सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

केरल में स्वास्थ्य बीमा

देश में स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत के साथ, स्वास्थ्य बीमा के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। दक्षिणी राज्य केरल भी इसका अपवाद नहीं है। बुजुर्गों की आबादी और किफायती हेल्थकेयर को ध्यान में रखते हुए, केरल में बेस्ट मेडिकल बीमा खरीदना फाइनेंशियल तनाव के बिना क्वालिटी ट्रीटमेंट प्राप्त करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट है.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

मुफ्त में कोटेशन पाएं

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें

केरल के स्वास्थ्य आंकड़े

  • केरल की अधिकांश आबादी में डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी लाइफस्टाइल बीमारियां होती हैं.   
  • शहर में कैंसर से होने वाली मृत्यु दर1 राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है, खासकर पुरुषों में. 
  • कार्डियोवैस्कुलर रोग (CVDs) के कारण होने वाली कुल मौतों में2 40% से अधिक मौतें राज्य में होती हैं. 

केरल में प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं

केरल में कुछ प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं यहां दी गई हैं; 

डायबिटीज़

कई अध्ययनों से पता चलता है कि डायबिटीज़3 केरल में इसकी व्यापकता 17 से 24% तक है, जो इसे भारत में सबसे अधिक में से एक बनाती है। यह उच्च व्यापकता शारीरिक गतिविधि की कमी और मोटापे से जुड़ी है. 

हाइपरटेंशन

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा 20224 में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि हाइपरटेंशन महिलाओं की तुलना में पुरुषों में तीन गुना अधिक आम था। कुछ प्रमुख जोखिम कारकों में शहर में निवास, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और मोटापा शामिल हैं. 

मोटापा 

'वीमेन एंड मेन इन इंडिया 2023' ने बताया कि वयस्क पुरुषों का अनुपात 2015-16 में 3.8% से बढ़कर 2019- 21 में 6.7% हो गया, जबकि महिलाओं के लिए यह अनुपात 6.4 से बढ़कर 9.8% हो गया.

कैंसर 

वर्ष 2022 से 23 के बीच, कन्नूर में मलबार कैंसर सेंटर ने केरल में नए कैंसर के 7,795 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में कैंसर से होने वाली उच्च मृत्यु दर चिकित्सा बीमा पॉलिसी प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण कारण बन जाती है. 

केरल में स्वास्थ्य बीमा के प्रकार

केरल में बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस चुनने से पहले, उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्लान को समझना आवश्यक है.

बीमा के प्रकार विवरण
इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस व्यक्तिगत मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करता है
फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस पूरे परिवार के मेडिकल खर्चों को कवर किया जाता है
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के मेडिकल खर्चों को कवर करता है.
ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कवरेज प्रदान करता है
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस स्ट्रोक और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां कवर की जाती हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस एक्सीडेंटल चोटों के मेडिकल खर्च कवर किए जाते हैं.

केरल में स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता

लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां, इलाज की बढ़ती लागत और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी के कारण केरल में बेस्ट मेडिकल बीमा व्यक्ति और परिवार दोनों के लिए आवश्यक हो गया है.

  • बढ़ती स्वास्थ्य देखभाल लागत: केरल में स्वास्थ्य देखभाल की लागत राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति परिवार ₹8,655 और शहरी क्षेत्रों में ₹10,341 का जेब से खर्च होता है. 
  • लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां: केरल की लगभग 47% आबादी में हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ और हृदय रोग जैसी लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियां होती हैं, जिससे हेल्थकेयर खर्चों को मैनेज करने के लिए मेडिकल कवरेज आवश्यक हो जाता है. 
  • वृद्ध जनसंख्या: केरल में बुजुर्ग नागरिकों की आबादी अन्य भारतीय राज्यों की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक है। क्योंकि वे पहले से ही जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के उच्च जोखिम में हैं, इसलिए केरल में चिकित्सा बीमा लेना आवश्यक हो जाता है. 

केरल में हमारे बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में से चुनें 

केरल के निवासियों की लगातार बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, केयर हेल्थ इंश्योरेंस व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए उपयुक्त विभिन्न प्लान प्रदान करता है। हमारे सबसे आशाजनक प्लान यहां दिए गए हैं: 

Man Illustration
अपनी ज़रूरत के अनुसार बेस्ट हेल्थ प्लान देखें!
Preffered Product Image

केयर सुप्रीम

असीमित कवरेज चाहने वाले परिवारों के लिए आदर्श

  • 5 वर्षों में कवरेज में 500% वृद्धि
  • अनलिमिटेड ऑटोमैटिक रिचार्ज
अधिक जानें
Product Image

केयर एडवांटेज

घरेलू और वैश्विक कवरेज के लिए 6 करोड़ तक का हेल्थ इंश्योरेंस

  • ग्लोबल हेल्थ कवर 
  • हर वर्ष 10% नो क्लेम बोनस, अधिकतम 50% तक
अधिक जानें
Product Image

केयर सुप्रीम-सीनियर

बिना किसी प्री-पॉलिसी चेक-अप के बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस.

  • कमरे के किराये में बदलाव
  • वेलनेस बेनिफिट के तहत 30% रिन्यूअल डिस्काउंट
अधिक जानें

केरल में कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट

नाम पता शहर राज्य पिनकोड मानचित्र
ए.जे. हॉस्पिटल कज़हकुट्टम। विलेज ऑफिस के सामने, तिरुवनंतपुरम केरल 695582 Locate
आर्य मेडिकल सेंटर 2nd फ्लोर, पल्लीथमम बिल्डिंग, त्रिशूर केरल 680020 Locate
अबते आई हॉस्पिटल आरायदथु पालम जंक्शन, कालीकट कालीकट केरल 673004 Locate
अहलिया डायबिटीज़ हॉस्पिटल-एलाप्पुल्ली कोझीपारा पीओ, पालक्काड जिला, पालक्काड केरल 678557 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-अत्तिंगल सरोज आर्केड बिल्डिंग N H रोड LIC के सामने आट्टिंगल केरल 695101 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-कालीकट आदित्य होंडा शोरूम के सामने, वेस्ट नडक्कावु, कोलिकोड़ केरल 673001 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-चंगनासेरी ए सी रोड पेरुन्ना चंगनचेरी केरल 686102 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-इरिंजलकुड़ा कट्टुंगचिरा, इरिंजलकुडा नॉर्थ, इरिंजलकुडा केरल 680125 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-कलपेट्टा म्युनिसिपल बस स्टैंड के पास, कल्पेट्टा वायनाड केरल 673121 Locate
अहलिया फाउंडेशन आई हॉस्पिटल-कनलपिरिवु पीबी नं. 120, नियर वालयर, पालक्काड केरल 678557 Locate

ग्राहकों की राय

सुलभा रवींद्र

format_quote कस्टमर सपोर्ट वास्तव में अच्छा और तेज़ है। इसने फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का अनुभव वास्तव में आसान बना दिया है.

गणेश कुमार

format_quote नदीम की अच्छी कस्टमर सर्विस ! फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट से संबंधित सभी प्रश्नों के तुरंत उत्तर.

गोपीनाथन पिल्लई

format_quote यह एक शानदार अनुभव था। मैंने 10 मिनट में ऐप का उपयोग करके अपनी फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है। ऐप बहुत आसान है। इसे जारी रखें.

अविनाश तिवारी

format_quote बीमा खरीदने की आसान प्रक्रिया। केयर की अत्यधिक सिफारिश की जाती है.

प्रियंका सिंह

format_quote बेहतरीन स्वास्थ्य बीमा प्लान! परिवार के सभी सदस्यों के लिए वार्षिक हेल्थ चेक-अप को कवर करता है.

अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनना एक मुश्किल काम है, क्योंकि मार्केट में कई बीमा प्रदाता हैं जो समान पॉलिसियां प्रदान करते हैं। सीधा सबसे कम प्रीमियम वाली पॉलिसी चुनना बुद्धिमानी नहीं होगी। आपको विभिन्न पॉलिसियों की विशेषताओं और लाभों की तुलना करनी चाहिए। केयर हेल्थ इंश्योरेंस (CHI) एक विशेषज्ञ हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता है और मेडिकल आवश्यकता की स्थिति में ग्राहक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स प्रदान करता है। CHI एक विशिष्ट लाभों का सेट प्रदान करता है, जो आपको सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए एक स्पष्ट विकल्प देता है.

Awarded As Claims

बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस
कंपनी ऑफ द ईयर*

Total Claims Paid

58 लाख+ क्लेम सेटल किए गए**

Cashless Claim

21700+
कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^

**दिसंबर 2024 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या     *इंडिया इंश्योरेंस समिट एंड अवॉर्ड्स 2023

केरल में केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में क्या कवर किया जाता है? 

केरल में हमारे मेडिकल बीमा में कवर किए जाने वाले पहलुओं के बारे में यहां बताया गया है : 

  • इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन
  • हॉस्पिटलाइज़ेशन से 60-दिन पहले और 180-दिन बाद
  • एम्बुलेंस शुल्क
  • डे केयर ट्रीटमेंट
  • AYUSH उपचार
  • वार्षिक स्वास्थ्य जांच
  • कोरोनावायरस का उपचार
  • घर पर उपचार
  • एडवांस्ड चिकित्सा उपचार

केरल में केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में क्या कवर नहीं किया जाता है? 

केरल में हमारे मेडिकल बीमा में कवर नहीं किए जाने वाले स्थायी एक्सक्लूज़न की सूची नीचे दी गई है : 

  • खुद को पहुंचाई गई चोट
  • यौन संचारित रोग (STDs)
  • कॉस्मेटिक सर्जरी 
  • मैटरनिटी से संबंधित खर्च 
  • नेचुरोपैथी उपचार
  • जन्मजात रोग (जन्म संबंधी दोष)
  • युद्ध, दंगे या परमाणु हथियार के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना

केरल में बेस्ट स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लाभ

केरल में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के टॉप लाभ यहां दिए गए हैं:

  • वित्तीय सुरक्षा: केरल में स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने से जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, जानलेवा बीमारियों और दुर्घटना में लगी चोटों के लिए ठोस वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इसलिए, जब भी मेडिकल इमरजेंसी आती है, तो आपका बीमा प्लान आपकी मदद करता है. 
  • मन की शांति: यह जानकर कि आपको मेडिकल इमरजेंसी के दौरान अपनी बचत को खर्च नहीं करना पड़ेगा, आप निश्चिंत रह सकते हैं और वित्तीय चिंता करने के बजाय अपने स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. 
  • टैक्स लाभ: इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 D से आप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स कटौती प्राप्त करने के लिए पात्र बन जाते हैं. 

केरल में आपको कितना स्वास्थ्य बीमा कवरेज चाहिए? 

केरल में आपको आवश्यक मेडिकल कवरेज की राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जिनमें आपके परिवार की हेल्थकेयर आवश्यकताओं, परिवार में पहले से मौजूद बीमारियां, केरल में मेडिकल महंगाई, आश्रितों की संख्या और हॉस्पिटलाइज़ेशन की लागत शामिल हैं. 

शहर में बढ़ती स्वास्थ्य देखभाल की लागतों को ध्यान में रखते हुए, कम से कम 5 से 10 लाख बीमा राशि की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी किसी व्यक्ति के लिए पर्याप्त होगी। दूसरी ओर, 10 से 20 लाख की कवरेज राशि आपके परिवार के लिए पर्याप्त होगी. 

केयर हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें? 

केरल में स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए आपकी बीमा आवश्यकताओं के बारे में स्पष्टता और इन आवश्यकताओं से मेल खाने वाला प्लान चुनने की आवश्यकता होती है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस में, हम आपके स्वास्थ्य देखभाल के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने प्लान को कस्टमाइज़ करते हैं। हमें चुनने के प्रमुख कारण यहां दिए गए हैं:

  • प्रमुख नेटवर्क हॉस्पिटल्स में क्वालिटी हेल्थकेयर: 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स का विस्तृत नेटवर्क होने के कारण, हम आपकी जेब पर भार डाले बिना गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करते हैं. 
  • कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थकेयर कवरेज: हम हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, हॉस्पिटल में भर्ती-मरीज की देखभाल, डे केयर ट्रीटमेंट, रोड एम्बुलेंस, अंग डोनर आदि सहित कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करते हैं. 
  • 58 लाख+ क्लेम सेटल किए गए: विभिन्न शहरों में सबसे ज़्यादा क्लेम का निपटान करने के बेहतरीन अनुभव के साथ, हम केरल के निवासियों के लिए भी वही विश्वसनीयता लेकर आए हैं। हॉस्पिटल में भर्ती होने के प्रकार की परवाह किए बिना, हम आसान क्लेम निपटान प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं. 
  • रिवॉर्ड और बोनस: क्युमुलेटिव बोनस, क्युमुलेटिव बोनस सुपर, नो क्लेम बोनस, वेलनेस लाभ, लॉयल्टी बूस्टर आदि. 
  • अतिरिक्त लाभ: आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार कई ऐड-ऑन चुनने का मौका भी मिलता है। इनमें स्मार्ट सेलेक्ट, इंस्टेंट कवर, कमरे के किराए में संशोधन, नवजात शिशु कवर, वार्षिक स्वास्थ्य जांच, कमरे के किराए में संशोधन, PED प्रतीक्षा अवधि में संशोधन आदि शामिल हैं. 

केरल में ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा खरीदने के कारण 

केरल में स्वास्थ्य बीमा ऑनलाइन खरीदने के कुछ प्रमुख कारण यहां दिए गए हैं:

  • आसान तुलना: ऑनलाइन तुलना से आप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की कवरेज, लागत और लाभों का विश्लेषण कर सकते हैं। इसके आधार पर, आप सभी उपलब्ध विकल्पों की तुलना करके आत्मविश्वास से मेडिकल बीमा चुन सकते हैं
  • ज़ीरो पेपरवर्क की आवश्यकता: आपको बीमा ऑफिस में जाकर डॉक्यूमेंट की कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आपके और आपके आश्रितों के सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं. 
  • सुविधा: स्वास्थ्य बीमा प्लान ऑनलाइन खरीदने से तेज़ रिन्यूअल प्रोसेस सुनिश्चित होती है क्योंकि स्वास्थ्य बीमा आपकी उंगलियों पर उपलब्ध होता है.  

केरल में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनी खोजने के सुझाव 

केरल में अच्छा मेडिकल बीमा चुनने के लिए आपको कई स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले प्लान की तुलना करनी होती है और सबसे अच्छा विकल्प चुनना होता है। केरल में बेस्ट स्वास्थ्य बीमा कंपनी चुनने के लिए आपको ये चरणों का पालन करना होगा:

  • अपनी बीमा आवश्यकताओं का मूल्यांकन करें: सबसे पहला कदम आपकी उम्र, चिकित्सा इतिहास और मौजूदा स्थितियों का आकलन करना है। ऐसा करने से आपको अपनी स्वास्थ्य देखभाल और वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप पॉलिसी चुनने में मदद मिलती है. 
  • CSR दर: CSR का अर्थ है क्लेम सेटलमेंट रेशियो। केरल में स्वास्थ्य बीमा खरीदते समय विचार करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कारक है, यह इस बात का सबूत है कि आप एक विश्वसनीय बीमा कंपनी में निवेश कर रहे हैं. 
  • बीमा राशि पर विचार करें: केरल में, विशेष रूप से कोच्चि और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत को देखते हुए, पर्याप्त कवरेज वाले प्लान का विकल्प चुनें. 
  • नेटवर्क हॉस्पिटल्स: सुनिश्चित करें कि आप मेडिकल पॉलिसी खरीदने से पहले बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किए गए नेटवर्क हॉस्पिटल्स की सूची की जांच करते हैं। इस तरह आप बिना किसी अग्रिम भुगतान की आवश्यकता के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त कर सकते हैं.
  • गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज: ऐसी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चुनें जिसमें हृदय रोग, कैंसर, किडनी और स्ट्रोक सहित जानलेवा स्थितियों के लिए कवरेज शामिल हो. 
  • प्रीमियम की गणना करें: ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करके, स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले अनुमानित प्रीमियम की गणना करें और अपनी आवश्यकताओं से मेल खाने वाले प्रीमियम को चुनें. 
  • प्रतीक्षा अवधि: प्रत्येक स्वास्थ्य बीमा प्लान की प्रतीक्षा अवधि को देखें और न्यूनतम समय सीमा वाला प्लान चुनें। यह सुनिश्चित करता है कि आपको इमरजेंसी के दौरान कवरेज मिले. 
  • एक्सक्लूज़न जानें: एक्सक्लूज़न में विशिष्ट चिकित्सा स्थितियां और उपचार शामिल हैं जो आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं हैं। इनके बारे में जानकारी होने से, क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले आश्चर्य से बचने में मदद मिलती है. 

केरल में स्वास्थ्य बीमा के लिए क्लेम प्रोसेस 

केरल में स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के बीच क्लेम की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस में, हम दोनों प्रकार के क्लेम: कैशलेस और रीइम्बर्समेंट फाइल करने का आसान अनुभव सुनिश्चित करते हैं। प्रत्येक के चरण यहां दिए गए हैं:

कैशलेस क्लेम 

चरण 1: अपने नज़दीकी नेटवर्क हॉस्पिटल में जाएं.
चरण 2: हॉस्पिटल के TPA डेस्क पर उपलब्ध प्री-ऑथराइज़ेशन फॉर्म भरें और इसे हमारी क्लेम मैनेजमेंट टीम को भेजें.
चरण 3: क्लेम फॉर्म के साथ, आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करें.
चरण 4: हमारी क्लेम मैनेजमेंट टीम आपके प्री-ऑथोराइज़ेशन फॉर्म और सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट को ध्यान से रिव्यू करेगी.
चरण 5: सत्यापन पूरा हो जाने के बाद, हम कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अप्रूवल लेटर भेजेंगे.

रीइम्बर्समेंट क्लेम 

चरण 1: गैर-नेटवर्क हॉस्पिटल में अपने हॉस्पिटल में भर्ती होने के बारे में हमें सूचित करें.
चरण 2: हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर, बिलों का अग्रिम भुगतान करें और संबंधित डॉक्यूमेंट एकत्र करें. 
चरण 3: डिस्चार्ज होने के बाद, रीइम्बर्समेंट क्लेम फाइल करें और एकत्र किए गए डॉक्यूमेंट अटैच करें. 
चरण 4: डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद, हम स्वीकृति पत्र भेजेंगे और आपके मेडिकल खर्च को आपके बैंक खाते में रीइम्बर्स कर दिया जाएगा. 

केरल में अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को कैसे रिन्यू करें? 

केयर हेल्थ इंश्योरेंस में पॉलिसी रिन्यूअल प्रक्रिया में आसान चरण शामिल हैं जो आपको केरल में अपनी बीमा पॉलिसी के लाभ जारी रखने में मदद करते हैं। इनमें निम्नलिखित चीज़ें शामिल हैं:

चरण 1: हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: ऊपर दाएं कोने पर स्थित रिन्यू टैब चुनें, यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा. 
चरण 3: अपना पॉलिसी नंबर और कॉन्टैक्ट नंबर सहित अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें.
चरण 4: सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी के सभी विवरण, जैसे प्रीमियम राशि, सही हैं.
चरण 5: भुगतान सेक्शन में आगे बढ़ें और किसी भी सुरक्षित भुगतान विधि के माध्यम से पॉलिसी रिन्यूअल पूरा करें. 

ध्यान दें: रिन्यूअल की पुष्टि प्राप्त करने के बाद, आप अपनी बीमा पॉलिसी के लाभ प्राप्त करना जारी रख सकते हैं। आपके पास रिन्यूअल के समय इसे किसी अन्य उपयुक्त प्लान में पोर्ट करने का विकल्प होता है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्र. क्या केरल में स्वास्थ्य बीमा प्लान खरीदने से टैक्स लाभ के लिए पात्र बना जा सकता है?

हां, केरल में स्वास्थ्य बीमा खरीदने से आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 D के तहत टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

प्र. केरल में परिवारों के लिए सबसे अच्छा स्वास्थ्य बीमा कौन सा है?

केयर सुप्रीम का फैमिली फ्लोटर प्लान, कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज चाहने वाले परिवारों के लिए एक असाधारण प्लान है। इसमें क्युमुलेटिव बोनस, अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन और बीमा राशि के ऑटोमैटिक रीचार्ज सहित कई लाभ मिलते हैं.

प्र. क्या मुझे केरल में स्वास्थ्य बीमा के साथ कैशलेस हॉस्पिटल में भर्ती होना मिल सकता है?

हां, आप अपनी स्वास्थ्य बीमा कंपनी, जो केरल है, द्वारा प्रदान किए गए किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस हॉस्पिटल में भर्ती होना प्राप्त कर सकते हैं.

प्र. क्या केरल में स्वास्थ्य बीमा आयुर्वेद या होम्योपैथी जैसे वैकल्पिक उपचारों को कवर करता है?

हां, केरल में स्वास्थ्य बीमा AYUSH उपचार के तहत आयुर्वेद या होम्योपैथी जैसे वैकल्पिक उपचारों को कवर करता है.

प्र. केरल में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां क्या हैं?

केरल की कुछ सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में Niva Bupa, स्टार हेल्थ अश्योर, केयर हेल्थ इंश्योरेंस और एस्पायर शामिल हैं.

प्र. केरल में बेस्ट स्वास्थ्य बीमा कंपनी खोजते समय किन मुख्य बातों पर विचार करना चाहिए?

केरल में बेस्ट स्वास्थ्य बीमा कंपनी की तलाश करते समय विचार किए जाने वाले प्रमुख कारकों में प्रतीक्षा अवधि, पॉलिसी एक्सक्लूज़न, नेटवर्क हॉस्पिटल्स, प्रीमियम लागत और क्लेम सेटलमेंट रेशियो शामिल हैं.

प्र. केरल में कौन सी कंपनी बेस्ट कैशलेस बीमा प्रदान करती है?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस केरल में बेस्ट कैशलेस बीमा प्लान प्रदान करता है.

क्लेम मेट्रिक्स

  • 24*7

    क्लेम और ग्राहक सहायता

  • 58 लाख+

    बीमा क्लेम सेटल किए गए**

  • 2 घंटे

    कैशलेस क्लेम अप्रूवल

  • 21700+

    कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^

आज ही लें ऐसा प्लान, जिसे क्लेम करना हो आसान

अपना प्लान खोजें

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

अस्वीकरण:

~टैक्स लाभ टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन है। मानक नियम व शर्तें लागू

^^31 मार्च 2024 तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की संख्या

**फरवरी 2025 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या

#ज़ोन 2 शहरों में बीमा राशि 5 लाख के लिए किसी व्यक्ति (आयु 18) के लिए कैलकुलेट किया गया प्रीमियम.