल इंडिविजुअल स्वास्थ्य बीमा है। इसलिए, वह अपनी मां के इलाज का क्लेम नहीं कर सका और उसे अपनी जेब से इलाज की लागत वहन करनी पड़ी। बेस्ट प्रकार का हेल्थ कवरेज चुनने से पहले, उन्होंने अपने परिवार की संभावित आवश्यकताओं को नहीं समझा, जिसके परिणामस्वरूप इमरजेंसी के दौरान उन्हें फाइनेंशियल बाधाओं का सामना करना पड़ा। इसलिए, हेल्थ बीमा पॉलिसी चुनने से पहले सभी कारकों पर विचार करना आवश्यक है.

बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस में से चुनें

केयर हेल्थ इंश्योरेंस भारत के टॉप स्वास्थ्य बीमा प्रदाताओं में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको और आपके परिवार को उचित लागत पर बेहतरीन हेल्थकेयर कवरेज मिले। केयर हेल्थ इंश्योरेंस से भारत में कुछ बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान यहां दिए गए हैं.

Man Illustration
चुनें सर्वोत्तम हेल्थ प्लान्स जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करें!
Preffered Product Image
केयर एडवांटेज

घरेलू और वैश्विक कवरेज के लिए 6 करोड़ तक का हेल्थ इंश्योरेंस

  • ग्लोबल हेल्थ कवर 
  • हर वर्ष 10% नो क्लेम बोनस, अधिकतम 50% तक
अधिक जानें
Product Image
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

एक सुरक्षा जाल जो आपको मेडिकल इमरजेंसी से बचाता है

  • 25 लाख से शुरू होकर 6 करोड़ तक के प्लान हैं
  • अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन प्रदान करने वाला ऐड-ऑन
अधिक जानें
Product Image
केयर फ्रीडम

सूचीबद्ध पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

  • डायलिसिस कवर 
  • डे केयर ट्रीटमेंट
अधिक जानें
Product Image
सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

आपके माता-पिता हमेशा आपकी देखभाल करते हैं, अब यह आपकी बारी है

  • पॉलिसी से पहले कोई मेडिकल जांच नहीं
  • सभी बीमित व्यक्तियों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच
अधिक जानें

भारत में स्वास्थ्य बीमा प्लानों के प्रकार

केयर स्वास्थ्य बीमा हमारे कस्टमर की हेल्थकेयर आवश्यकताओं के आधार पर कई प्रकार के हेल्थ कवरेज प्रदान करता है। आइए प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा प्लान की पहचान करते हैं.

स्वास्थ्य बीमा के प्रकार इसे किसे खरीदना चाहिए?
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस व्यक्तिगत
फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस पूरा परिवार
मैटरनिटी इंश्योरेंस गर्भवती माताएं और नवजात शिशु
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक
हेल्थ इंश्योरेंस फॉर डायबिटीज़ डायबिटीज़ और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां
सुपर टॉप-अप बीमा जिन लोगों को अपनी बीमा राशि समाप्त हो जाने पर अतिरिक्त कवरेज की आवश्यकता होती है.
कोरोना स्वास्थ्य बीमा कोविड-19 से विशिष्ट सुरक्षा

भारत में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य बीमा

अपनी ज़रूरतों और लाइफस्टाइल से मेल खाने वाले बेस्ट स्वास्थ्य बीमा प्लान की तलाश कर रहे हैं? केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके प्रियजनों को अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों से सुरक्षित रखने के लिए कम्प्रीहेंसिव, किफायती पॉलिसी प्रदान करता है। हमारे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य बीमा प्लान यहां देखें और अपनी ज़रूरतों के अनुसार बेस्ट प्लान चुनें.

इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

इंडिविजुअल प्लान एक प्रकार का मेडिकल बीमा है, जो सिर्फ एक पॉलिसीधारक को मेडिकल इमरजेंसी के लिए कवरेज, लाभ और फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है। यह इमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन, दुर्घटनाओं या अन्य बीमारियों के कारण होने वाले किसी भी खर्चों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा के रूप में कार्य करता है। एक व्यक्ति के रूप में, आप किफायती प्रीमियम के लाभ के साथ इंडिविजुअल मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभों को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

विशेषताएं

  • कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन
  • किफायती प्लान
  • टैक्स लाभ
  • SI का अनलिमिटेड रीचार्ज
  • कस्टमाइज़ेबल हेल्थ बेनिफिट

फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस

इस प्रकार की मेडिकल बीमा पॉलिसी आपके पूरे परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा करती है। फैमिली स्वास्थ्य बीमा प्लान दो वयस्कों और दो बच्चों को कवर करता है। आप स्टैंडर्ड प्रीमियम का भुगतान करके खुद को, जीवनसाथी, आश्रित बच्चों और बुजुर्गों को कवर कर सकते हैं। प्रीमियम राशि मुख्य रूप से बीमित होने वाले सबसे बुजुर्ग सदस्य की आयु और सभी शेयर बीमा राशि पर निर्भर करती है। इंडिविजुअल स्वास्थ्य बीमा प्लान की तुलना में फैमिली फ्लोटर प्लान में प्रीमियम तुलनात्मक रूप से कम होता है। यह इमरजेंसी या प्लान किए गए एडमिशन के दौरान हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के इलाज के मेडिकल खर्चों को कवर करता है.

विशेषताएं

  • नए सदस्यों को जोड़ने की सुविधा
  • डे-केयर ट्रीटमेंट
  • प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन
  • 100% तक का क्युमुलेटिव बोनस
  • AYUSH उपचार
  • घर पर उपचार
  • एम्बुलेंस कवर

मैटरनिटी इंश्योरेंस

मैटरनिटी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी विशेष प्लान हैं जो गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित खर्चों को कवर करते हैं। नियमित चेक-अप, अल्ट्रासाउंड स्कैन, डॉक्टर कंसल्टेशन, नर्सिंग लागत, डिलीवरी के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन शुल्क (सिज़ेरियन या सामान्य सहित), और नवजात शिशु की देखभाल (टीकाकरण लागत और जन्मजात स्थिति सहित) इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। मैटरनिटी बीमा माता और उसके नवजात शिशु के लिए बेस्ट मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करता है.

विशेषताएं

  • नवजात शिशुओं और जन्म दोषों के लिए कवरेज
  • जन्मजात रोगों का कवर
  • फ्री लुक पीरियड
  • क्लेम का सीधा सेटलमेंट

सुपर टॉप-अप बीमा

सुपर टॉप-अप बीमा प्लान बैकअप प्लान के रूप में काम करते हैं। जब आप बीमा राशि सीमा समाप्त कर लेते हैं तो वे आपके मौजूदा स्वास्थ्य कवर के लिए स्टेपनी की तरह काम करते हैं। इसलिए, वे खर्चों की एक निश्चित सीमा तक पहुंचने के बाद लागत को कवर करते हैं। प्लान किफायती अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं, जो आपको अप्रत्याशित मेडिकल इमरजेंसी के कारण अतिरिक्त खर्चों का सामना करने में मदद करते हैं.

विशेषताएं

  • दुनिया भर में चिकित्सा उपचार
  • फ्लेक्सीबल विकल्प
  • कोई उप-सीमा नहीं
  • मल्टी-इयर पॉलिसी के साथ डिस्काउंट
  • कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन
  • डायरेक्ट इंश्योरेंस क्लेम फाइलिंग
  • 15 दिनों की फ्री लुक अवधि

सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

इस प्रकार का स्वास्थ्य बीमा विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है। यह उन सीनियर सिटीज़न को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है, जो रिटायर हो चुके हैं और जिनकी कोई निश्चित आय नहीं है। वे सीनियर सिटीज़न स्वास्थ्य बीमा प्लान के तहत कैशलेस हॉस्पिटल में भर्ती होने, घर पर उपचार, डे-केयर ट्रीटमेंट, AYUSH ट्रीटमेंट, कोरोनावायरस ट्रीटमेंट कवरेज आदि का लाभ भी उठा सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद अपने बूढ़े माता-पिता को स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन देने का ये सबसे अच्छा तरीका है.

विशेषताएं

  • IPD और डे-केयर कवरेज
  • हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद
  • वार्षिक स्वास्थ्य जांच
  • AYUSH कवरेज

मेडिक्लेम बीमा

मेडिक्लेम बीमा मेडिकल इमरजेंसी के दौरान सहायता प्रदान करता है, जिससे अप्रत्याशित स्वास्थ्य खर्चों को संभालना आसान हो जाता है। यह हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों, सर्जरी और डे केयर ट्रीटमेंट सहित हॉस्पिटल के खर्चों के लिए पूरी कवरेज प्रदान करता है। कैशलेस हॉस्पिटल्स के विस्तृत नेटवर्क और तेज़ क्लेम सेटलमेंट के साथ, मेडिक्लेम पॉलिसी आपको लागत की चिंता किए बिना क्वालिटी केयर प्राप्त करने में मदद करती है। यह विश्वसनीय और किफायती स्वास्थ्य सुरक्षा की तलाश करने वाले व्यक्तियों और परिवारों के लिए परफेक्ट है.

विशेषताएं

  • क्षतिपूर्ति-आधारित प्लान
  • दूसरे डॉक्टर की सलाह
  • आजीवन रिन्यूएबिलिटी
  • डायलिसिस और कीमोथेरेपी कवरेज
  • ऑर्गन डोनर कवरेज
  • OPD खर्च
  • वैश्विक कवरेज

हेल्थ इंश्योरेंस फॉर डायबिटीज़

इस प्रकार का चिकित्सा बीमा विशेष रूप से जीवनशैली संबंधी बीमारियों से सुरक्षा के लिए है। केयर स्वास्थ्य बीमा में, हमारे पास केयर फ्रीडम प्लान है, जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज सहित पहले से मौजूद बीमारियों से होने वाले इलाज के खर्चों को कवर करता है। पहले से मौजूद बीमारियों के इलाज के लिए सभी मानक मेडिकल खर्च कवर किए जाते हैं.

विशेषताएं

  • कोई प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप नहीं
  • कंज्यूमेबल अलाउंस
  • न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि
  • प्रीमियम पर डिस्काउंट
  • कैशलेस हेल्थकेयर
  • SI का रीचार्ज
  • 15 दिनों की फ्री लुक अवधि

कोरोना स्वास्थ्य बीमा: कोरोना कवच पॉलिसी

कोरोना कवच पॉलिसी भारत में एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जो कोविड-19 से संबंधित इलाज के खर्चों को कवर करता है। प्लान में प्रति मामले में, अधिकतम 14 दिनों के लिए SI तक के होम केयर ट्रीटमेंट के खर्च शामिल हैं। यह कोविड-19 के इलाज के लिए AYUSH उपचार, हॉस्पिटलाइज़ेशन और दवा के खर्चों को कवर करता है। अधिक जानकारी के लिए नियम व शर्तें देखें.

विशेषताएं

  • हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में रहना, सर्जन, कंसल्टेंट फीस
  • ब्लड, एनेस्थेशिया, ऑक्सीजन, सर्जिकल एप्लायंसेज, OT, वेंटिलेटर शुल्क
  • दवाएं, इमेजिंग, डायग्नोस्टिक्स, PPE किट और संबंधित आइटम
  • ICU/ICCU शुल्क
  • पॉलिसी की शर्तों के अनुसार एम्बुलेंस खर्च

केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा ऑफर किए जाने वाले मेडिक्लेम बीमा के प्रकार!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस, जीवन के अलग-अलग पड़ावों और स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के मेडिक्लेम प्लान देता है। उपलब्ध विभिन्न प्रकार के मेडिक्लेम बीमा का संक्षिप्त विवरण यहां दिया गया है:

मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी ऑफर की जाने वाली बीमा राशि किसके लिए उपयुक्त है
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस 10 लाख, 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ गंभीर बीमारी का पारिवारिक इतिहास
हार्ट मेडिक्लेम 10 लाख, 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ प्रमुख हृदय रोग और सर्जरी
ऑपरेशन इंश्योरेंस 10 लाख, 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ प्रमुख सर्जरी के लिए
कैंसर इंश्योरेंस 10 लाख, 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ ऐसे व्यक्ति, जिनके पास कैंसर का पारिवारिक इतिहास है

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस

क्रिटिकल इलनेस बीमा प्लान एक प्रकार का मेडिकल कवरेज है, जो कैंसर, बुरी तरह से जलने या कोमा जैसी गंभीर बीमारी के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करता है, जैसा कि आपकी चुनी गई पॉलिसी में बताया जाता है। इस कॉम्प्रिहेंसिव और किफायती प्लान के लिए इंडिविजुअल और फैमिली स्वास्थ्य बीमा दोनों विकल्प प्रदान किए जाते हैं। क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी उन लोगों द्वारा खरीदी जा सकती है, जिनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री है, पहले से मौजूद बीमारियां हैं, या जो संभावित मेडिकल समस्याओं से फाइनेंशियल सुरक्षा चाहते हैं। ऐसे लोग जो उच्च जोखिम वाले व्यवसायों में काम करते हैं या जिनके पास इस प्रकार की हेल्थ पॉलिसी से बीमारी का पारिवारिक इतिहास होता है.

विशेषताएं

  • तेज़ क्लेम सेटलमेंट
  • कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज
  • कैशलेस क्लेम सुविधा
  • कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी
  • डायलिसिस कवरेज
  • नो क्लेम बोनस
  • IPD और OPD खर्च

हार्ट मेडिक्लेम

केयर हार्ट मेडिक्लेम विशेष रूप से दिल की बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि फाइनेंशियल समस्याएं सामने न आएं। यह एक कॉम्प्रिहेंसिव हार्ट केयर प्लान या कार्डियाक इंश्योरेंस है जो 16 प्रमुख हृदय रोगों के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करता है। हमारा हार्ट मेडिक्लेम कवरेज प्रीमियम को आसान EMI में भुगतान करने का अवसर प्रदान करता है.

विशेषताएं

  • कैशलेस और रीइम्बर्समेंट सुविधा
  • वार्षिक कार्डियक हेल्थ चेक-अप
  • आजीवन रिन्यूएबिलिटी
  • ग्लोबल कवरेज (1 और 2 करोड़ की SI के लिए)
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी राय
  • एयर एम्बुलेंस
  • अंग दाता कवर
  • सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभतहत टैक्स

ऑपरेशन इंश्योरेंस

ऑपरेशन बीमा, जिसे अक्सर सर्जिकल बीमा के नाम से जाना जाता है, एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जो सर्जरी जैसे मेडिकल प्रोसीज़र को कवर करता है। यह पॉलिसीधारकों को हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्री-और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर और वास्तविक सर्जिकल प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण खर्चों को मैनेज करने में मदद करता है। ऑपरेशन बीमा पॉलिसी सामान्य से जटिल सर्जरी की विस्तृत रेंज को कवर करती है, जिससे पॉलिसीधारक फाइनेंशियल चिंता किए बिना रिकवरी पर ध्यान दे सकता है। महंगे और लंबे समय तक मेडिकल केयर की आवश्यकता वाले व्यक्ति ऑपरेशन बीमा खरीदने का निर्णय ले सकते हैं.

कवर की गई सर्जरी

  • एपेंडेक्टॉमी, हर्निया सर्जरी, गॉलब्लैडर रिमूवल सर्जरी
  • कार्डियक सर्जरी
  • ऑर्थोपेडिक सर्जरी
  • न्यूरोसर्जरी
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी
  • कैंसर से संबंधित सर्जरी
  • यूरोलॉजिकल सर्जरी
  • आंखों की सर्जरी
  • ENT सर्जरी
  • लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
  • ऑब्स्टेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिकल सर्जरी

विशेषताएं

  • परिभाषित सर्जिकल प्रोसीज़र
  • प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च
  • IPD और डे-केयर ट्रीटमेंट
  • अंग दाता कवर
  • दूसरे डॉक्टर की सलाह
  • वार्षिक स्वास्थ्य जांच
  • एयर एम्बुलेंस कवर
  • नो क्लेम बोनस

कैंसर इंश्योरेंस

कैंसर बीमा एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जो कैंसर के डायग्नोसिस और इलाज से जुड़े फाइनेंशियल खर्चों को कवर करता है। कैंसर मरीजों के लिए स्वास्थ्य बीमा में मेडिकल खर्च, वार्षिक हेल्थ चेक-अप, दवाएं, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, सर्जरी, प्री- और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन आदि को कवर किया जाता है। कैंसर मेडिक्लेम पॉलिसी किसी भी चरण में कैंसर के इलाज के लिए सबसे प्रभावी मेडिकल संसाधनों का एक्सेस भी प्रदान करती है। इस कैंसर मेडिक्लेम बीमा के बेस्ट लाभों में से एक है 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं के पास इलाज के लिए कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा.

विशेषताएं

  • सभी चरणों में कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन
  • कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी कवर
  • डे केयर ट्रीटमेंट
  • एम्बुलेंस कवर
  • अंग दाता कवर
  • तुरंत रिकवरी काउंसलिंग
  • वैकल्पिक उपचार

स्वास्थ्य बीमा कैसे काम करता है?

स्वास्थ्य बीमा कैसे काम करता है, यह समझने से आपको प्लान चुनते समय बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। यहां जानें कि यह केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ कैसे काम करता है:

  • प्लान चुनें: अपनी हेल्थकेयर आवश्यकताओं के आधार पर बेस्ट प्रकार का हेल्थ कवरेज चुनें.
  • प्रीमियम का भुगतान करें: अपनी पॉलिसी को बरकरार रखने के लिए, समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान करें.
  • कैशलेस ट्रीटमेंट एक्सेस करें: 21700+ से अधिक हेल्थकेयर नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्राप्त करें.
  • क्लेम दर्ज करें: अपने इलाज के अनुसार कैशलेस या रीइम्बर्समेंट क्लेम का विकल्प चुनें.
  • मेडिकल खर्चों को कवर करें: हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्च, डायग्नोस्टिक्स, डे-केयर और भी बहुत कुछ शामिल हैं.
  • ऐड-ऑन लाभ: वार्षिक हेल्थ चेक-अप, OPD केयर आदि जैसे अतिरिक्त लाभ प्राप्त करें.

कम उम्र में स्वास्थ्य बीमा क्यों खरीदें?

दुनियाभर में किशोरों से लेकर वयस्कों तक, सभी आयु वर्ग के लोग जान गंवा रहे हैं। दुनिया की अनिश्चितताओं और आसमान छूने वाली हेल्थकेयर लागतों को ध्यान में रखते हुए, आपको कम उम्र में अनियोजित मेडिकल स्थितियों से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि:

  • कम प्रीमियम, अधिक लाभ: उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने का खतरा होता है, जिससे प्रीमियम भी अधिक हो जाता है.
  • नो-क्लेम बोनस मिलने की बेहतर संभावनाएं: युवा पॉलिसीधारक द्वारा क्लेम करने की संभावना कम होती है, जिससे नो-क्लेम बोनस अर्जित करने की संभावना बढ़ जाती है.
  • प्रतीक्षा अवधि पूरी करना आसान हो जाता है: स्वास्थ्य बीमा जल्दी खरीदने से प्रतीक्षा अवधि को आसानी से पूरा करने में मदद मिलती है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर पूरी कवरेज सुनिश्चित होती है.
  • अधिक टैक्स लाभ: आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के अनुसार स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं.
  • अभिभावकों पर कम निर्भरता: जब आपका स्वास्थ्य बीमा हो जाता है, तो आप और आपका परिवार सुरक्षित रहते हैं क्योंकि फाइनेंशियल बोझ कम हो जाता है.
  • कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज: गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों से लेकर एम्बुलेंस कवर और डे-केयर ट्रीटमेंट तक, आपको सभी पॉलिसी लाभों में बेहतर कवरेज मिलता है.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस सह-भुगतान के बिना महंगाई से सुरक्षित रहने वाला एक व्यापकयुवा बीमा कवरेज देता है। यह ₹3 लाख से लेकर ₹6 करोड़ तक का बीमा कवर (SI) और संबंधित बीमारियों के लिए अनलिमिटेड रीचार्ज सुविधा देता है.

सही प्रकार का स्वास्थ्य बीमा प्लान चुनते समय ध्यान में रखने लायक बातें

कई प्रकार की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में से, सबसे उपयुक्त पॉलिसी चुनना आवश्यक है। मेडिकल बीमा के प्रकारों के बारे में जानने से आपको खुद के लिए और अपने परिवार के लिए बेस्ट प्लान ढूंढने में मदद मिल सकती है। अपनी ज़रूरतों के अनुसार चुनें-

  • स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं: अपने मौजूदा स्वास्थ्य और भविष्य की ज़रूरतों का आकलन करें। साथ ही, परिवार के सदस्यों, परिवार के साइज़ और मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के मेडिकल हिस्ट्री का विश्लेषण करें.
  • सह-भुगतान: प्लान खरीदने से पहले, आपको आवश्यक सह-भुगतान के बारे में पुष्टि करनी चाहिए। अगर सह-भुगतान अधिक है, तो आप एक अलग प्लान चुन सकते हैं। इसी तरह, आप बिना किसी सह-भुगतान विकल्प वाले अन्य प्लान भी देख सकते हैं.
  • बीमा राशि - अपने लिए बेस्ट स्वास्थ्य बीमा प्लान चुनते समय, आपको बीमा राशि को भी ध्यान में रखना होगा। अगर आप व्यापक कवरेज चाहते हैं, तो आपको अपनी बेस पॉलिसी को समर्थन देने के लिए टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदनी होगी.
  • लाइफटाइम रिन्यूएबिलिटी जांच लें : अनलिमिटेड रिन्यूअल अवॉर्ड प्राप्त बोनस वाली पॉलिसी, जिसका उपयोग व्यापक कवरेज के लिए किया जा सकता है.
  • आयु: विभिन्न प्लान बीमा प्रदाता की आयु पर निर्भर करते हैं, इसलिए स्वास्थ्य बीमा प्लान चुनते समय यह एक महत्वपूर्ण कारक है.
  • नेटवर्क हेल्थकेयर प्रदाता: हेल्थकेयर प्रदाताओं की संख्या जितनी अधिक होगी, कैशलेस इलाज मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
  • ऐड-ऑन विकल्पों की तलाश करें: अनलिमिटेड रीचार्ज, वेलनेस लाभ, OPD और अन्य अतिरिक्त लाभों पर विचार करें.
  • एक्सक्लूज़न: पॉलिसी लेते समय आपके पास ये जानकारी होनी चाहिए कि क्या-क्या कवर नहीं होगा, जैसे कि गर्भावस्था, कॉस्मेटिक सर्जरी, खुद को पहुंचाई गई चोट और वैकल्पिक उपचार.
  • प्रतीक्षा अवधि: कुछ प्लान प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं, ताकि आप अपनी मौजूदा मेडिकल स्थिति के आधार पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का प्रकार चुन सकें.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें?

जब आपके सामने कई प्रकार के स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होते हैं, तो सही स्वास्थ्य बीमा चुनना महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां जानें कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपके और आपके परिवार के लिए एक समझदारी और भरोसेमंद विकल्प क्यों है:

  • 21700+ से अधिक कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाता
  • तेज़ और आसान क्लेम सेटलमेंट
  • 24*7 कस्टमर सपोर्ट
  • किफायती प्रीमियम और लाइफटाइम रिन्यूएबिलिटी
  • इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत रु. 75000 तक की टैक्स बचत..
  • पूरे भारत में कवरेज व और भी बहुत कुछ.

स्वास्थ्य बीमा के प्रकारों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

अल्टीमेट केयर: UIN - CHIHLIP25044V012425

डिस्क्लेमर: प्लान की विशेषताएं, लाभ, कवरेज और क्लेम की अंडरराइटिंग पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रॉस्पेक्टस और पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से देखें.

~टैक्स लाभ टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन है। मानक नियम व शर्तें लागू

**31 मार्च 2024 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या

^3-वर्ष की पॉलिसी पर 10% की छूट लागू होती है

^^फरवरी 2025 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं की संख्या