सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

केयर प्लस- एक यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जो कम उम्र में बीमित व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना शुरू करता है। एक स्वस्थ प्लान, जो आपके युवाओं और वयस्कों दोनों को कवर करता है।

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+इंश्योरेंस क्लेम सेटल**
  • 24*7क्लेम और कस्टमर सपोर्ट

यूथ हेल्थ प्लान के साथ फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित वयस्क होना

मुफ्त में कोटेशन पाएं

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 15% तक की बचत करें~

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है?

केयर प्लस, विशेष रूप से युवाओं के लिए बनाया गया सबसे कॉम्प्रिहेंसिव यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जिसे केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा पेश किया जाता है। यह पॉलिसी अनूठी कवरेज के साथ आती है जैसे महंगाई से बेअसर कवरेज, OPD कवरेज, कोई सह-भुगतान शर्त नहीं और बीमा राशि का असीमित रिचार्ज, यहां तक कि साथ में संबद्ध बीमारियों के लिए भी। इसके अतिरिक्त, यह असीमित ऑनलाइन परामर्श, अर्न एंड बर्न रिवॉर्ड प्रोग्राम और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य ट्रैकर जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि इस पॉलिसी को जीवन में जल्दी चुनें और वित्तीय सीमाओं और स्वास्थ्य सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए बाद में अपने लाभ प्राप्त करना शुरू करें।

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं

  • ₹ 3 लाख से ₹ 25 लाख तक के कई बीमा राशि विकल्प उपलब्ध हैं।
  • बीमा राशि का अनलिमिटेड रीचार्ज, भले ही संबंधित बीमारी के लिए क्लेम उत्पन्न होता है।
  • वार्षिक डॉक्टर, डेंटिस्ट और ऑफ्थॉलमोलॉजी कंसल्टेशन सहित OPD लागत के लिए कवरेज, जो अतिरिक्त फाइनेंशियल तनाव को कम करता है।
  • नई विशेषताएं जिनमें आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग करने के लिए अर्न एंड बर्न रिवॉर्ड प्रोग्राम और जनरल फिजिशियन के साथ असीमित ई-परामर्श शामिल हैं।
  • चैट पर डॉक्टर, अच्छी आदतों के लिए रिमाइंडर, और मेडिकल रिकॉर्ड के लिए डिजी वॉल्ट ये सभी हेल्थ साइट की विशेषताएं हैं।
  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाता।
  • प्राइमरी बीमित सदस्य के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज।
  • सभी बीमित सदस्यों को पॉलिसी वर्ष में एक बार वार्षिक हेल्थ चेकअप प्राप्त होता है।

कवर हाइलाइट्स

अर्ली बर्ड डिस्काउंट

अर्ली बर्ड डिस्काउंट

उन्नत तकनीकों से उपचार

एडवांस टेक्नोलॉजी
तरीके

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्ट

नो क्लेम बोनस
सुरक्षित करें

आउट-पेशेंट डेंटल और ऑफथॉलमिक ट्रीटमेंट

आउट-पेशेंट डेंटल और
नेत्र चिकित्सा उपचार

अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन

असीमित
ई-कंसल्टेशन

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं

सभी बीमा राशि विकल्प देखें

मुख्य विशेषताएं 3L 5L/7L 10L/25L
इन पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन
info इलाज के खर्चों के लिए कवरेज, जिसमें आपको 24 घंटों से अधिक समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने की आवश्यकता होती है। इसमें रूम शुल्क, नर्सिंग खर्च और इंटेंसिव केयर यूनिट शुल्क, सर्जन की फीस, डॉक्टर की फीस, एनेस्थेशिया, ब्लड, ऑक्सीजन, ऑपरेशन थिएटर शुल्क आदि शामिल हैं
बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर
डे केयर ट्रीटमेंट
info ऐसा इलाज है जिसके लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के 24 घंटों से कम समय की आवश्यकता होती है। हम ऐसे 541 उपचारों को कवर करते हैं। कुछ उदाहरण मोतियाबिंद, कीमोथेरेपी या डायलिसिस आदि का इलाज हैं.
बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर
उन्नत तकनीकों से उपचार
info निर्दिष्ट एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से इलाज पर किए गए हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्चों के लिए कवरेज
बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर
आउट-पेशेंट कंसल्टेशन
info हॉस्पिटल में भर्ती किए बिना मेडिकल कंसल्टेशन और निर्धारित दवाओं पर किए गए मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज
- ₹ 1,500 तक
प्रति कंसल्टेशन लिमिट ₹350/ है/-
₹ 2,500 तक
प्रति कंसल्टेशन लिमिट ₹350/ है/-
आउट-पेशेंट डेंटल और ऑफथॉलमिक ट्रीटमेंट
info 1.लाइसेंस प्राप्त डेंटिस्ट द्वारा प्रदान की गई निर्दिष्ट आउट-पेशेंट डेंटल कंसल्टेशन/सर्विसेज़ के लिए किए गए मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज ।
2. लाइसेंस प्राप्त नेत्रचिकित्सक द्वारा प्रदान किए गए आउट-पेशेंट आंख से संबंधित उपचार/सेवाओं के लिए किए गए मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज
- ₹ 1,500 तक ₹ 2,500 तक
वार्षिक स्वास्थ्य जांच
info प्रत्येक बीमित सदस्य के स्वास्थ्य और कल्याण की नियमित रूप से निगरानी करने के लिए, उन्हें प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जांच करानी होती है। हमने पहले ही उन परीक्षणों की पहचान कर ली है जो पॉलिसी के तहत कवर किए जाते हैं और आप केयर ग्राहक मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपनी स्वास्थ्य जांच अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
जांचें जांचें जांचें
अनलिमिटेड ऑटोमैटिक रिचार्ज
info अगर लंबे समय तक हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान या परिवार के कई सदस्यों को एक ही समय हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण आपका बीमा राशि समाप्त हो जाता है, तो पॉलिसी बीमा राशि के बराबर राशि ऑटोमैटिक रूप से आपकी पॉलिसी में जोड़ दी जाएगी। अनगिनत बार
बीमा राशि तक बीमा राशि तक बीमा राशि तक
नो क्लेम बोनस प्रोटेक्ट
info क्लेम मुक्त वर्ष के मामले में प्रति पॉलिसी वर्ष SI में 50% की वृद्धि; अधिकतम 200% SI तक. (क्लेम का भुगतान करने पर प्रति पॉलिसी वर्ष SI में 50% की कमी; ऐसी कमी केवल NCB के रूप में अर्जित SI में है) अगर पॉलिसी वर्ष में लागू SI की कुल क्लेम राशि <25% है, तो बाद के वर्ष में NCB में कोई कमी नहीं होगी
जांचें जांचें जांचें
पर्सनल एक्सीडेंट कवर (AD और PTD)
info परिवार के लिए एक्सीडेंटल डेथ कवर और निर्दिष्ट विकलांगता के लिए स्थायी विकलांगता कवर के साथ पर्सनल एक्सीडेंट प्लान
दुर्घटना के कारण मौत – SI का 100%
स्थायी संपूर्ण विकलांगता – SI का 100% तक
दुर्घटना के कारण मौत – SI का 100%
स्थायी संपूर्ण विकलांगता – SI का 100% तक
दुर्घटना के कारण मौत – SI का 100%
स्थायी संपूर्ण विकलांगता – SI का 100% तक
इन्फ्लेशन शील्ड
info पिछले वर्ष में महंगाई दर के आधार पर प्रत्येक रिन्यूअल पर बेस पॉलिसी बीमा राशि को क्युमुलेटिव आधार पर बढ़ाया जाएगा।
जांचें जांचें जांचें
अनलिमिटेड ई-कंसल्टेशन
info लाइव वीडियो और वॉयस कॉल का उपयोग करके पैनल में शामिल डॉक्टरों 24-7 के साथ अनलिमिटेड टेलीकंसल्टेशन का लाभ उठाएं
जांचें जांचें जांचें
अर्न एंड बर्न
info वेलनेस प्रोग्राम जो अनुलग्नक V के अनुसार रिडीम करने योग्य अर्न और बर्न पॉइंट के साथ स्वस्थ रहने के लिए आपको रिवॉर्ड देता है।
जांचें जांचें जांचें
एम्बुलेंस कवर
info हम प्रमाणित मेडिकल इमरजेंसी के मामले में, बीमित व्यक्ति को बेहतर मेडिकल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, नज़दीकी हॉस्पिटल में बीमित व्यक्ति के एम्बुलेंस ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करेंगे; और/या एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करेंगे ।
₹2,000 तक
प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन
₹2,000 तक
प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन
₹2,000 तक
प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन
अंग दाता कवर
info बीमित व्यक्ति द्वारा अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की आवश्यकता होने पर, हम डोनर से अंग निकालने के लिए डोनर पर किए गए ऑपरेशन की लागत को कवर करेंगे।
बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर
दूसरे डॉक्टर की सलाह
info अगर आपको पॉलिसी वर्ष के दौरान निर्दिष्ट गंभीर बीमारी/चोट का पता चला है, तो आपके अनुरोध पर हम आपके मेडिकल ट्रीटमेंट से संबंधित हमारे डॉक्टरों के पैनल से दूसरी राय की व्यवस्था कर सकते हैं
पॉलिसी वर्ष में एक बार (प्रति सदस्य) पॉलिसी वर्ष में एक बार (प्रति सदस्य) पॉलिसी वर्ष में एक बार (प्रति सदस्य)
AYUSH उपचार
info AYUSH तरीकों का उपयोग करके इलाज से संबंधित 24 घंटे से अधिक हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के लिए कवरेज: आयुर्वेद/सिद्धि/यूनानी या होम्योपैथी।
बीमा राशि तक बीमा राशि तक बीमा राशि तक
एयर एम्बुलेंस कवर
info हम बीमित व्यक्ति की मेडिकल इमरजेंसी होने के स्थान से, नज़दीकी हॉस्पिटल तक हवाई परिवहन की व्यवस्था करेंगे; और/या इमरजेंसी के बाद, बीमित व्यक्ति को बेहतर मेडिकल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करेंगे
SI तक या प्रति पॉलिसी वर्ष अधिकतम 5 लाख, जो भी कम हो SI तक या प्रति पॉलिसी वर्ष अधिकतम 5 लाख, जो भी कम हो SI तक या प्रति पॉलिसी वर्ष अधिकतम 5 लाख, जो भी कम हो
स्वास्थ्य सेवाएं
info पॉलिसी के अनुसार हॉस्पिटलाइज़ेशन, दवा या डॉक्टर कंसल्टेशन से संबंधित सेवाएं
हेल्थ पोर्टल - चैट पर डॉक्टर, हेल्दी टिप्स रिमाइंडर, मेडिकल रिकॉर्ड के लिए डिजिटल लॉकर आदि.
डिस्काउंट कनेक्ट – हमारे नेटवर्क पर सेवाओं पर छूट
हेल्थ पोर्टल - चैट पर डॉक्टर, हेल्दी टिप्स रिमाइंडर, मेडिकल रिकॉर्ड के लिए डिजिटल लॉकर आदि.
डिस्काउंट कनेक्ट – हमारे नेटवर्क पर सेवाओं पर छूट
हेल्थ पोर्टल - चैट पर डॉक्टर, हेल्दी टिप्स रिमाइंडर, मेडिकल रिकॉर्ड के लिए डिजिटल लॉकर आदि.
डिस्काउंट कनेक्ट – हमारे नेटवर्क पर सेवाओं पर छूट
प्री हॉस्पिटलाइज़ेशन
info भर्ती होने की तिथि से 60 दिन पहले डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस, निर्धारित डायग्नोस्टिक्स और निर्धारित दवाओं पर किए गए मेडिकल खर्च।
60 दिन 60 दिन 60 दिन
पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन
info डिस्चार्ज की तिथि के 90 दिन बाद डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस, निर्धारित डायग्नोस्टिक्स और निर्धारित दवाओं पर किए गए मेडिकल खर्च।
90 दिन 90 दिन 90 दिन
घर पर उपचार
info घर पर निर्धारित इलाज के दौरान किए गए मेडिकल खर्च, जब तक कि इसमें 3 दिनों से अधिक की अवधि के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल हो।
बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर बीमा राशि के बराबर

अर्ली बर्ड डिस्काउंट

अर्ली बर्ड अगर बीमित व्यक्ति 36 वर्ष की आयु से पहले इस पॉलिसी का लाभ उठाता है और बिना किसी ब्रेक के लगातार रिन्यू करता है, तो 40 वर्ष की आयु के पूरा होने पर, बीमित व्यक्ति को इस पॉलिसी की शुरुआत में चुने गए बेस कवरेज पर लागू 10% की छूट प्रदान की जाएगी

ब्रोशर

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें, प्लान का पूरा विवरण

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डाउनलोड करें, प्लान का पूरा विवरण

इसे पूरा पढ़ें!
हमारी एक्सपर्ट सहायता के साथ ब्रोशर में पॉलिसी का पूरा विवरण प्राप्त करें!

आपकी विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऐड-ऑन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी राय

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी राय

निर्दिष्ट गंभीर बीमारी/चोट के लिए भारत से बाहर के मेडिकल प्रैक्टिशनर से दूसरी राय प्रदान करता है
विवरण देखें
मैटरनिटी लाभ

मैटरनिटी लाभ

माता-पिता के आनंद पर ध्यान दें, न कि मैटरनिटी खर्च पर
विवरण देखें
स्मार्ट सेलेक्ट

स्मार्ट सेलेक्ट

प्रीमियम पर 15% की छूट पाएं
विवरण देखें

कम आयु के लिए स्वास्थ्य बीमा प्लान

  • प्रस्तावक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक

  • प्रवेश आयु - न्यूनतम

    • व्यक्तिगत: 5 वर्ष (लाभ: 18 वर्ष या उससे अधिक के सदस्य के लिए अर्न एंड बर्न उपलब्ध होगा)

    • फ्लोटर: 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के कम से कम 1 सदस्य के साथ 91 दिन

  • प्रवेश आयु - अधिकतम

    • वयस्क: 35 वर्ष

    • बच्चे: 24 वर्ष

  • बाहर निकलने की आयु

    • वयस्क: आजीवन

    • बच्चे: 25 वर्ष

  • कवर का प्रकार

    • व्यक्ति: अधिकतम 6 व्यक्ति

    • फ्लोटर: 1A1C / 1A2C / 1A3C / 1A4C / 2A / 2A1C / 2A2C / 2A3C / 2A4C

  • अवधि के विकल्प: 1/2/3 वर्ष

नियम व शर्तें डाउनलोड करें
  • खुद को लगी चोट (आत्महत्या, आत्महत्या के प्रयास के कारण) के कारण होने वाले खर्च
  • शराब या नशीले पदार्थों के उपयोग/दुरुपयोग/लत के कारण होने वाले खर्चे
  • गर्भावस्था और बच्चे के जन्म, गर्भपात, गर्भपात और इसके परिणामों से संबंधित या उसके परिणामस्वरूप होने वाला इलाज।
  • आंतरिक जन्मजात बीमारी
  • विट्रो फर्टिलाइज़ेशन सहित इन्फर्टिलिटी टेस्ट और ट्रीटमेंट।
  • युद्ध, दंगे, हड़ताल और परमाणु हथियारों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन

एक्सक्लूज़न की पूरी लिस्ट के लिए, कृपया पॉलिसी के नियम व शर्तें देखें

चरण 1

इमरजेंसी

हॉस्पिटलाइज़ेशन के 24 घंटों के भीतर सूचना दें

प्लान किए गए हॉस्पिटलाइजे़शन

हॉस्पिटल में भर्ती होने से 48 घंटे पहले हमें सूचित करें

चरण 2

कैशलेस

प्री-ऑथोराइज़ेशन के लिए अनुरोध करें

रीइंबर्समेंट

सबमिट करने से क्लेम

उपलब्ध प्री-ऑथोराइज़ेशन फॉर्म पूरा करें
हॉस्पिटल्स इंश्योरेंस/TPA डेस्क पर और हमें फैक्स के माध्यम से भेजें।

स्वीकृति

क्लेम मैनेजमेंट टीम के द्वारा अप्रूवल लेटर भेजा जाएगा

प्रश्न

क्लेम मैनेजमेंट टीम द्वारा दर्ज किए गए प्रश्न का जवाब देने के लिए हॉस्पिटल/बीमित

अस्वीकृति

आप इलाज शुरू करवा सकते हैं रिम्बर्समेंट के लिए क्लेम दर्ज कर सकते हैं

आवश्यकता के साथ क्लेम फॉर्म जमा करें
पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार डॉक्यूमेंट

स्वीकृति

क्लेम मैनेजमेंट टीम के द्वारा अप्रूवल लेटर भेजा जाएगा

प्रश्न

बीमित व्यक्ति को क्लेम मैनेजमेंट टीम द्वारा दर्ज किए गए प्रश्न का जवाब देना होगा

अस्वीकृति

अस्वीकार किए जाने की स्थिति में हम आपको उसका कारण बताएंगे

देश भर में कैशलेस उपचार प्रदान करने वाले 21700+ हेल्थकेयर प्रोवाइडर

अपने आस-पास के हॉस्पिटल्स की तलाश करें

हॉस्पिटल्स की विस्तृत लिस्ट
देश भर में कैशलेस उपचार प्रदान करने वाले 21700+ हेल्थकेयर प्रोवाइडर
मैप खाली है

ग्राहकों की राय

LG
लक्ष्मी गिरी जुलाई 29, 2025
केयरप्लस यूथ
5

क्लेम सेटलमेंट में सहायता के लिए हार्दिक धन्यवाद

प्रिय टीम, आपका बहुत धन्यवाद हमें अपनी क्लेम राशि प्राप्त हो गई है. हम विशेष रूप से आपके केयर हेड ऑफिस से श्री गौतम कपूर का आभारी हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हमारी समस्याओं का समाधान हो और हमारा क्लेम आसानी से प्रोसेस किया जाए जिससे हमें बहुत मदद मिली। अगर हर कंपनी के पास उन जैसे स्टाफ सदस्य होते हैं, तो कस्टमर को कभी भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. हमने उनके साथ अपनी सभी समस्याओं को साझा किया, और उन्होंने धैर्य से सुना, सब कुछ समझ लिया और पूरी प्रोसेस के दौरान हमारी सहायता की
AF
एमी फर्नांडिस दिसंबर 01, 2023
केयरप्लस यूथ
2

औसत

मैंने एक साल पहले यह प्लान खरीदा और टाइफाइड के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। किडनी की पथरी के आधार पर मेरा क्लेम अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि मैंने पॉलिसी में पहले इसका खुलासा नहीं किया था। टाइफाइड के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने तक मुझे किडनी में पथरी होने का पता ही नहीं था। यह उचित नहीं है।
MK
मयंक कुर्सिजा दिसंबर 01, 2023
केयरप्लस यूथ
4

युवाओं के लिए अच्छा प्लान

कम लागत पर कई लाभों के साथ युवाओं के लिए बेस्ट प्लान। वास्तव में इसे पसंद किया
RC
राजीव चोपड़ा दिसंबर 01, 2023
केयरप्लस यूथ
5

तेज़ सेवा

जब मेरे परिवार के सदस्य को 30 मिनट में हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो कैशलेस क्लेम प्रोसेस हो जाता है और रोगी को समय पर डिस्चार्ज किया जाता है।
HS
हर्ष सक्सेना दिसंबर 01, 2023
केयरप्लस यूथ
5

युवाओं के लिए विशेष प्लान

मैंने यह प्लान अपने बेटे के लिए लिया है जो इस वर्ष 18 साल का हो गया है। मुझे खुशी है कि मुझे उसके लिए यह प्लान मिला, क्योंकि इसमें किफायती प्रीमियम पर अधिकतम लाभ हैं।
KC
कनिका छाबड़ा दिसंबर 01, 2023
केयरप्लस यूथ
5

कम प्रीमियम अधिक सर्विसेज़

मैंने पहले स्टार स्वास्थ्य बीमा लिया था, लेकिन मैंने इस प्लान में पोर्टेबिलिटी की। यह प्लान प्रीमियम स्टार इंश्योरेंस से कम है। धन्यवाद
राहुल सांगवान

आपकी तुरंत सर्विस के लिए मेरी सराहना

हाल ही में मैंने अपनी गर्भवती पत्नी के लिए जॉय मेटरनिटी इंश्योरेंस खरीदा है और क्लेम सेटलमेंट टीम के साथ मेरा अनुभव उत्कृष्ट रहा, उन्होंने मुझे सभी औपचारिकताओं को सहजता से पूरा करने में मदद की। मेरे चुनाव को सही साबित करने के लिए धन्यवाद!

राहुल सांगवान

हेल्थ इंश्योरेंस

समन्वय बारिक

हम आपकी स्कीम का लाभ उठाना जारी रखेंगे

मैंने पिछले वर्ष अपना हेल्थकेयर प्लान पोर्ट किया; मैंने केयर हेल्थ इंश्योरेंस को चुनकर सबसे बेहतरीन निर्णय लिया। मुझे हाल ही में वायरल इन्फेक्शन के कारण भर्ती होना पड़ा, और मेरे सभी खर्चों को मेरे प्लान के तहत कवर किया गया।

समन्वय बारिक

हेल्थ इंश्योरेंस

सौभाग्य के कुलकर्णी

सब कुछ बहुत आसान हो गया

हॉस्पिटल में मुझे जब आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उस समय मेरा साथ देने के लिए बहुत धन्यवाद। केयर का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना अब तक का मेरा सबसे अच्छा निर्णय रहा है।

सौभाग्य के कुलकर्णी

हेल्थ इंश्योरेंस

वैभव राय

प्रोसेस को पहले से समझाने के लिए धन्यवाद

अपनी सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मुझे अप्रूवल की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। सब कुछ तेज़ और आसान था।

वैभव राय

हेल्थ इंश्योरेंस

अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनना एक मुश्किल काम है, क्योंकि मार्केट में कई बीमा प्रदाता हैं जो समान पॉलिसियां प्रदान करते हैं। सीधा सबसे कम प्रीमियम वाली पॉलिसी चुनना बुद्धिमानी नहीं होगी। आपको विभिन्न पॉलिसियों की विशेषताओं और लाभों की तुलना करनी चाहिए। केयर हेल्थ इंश्योरेंस (CHI) एक विशेषज्ञ हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता है और मेडिकल आवश्यकता की स्थिति में ग्राहक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स प्रदान करता है। CHI एक विशिष्ट लाभों का सेट प्रदान करता है, जो आपको सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए एक स्पष्ट विकल्प देता है।

क्लेम के रूप में प्रदान किया गया

बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस
कंपनी ऑफ द ईयर*

भुगतान किए गए कुल क्लेम

58 लाख+ क्लेम सेटल किए गए**

कैशलेस क्लेम

21700+
कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^

**दिसंबर 2024 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या     *इंडिया इंश्योरेंस समिट एंड अवॉर्ड्स 2023

केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्र. केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है?

हमारा इंडेम्निटी-आधारित स्वास्थ्य बीमा प्लान विशेष रूप से 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

प्र. क्या मैं अपने 5 वर्षीय बच्चे को केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर कर सकता/सकती हूं?

हां, आप अपने फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत अपने 5 वर्षीय बच्चे को कवर कर सकते हैं।

प्र. केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए कंपनी ने कितने कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं को टाई-अप किया है?

हमने इस प्लान के लिए पूरे भारत में लगभग 22900+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स को जोड़ा हुआ है।

प्र. केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के क्या लाभ हैं?

यह पॉलिसी इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन, डे-केयर ट्रीटमेंट, AYUSH कवर, कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन आदि जैसे कई लाभ प्रदान करती है।

प्र. क्या केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए कोई मानदंड है?

प्रपोज़र की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आप फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत अपने 91 दिनों के बच्चे को शामिल कर सकते हैं।

प्र. क्या इस पॉलिसी के लिए अपने बच्चों को एनरोल करने के लिए मुझे मेडिकल टेस्ट कराना होगा?

एनरोलमेंट के लिए कोई प्री-पॉलिसी मेडिकल चेकअप की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, हम बीमित व्यक्ति से टेली-अंडरराइटिंग करने के लिए कह सकते हैं, जिसमें विशिष्ट टेस्ट शामिल हो सकते हैं।

प्र. क्या केयर प्लस - यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कोई टैक्स छूट है?

भारत के इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80D के तहत, इस पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है।

प्र. अगर मेरे परिवार में सभी स्वस्थ हैं तो क्या मुझे केयर प्लस – यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता है?

अधिकांश स्वास्थ्य बीमा प्लान में लंबी प्रतीक्षा अवधि होती है, विशेष रूप से पहले से मौजूद बीमारियों के लिए; अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए केयर प्लस– यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को जल्दी लेना महत्वपूर्ण है।

ब्रोशर

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें, प्लान का पूरा विवरण

केयर प्लस यूथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डाउनलोड करें, प्लान का पूरा विवरण

इसे पूरा पढ़ें!
हमारी एक्सपर्ट सहायता के साथ ब्रोशर में पॉलिसी का पूरा विवरण प्राप्त करें!

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: पर अपडेट पाएं 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी केवल रेफरेंस के लिए है। कृपया पॉलिसी के नियम व शर्तें अच्छी तरह से पढ़ें, टैक्स छूट की शर्तों के लिए IRDAI के दिशानिर्देश देखें।

~टैक्स लाभ टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन है। मानक नियम व शर्तें लागू

^^फरवरी 2025 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं की संख्या

**दिसंबर 2024 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या

~~पॉलिसी की शर्तों के अनुसार 10% रिन्यूअल डिस्काउंट और 5% डिजिटल डिस्काउंट शामिल है।