Subscribe to get weekly insights
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Published on 6 Jul, 2023
Updated on 24 Aug, 2025
62638 Views
5 min Read
Written by Vipul Tiwary
favorite14Likes
भारत से बाहर जाने वाले प्रत्येक नागरिकों के लिए पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। यह विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए, पहचान बताने वाला मुख्य प्रमाणपत्र होता है। पासपोर्ट के बिना, आप किसी भी बाहरी देश में नहीं जा सकते हैं। इसलिए यदि आप देश से बाहर घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आप कभी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके बनने में थोड़ा सा वक्त लगता है। जिसके प्रक्रिया को आप ट्रैक कर के उसके स्टेटस के बारे में जान सकते हैं। आइए जानते हैं, पासपोर्ट नंबर चेक कैसे करें, पासपोर्ट स्टेटस कैसे ट्रैक करें, पासपोर्ट चेक स्टेटस कैसे पता करें, इत्यादि।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत सभी पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं आती है। यदि आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो पासपोर्ट से जुड़ी सभी कार्रवाई विदेश मंत्रालय की निगरानी में होती है, जैसे- आपका पासपोर्ट कब तक वैलिड रहेगा, कब रिन्यूअल होगा, इत्यादि। आप पासपोर्ट का स्टेटस चेक करने के लिए बार-बार पासपोर्ट ऑफिस नहीं जा सकते हैं, इसलिए आप ऑनलाइन तरीके से भी अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेगा। आइए जानते हैं, ऑनलाइन पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें:
पहले हमें पासपोर्ट की स्थिति जांच करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना पड़ता था। लेकिन अब पिछले कुछ समय से सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई है। पासपोर्ट अप्लाई करने से लेकर उसे ट्रैक करने तक, आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यहां हम स्टेप-टू-स्टेप जानेंगे कि, कैसे पासपोर्ट के स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है:-
पासपोर्ट सेवा टोल फ्री नंबर - 1800 258 1800
यदि आपको पासपोर्ट चेक करना है कहां पर है, तो आप पासपोर्ट चेक करने वाले ऐप्स से भी पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप आपको एंड्राइड के गूगल प्ले स्टोर या आईफोन एप्पल स्टोर पर मिल जाएगा।
यदि आपको पासपोर्ट स्टेटस चेक करने में या किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए एक कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर भी दिया हुआ है। जहां आप संपर्क करके अपने पासपोर्ट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर आप सुबह 08 बजे से रात के 10 बजे के बीच कभी भी कॉल कर सकते हैं।
पासपोर्ट सेवा टोल फ्री नंबर - 1800 258 1800
इसके अलावा, आप मैसेज भेज कर भी पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से मैसेज भेजकर अपने पासपोर्ट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। यदि आपने पासपोर्ट अप्लाई करते समय इस सुविधा का चुनाव किया है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग करके अपने पासपोर्ट से जुड़े स्थिति को समय-समय पर ट्रैक कर सकते है।
इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर नया मैसेज लिखना होगा, जिसमें टाइप करना है “STATUS FILE NUMBER” और 9704100100 पर भेज देना है।
पासपोर्ट स्टैटस का पता करने के लिए आप भारत सरकार की हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है। वैसे तो उपर आपने काफी चीजें पढ़ ली होगी, जिसके जरिए आप घर बैठे पासपोर्ट के बारे में पता कर सकते हैं। लेकिन फिर भी यदि कोई परेशानी आती है तो आप डायरेक्ट पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बने हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते हैं। यहां से आपको अपने पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। पासपोर्ट सेवा केंद्र पर मेल करने की बाद भी आप अपने पासपोर्ट स्टेटस के बारे में जान सकते है|
अब जब आपने पासपोर्ट बनवा लिया है, तो जाहिर सी बात है कि कहीं न कहीं विदेश यात्रा के बारे में आपके मन में विचार आवश्य होगा। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस आपके विदेश यात्रा को सुरक्षित बनाता है। यह आपके पासपोर्ट भूलने से लेकर सामान चोरी होने तक, और फ्लाइट मिस होन से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक सबमें बहुत फायदेमंद होता है। किसी भी विदेश यात्रा के दौरान आप अपने यात्रा को चिंता मुक्त बनाने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ले सकते हैं। आप केयर हेल्थ के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस (International Travel Insurance) को खरीद सकते हैं, जहां आपको पासपोर्ट भूलना, फ्लाइट मिस होना, सामान भूलना, हॉस्पिटलाइजेशन इत्यादि, जैसी कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
विदेश जाने वाले सभी भारतीय को पासपोर्ट बनवाने की जरूरत पड़ती है। यह एक तरह से, विदेश में आपके पहचान बताने का प्रमाणपत्र होता है। बिना पासपोर्ट आप किसी भी देश में यात्रा नहीं कर सकते हैं। यदि आपने पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई कर दिया है तो अब बात आती है, उसकी प्रक्रिया के बारे में जानने की, कि पासपोर्ट कहां पहुंचा, कब तक बन कर आएगा, इत्यादि। आप पासपोर्ट चेक ऑनलाइन भी कर सकते हैं। पासपोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप, मोबाइल ऐप्स के द्वारा भी पासपोर्ट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं, एसएमएस और ई-मेल भेज कर भी पासपोर्ट स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है। इन सभी के बारे में विस्तार से उपरोक्त भागों में बताया गया है। साथ ही आपको बतादें कि बाहरी देशों में वित्तीय रूप से सुरक्षा की दृष्टी से ट्रैवल इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं, जहां आपको यात्रा से जुड़ी कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है। आप केयर हेल्थ के ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) को अपने सुविधानुसार चुन सकते हैं, जहां आपको एक साथ कई सारी सुविधाएं मिलती है।
डिस्क्लेमर: प्लान की सुविधाएँ, लाभ और कवरेज भिन्न हो सकते हैं। कृपया ब्रोशर, सेल्स प्रोस्पेक्टस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
List of 10 Countries Where the Indian Rupee is Stronger Care Health Insurance in Travel Insurance Articles
इंडिया से दुबई जाने का खर्चा क्या है? जानें, वीजा से जुड़ी जरूरी बातें Vipul Tiwary in Travel Tips
How to Find File Number in Passport - A Step-by-Step Guide Care Health Insurance in Passport
What Is Non-ECR Category In Passport? How to Apply in 4 Easy Steps? Mudit Handa in Passport
What are the New Seven Wonders of the World? Bhawika Khushlani in Travel Tips
Why is International Health Coverage Important for Students? Bhawika Khushlani in Student
8 Best Vacation Spots with Beaches for Family Bhawika Khushlani in Travel Tips
Tatkal vs Normal Passport: Renewal Guide for Fast Approval Sambriddhi Sharma in Passport
Always stay up to date with our newest articles sent direct to your inbox
Loading...