जानलेवा PED स्थितियों के लिए कवरेज##

ट्रैवल इंश्योरेंस

यात्रा बीमा पॉलिसी आपको यात्रा के दौरान मेडिकल और नॉन-मेडिकल इमरजेंसी के समय मुश्किलों से बचाती है.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 33 लाख+ संतुष्ट यात्री^^
  • 159 करोड़+ भुगतान की गई क्लेम राशि**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

विश्वसनीय ब्रांड

4.1/5

बेफिक्र होकर घूमने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस

1 मिनट में कोटेशन प्राप्त करें

अपनी फैमिली ट्रिप को सुरक्षित करने पर 20% तक की बचत करें^
Rashmi Rai
लेखक:
रश्मि राय
Rashmi Rai
रश्मि राय

बीमा स्पेशलिस्ट

रश्मि एक बीमा विशेषज्ञ हैं और स्टोरीटेलिंग में बहुत रुचि रखती हैं। बीमा क्षेत्र की लेखिका के रूप में, वह एक अनोखा दृष्टिकोण प्रदान करती है और इंश्योरेंस की पारंपरिक शब्दावली को आसानी से समझाती हैं। बीमा के बारे में बात करने के अलावा, रश्मि एक उत्साही पाठक है, जो स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में जानना और हमारे प्लेटफॉर्म के माध्यम से इनके बारे में हमारे दर्शकों को समझाना पसंद करती हैं.

check_circleरिव्यू:
संदीप देसमसेट्टी
Sundeep Desamsetti
संदीप देसमसेट्टी

हेड प्रोडक्ट डेवलपमेंट केयर हेल्थ इंश्योरेंस

केयर के सबसे कॉम्प्रिहेंसिव बीमा प्रॉडक्ट को बनाने के पीछे सुंदीप की प्रमुख भूमिका है। बीमा क्षेत्र में 9 वर्षों से अधिक के कुल अनुभव और कई डिग्रियों के साथ, संदीप एक ऐसे मास्टरमाइंड हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर गहन रिसर्च द्वारा बनाए गए लेख व आर्टिकल पढ़ें.

यात्रा बीमा क्या है?

सोचिए कि आप विदेश में छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं और अप्रत्याशित मेडिकल असुविधा के कारण आपको इसे कैंसल करना पड़े। कितना निराशाजनक होगा, है ना?

सिर्फ निराशाजनक ही नहीं, इस तरह के कैंसलेशन से फाइनेंशियल नुकसान भी होता है। यहां, यात्रा बीमा एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकता है और आपकी यात्रा को सुरक्षित रख सकता है.

यात्रा बीमा एक ऐसा टूल है जो मेडिकल, नॉन-मेडिकल और यात्रा से संबंधित इमरजेंसी की स्थिति में फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है। बीमा पॉलिसी अप्रत्याशित यात्रा कैंसलेशन, यात्रा में देरी, चेक-इन किए गए सामान का नुकसान, मेडिकल इमरजेंसी और यहां तक कि पर्सनल लायबिलिटी जैसी यात्रा से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को भी कवर करती है। भारत में बेस्ट यात्रा बीमा आमतौर पर अपने देश से रवाना होने के समय से लेकर, वापस आने तक की आपकी यात्रा को कवर करता है। ट्रैवल स्वास्थ्य बीमा प्लान मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं- डोमेस्टिक और ओवरसीज़ यात्रा बीमा। ओवरसीज़ यात्रा बीमा की विशेषताओं, कवरेज, एक्सक्लूज़न और अन्य बातों को समझने के लिए पढ़ते रहें.

बेस्ट इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में से चुनें

  • क्रॉस-बॉर्डर ट्रिप के लिए यात्रा बीमा प्लान देखें
  • स्टूडेंट एक्सप्लोर करेंविदेश में अपनी स्टडी ट्रिप को सुरक्षित करने के लिए यात्रा बीमा

एक्सप्लोर

  • जीवन के लिए खतरे वाली स्थितियों में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज
  • ट्रिप कैंसलेशन और इंटरप्शन कवर
  • सामान खो जाने पर बीमा/कवर
  • मेडिकल इमरजेंसी में ऑटोमैटिक ट्रिप एक्सटेंशन

स्टूडेंट एक्सप्लोर

  • निवास स्थान के देश में एक्सटेंडेड मेडिकल कवरेज
  • पढ़ाई में बाधा के लिए कवरेज
  • मेडिकल निकासी
  • यूनिवर्सिटी दिवालियापन

अपनी इंटरनेशनल ट्रिप के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें?

चाहे आप कहीं भी यात्रा कर रहे हों, यात्रा बीमा प्लान होने से आपको तनाव-मुक्त यात्रा करने में मदद मिल सकती है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस से ट्रैवल बीमा पॉलिसी खरीदने के लाभ नीचे दिए गए हैं:

how insurance works Choose the Best Travel Insurance Plan
 
 

यात्रा बीमा के लाभ

मेडिकल एमरजेंसी से अपनी यात्रा को सुरक्षित करने से लेकर यात्रा में देरी होने पर आपको कवर करने तक, यात्रा बीमा कई लाभ प्रदान करता है। आइए देखें कि ऑनलाइन यात्रा बीमा आपकी इंटरनेशनल ट्रिप को कैसे लाभ देता है.

 

गंतव्य-विशिष्ट कवरेज प्रदान करता है

विश्वव्यापी कवरेज वाला यात्रा बीमा एक ही यात्रा के लिए महंगा हो सकता है। इसलिए, हम किफायती प्रीमियम पर आवश्यक कवरेज के साथ डेस्टिनेशन-स्पेसिफिक प्लान प्रदान करते हैं.

 

कॉमन कैरियर की परेशानी को कवर करता है

चाहे आप प्लेन, क्रूज़ या ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हों, अगर आप कॉमन कैरियर के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं, तो होने वाली परेशानियों को कवर किया जाएगा.

 

पहले से मौजूद बीमारियों को इंश्योर करता है

बीमा कंपनी को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बताने पर यात्रा बीमा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आप पहले से मौजूद बीमारियों के कारण उत्पन्न होने वाले जीवन को खतरा पहुंचाने वाली बीमारियों के लिए कवर किए गए हैं.

 

देयता से आपकी सुरक्षा करता है

किसी दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी को चोट लगने पर कानूनी दायित्व उत्पन्न हो सकते हैं। पर्सनल लायबिलिटी कवरेज के साथ यात्रा बीमा यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपको अकेले सेटलमेंट लोड वहन न करना पड़े.

 

24/7 सहायता प्रदान करता है

इमरजेंसी बिना बताए कभी भी आ सकती है! भारत की बेस्ट यात्रा बीमा कंपनी के रूप में हमारी क्लेम टीम 24/7 सहायता सुनिश्चित करती है ताकि जब भी आपको आवश्यकता हो तब आप मदद के लिए संपर्क कर सकें.

 

ध्यान दें: क्रूज़, फ्लाइट और ट्रेन सहित सामान्य कैरियर के लिए कवरेज, पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है। यह केवल एयर, सी या लैंड ट्रांसपोर्ट सहित लाइसेंस प्राप्त कॉमन कैरियर पर बीमित की यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं पर लागू होता है। घटना के प्रकार और विशिष्ट पॉलिसी प्रावधानों के आधार पर एक्सक्लूज़न और लिमिटेशन लागू हो सकते हैं.

यात्रा बीमा के प्रकार

यात्रा बीमा प्लान को व्यापक रूप से 6 कैटेगरी में विभाजित किया जाता है। आइए भारत में उपलब्ध सामान्य प्रकार के यात्रा बीमा पर एक नज़र डालें.

व्यक्तिगत यात्रा बीमा

अकेले यात्री की यात्रा को कवर करने के लिए ट्रैवल प्रोटेक्शन को इंडिविजुअल यात्रा बीमा के रूप में जाना जाता है। प्लान आमतौर पर आपके सोलो एडवेंचर के दौरान होने वाली अप्रत्याशित एमरजेंसी को कवर करता है.

फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस

फैमिली ट्रिप के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करने वाला यात्रा बीमा आमतौर पर फैमिली यात्रा बीमा के नाम से जाना जाता है। जब आप अपनी फैमिली ट्रिप को सुरक्षित करते हैं, तो हमारा ट्रैवल मेडिकल बीमा 20% तक की प्रीमियम छूट प्रदान करता है.

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस

विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्ति स्टूडेंट यात्रा बीमा प्लान के तहत अपने रहने को सुरक्षित कर सकते हैं। प्लान विदेश में आपकी अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाली मेडिकल और नॉन-मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज प्रदान करता है.

वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा

बुजुर्गों के लिए यात्रा बीमा एक ऐसा प्लान है जो आमतौर पर यात्रा पर विशेष सुरक्षा, जैसे कि PED के कारण जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों के लिए कवरेज प्रदान करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों के साथ यात्रा को कवर किया गया है.

सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

सिंगल ट्रिप को कवर करने वाला यात्रा बीमा प्लान सिंगल-ट्रिप यात्रा बीमा के नाम से जाना जाता है। अपने देश से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद प्लान के तहत कवरेज शुरू होता है और देश वापस आने के बाद समाप्त हो जाता है.

मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

एक वार्षिक पॉलिसी जो पूरे वर्ष की आपकी इंटरनेशनल यात्राओं के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करती है, को मल्टी-ट्रिप यात्रा बीमा के रूप में जाना जाता है। यह प्लान आमतौर पर 365 दिनों की यात्रा सुरक्षा प्रदान करता है.

केयर ट्रैवल इंश्योरेंस क्या शामिल है और क्या शामिल नहीं है?

जब आप यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीद रहे हैं, तो कवरेज और एक्सक्लूज़न के बारे में जानकारी होना विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाता है। पॉलिसी डॉक्यूमेंट पढ़ने से आपको किसी भी गलत धारणा से बचने में मदद मिलती है और जब आप विदेश में फंस जाते हैं तो मन की शांति भी मिलती है। केयर स्वास्थ्य बीमा से इंटरनेशनल यात्रा बीमा प्लान के प्रमुख कवरेज और एक्सक्लूज़न जानने के लिए पढ़ें.

  • कवरेज
  • क्या शामिल नहीं है
  • एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर: किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के मामले में, जिसके लिए तुरंत मेडिकल सहायता की आवश्यकता होती है, हमारा यात्रा बीमा प्लान IPD और OPD सुविधाओं के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है.
  • एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन: हमारी यात्रा बीमा पॉलिसी एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में बीमा राशि के 100% तक को कवर करती है। दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता के मामले में हम बीमित सदस्य को भी कवर करते हैं.
  • पहले से मौजूद बीमारियों का कवर: हम यह सुनिश्चित करते हैं कि पहले से मौजूद बीमारियों के कारण होने वाली जानलेवा एमरजेंसी के मामले में आपको कवर किया जाए.
  • अपने देश में उपचार: अगर उपचार अपने देश में किया जाता है, तो खर्च 30 दिनों तक या पॉलिसी की समाप्ति तिथि तक (जो भी पहले हो) कवर किया जाएगा.
  • कॉमन कैरियर एक्सीडेंटल डेथ:भगवान न करे! यदि बीमित सदस्य सार्वजनिक परिवहन जैसे विमान, क्रूज, या ट्रेन में यात्रा करते समय अपनी जान गंवा देते हैं, तो केयर हेल्थ इंश्योरेंस से खरीदी गई यात्रा बीमा पॉलिसी एकमुश्त मुआवजा राशि का भुगतान करेगी.
  • मृत शरीर को वापस ले जाना: यात्रा बीमा पॉलिसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में मृत शरीर के परिवहन से संबंधित खर्चों को कवर करेगी.
  • यात्रा में देरी होना, यात्रा कैंसल होना या रुकावट आना: यात्रा कैंसल होने के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान भारी हो सकता है। लेकिन, यात्रा बीमा में कैंसलेशन, यात्रा में देरी, बाधाएं अब आपके लिए सिरदर्द नहीं हैं-हम उन्हें भी कवर करते हैं!
  • ट्रैवल डॉक्यूमेंट खो जाना: अगर आप विदेश में अपना पासपोर्ट या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस खो देते हैं, तो आपको पहले शिकायत दर्ज करनी होगी और फिर नज़दीकी कॉन्सुलेट में डॉक्यूमेंट के लिए अप्लाई करना होगा। जब आप अपना पासपोर्ट दोबारा जारी करने और अन्य डॉक्यूमेंट के लिए अप्लाई करते हैं, तो हम आपके खोए हुए आइटम को दोबारा प्राप्त करने में आने वाले खर्चों को कवर करेंगे.
  • चेक-इन किए गए सामान का खो जाना: आपका सामान खो जाने से आपकी यात्रा खराब हो सकती है। यहां, यात्रा बीमा प्लान होना महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि यह पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार किए गए खर्चों को रीइम्बर्स करके नुकसान को कवर करता है.
  • बिज़नेस क्लास में अपग्रेडेशन: अगर मेडिकल रूप से आवश्यक है, तो हम आपको बिज़नेस क्लास में अपग्रेडेशन के लिए कवर करते हैं; आपको हमारी यात्रा बीमा पॉलिसी के तहत एक निर्दिष्ट राशि का कवरेज प्राप्त होगा.
  • मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन: फ्लाइट मिस होने पर आपको आवास के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है। लेकिन, फाइनेंशियल बोझ के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस तरह के खर्चों को आपकी ऑनलाइन यात्रा बीमा पॉलिसी के तहत रीइम्बर्स किया जाएगा.
  • हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस: अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाते समय आप यह तो बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आपकी फ्लाइट हाइजैक हो जाए! इसलिए, ऐसी अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयारी करते समय, केयर हेल्थ इंश्योरेंस अपने ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ हाइजैक डिस्ट्रेस के लिए कवरेज प्रदान करता है.
  • ऑटोमैटिक ट्रिप एक्सटेंशन: अगर किसी अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आपकी यात्रा को बढ़ाना पड़ता है, तो आपको अप्रत्याशित खर्चों के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत लगातार 7 दिनों तक ट्रिप एक्सटेंशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • पर्सनल लायबिलिटी: अगर थर्ड पार्टी को एक्सीडेंटल चोट या प्रॉपर्टी के नुकसान के कारण कोई पर्सनल लायबिलिटी उत्पन्न होती है, तो यात्रा बीमा पॉलिसी बीमित व्यक्ति की सुरक्षा करेगी.
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर: अगर आप किसी एक्सपर्ट की देखरेख में एडवेंचर स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में भाग लेने का विकल्प चुनते हैं, तो यात्रा बीमा पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन खर्चों को कवर करता है.
  • एचआईवी/एड्स/या अन्य यौन संचारित रोगों के इलाज के खर्च कवर नहीं किए जाते हैं.
  • खतरनाक/गैरकानूनी गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
  • ड्रग्स या शराब के प्रभाव या युद्ध/परमाणु जोखिमों के परिणामों के कारण की गई कार्रवाई/परिणामों को कवर नहीं किया जाता है.
  • आयनाइज़िंग रेडिएशन या संदूषण के संपर्क में आने के कारण होने वाले खर्च कवर नहीं किए जाते हैं.
  • खुद को पहुंचाई गई चोट या आत्महत्या के इलाज के कारण होने वाले खर्च कवर नहीं किए जाते हैं.
  • बीमित व्यक्ति द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोफेशनल सेवाओं से संबंधित कोई भी देयता कवर नहीं की जाती है.
  • किसी भी विमान, जलयान, मोटर वाहन आदि के स्वामित्व के कारण होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
  • गलत निरोध, गलत गिरफ्तारी, गलत निकासी, मानहानि या मानसिक आघात और ऐसे परिस्थितियों के परिणामस्वरूप होने वाले आघात के कारण होने वाले खर्च कवर नहीं किए जाते.
  • बौद्धिक संपदा अधिकारों, जैसे पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के उल्लंघन के कारण होने वाली लागत को कवर नहीं किया जाता है.
  • पशुओं, कीटों, पक्षियों और सरीसृपों और उनके उप-उत्पादों के कब्जे से संबंधित देयता कवर नहीं की जाती है.
  • कानून का उल्लंघन करने वाले बीमित व्यक्ति के परिणामस्वरूप होने वाले खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

यात्रा बीमा प्लान के तहत अतिरिक्त कवरेज

अपनी इंटरनेशनल ट्रिप को सुरक्षित करते समय, कुछ कवरेज वैकल्पिक हो सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आप वीज़ा-फ्री देश की यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अपनी पॉलिसी के तहत वीज़ा रिजेक्शन कवरेज के लिए प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। इसलिए, बीमा कंपनी ऐसे लाभों को वैकल्पिक अतिरिक्त सुविधाएं मानते हैं और उन्हें केवल क्षेत्र-विशिष्ट योजनाओं के तहत ही लाभ के रूप में प्रदान कर सकते हैं। आइए हमारी यात्रा बीमा पॉलिसी के प्रमुख ऐड-ऑन पर एक नज़र डालें.

 

वीज़ा शुल्क का रिफंड

अगर आपका वीज़ा एप्लीकेशन अस्वीकार हो जाता है, तो आप निर्धारित लिमिट तक वीज़ा शुल्क का क्लेम कर सकते हैं, बशर्ते एप्लीकेंट की कोई गलती न हो.

 

एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर

अगर आप एक्सपर्ट की देखरेख में एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधि में भाग लेते हैं, तो आपको ऐक्टिविटी की किसी भी अप्रत्याशित समस्या के लिए कवर किया जाता है.

 

एमरजेंसी में होटल में रहने की व्यवस्था

मेडिकल इमरजेंसी में, अगर परिवार के किसी सदस्य को बीमित व्यक्ति की देखभाल करने के लिए विदेश जाने की आवश्यकता होती है, तो पॉलिसी की शर्तों के अनुसार अच्छे यात्रा बीमा के तहत आवास का खर्च कवर किया जाता है.

 

चोरी

अगर यात्रा के दौरान आपके देश के निवास स्थान में चोरी हो जाती है, तो हमारे बेस्ट हॉलिडे बीमा प्लान आपको नुकसान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, बशर्ते कि चोरी की घटना पॉलिसी की शर्तों के अनुसार हो.

 

लोन प्रोटेक्टर

बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में, हमारी विदेश यात्रा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की शर्तों के अनुसार ऐक्टिव लोन में से किसी एक की बकाया मूल बकाया राशि का भुगतान करती है.

 

स्टाफ रिप्लेसमेंट

इस ऐड-ऑन लाभ के साथ, आप अपनी बिज़नेस यात्राओं को सुरक्षित कर सकते हैं। अगर बीमित व्यक्ति मेडिकल एमरजेंसी के कारण यात्रा नहीं कर पा रहा है, तो रिप्लेसमेंट के लिए रिटर्न इकॉनमी क्लास टिकट की लागत कवर की जाती है.

 

स्पोर्ट्स कवर

विदेश में, अगर आप स्पोर्ट्स इक्विपमेंट हायर करते हैं और इसे खो देते हैं या क्षतिग्रस्त करते हैं, तो पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार फाइनेंशियल नुकसान को कवर किया जाता है.

और पढ़ें..

ऐड-ऑन लाभ मेडिकल एमरजेंसी के कारण होने वाले बाधा के कारण होने वाले नुकसान के लिए फाइनेंशियल कवरेज भी प्रदान करता है.

 

कम पढ़ें

 

सेल्फ-ड्राइवन रेंटल कार एक्सेस

इंटरनेशनल बीमा पॉलिसी खरीदें, जो आपको आसान क्लेम प्रोसेस प्रदान करती है और आपको अनावश्यक परेशानी से बचाती है.

कॉम्प्रिहेंसिव यात्रा बीमा पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

विदेश यात्रा करते समय केयर हेल्थ इंश्योरेंस का फॉरेन ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस, बीमित व्यक्ति की मेडिकल और नॉन-मेडिकल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गंतव्य-विशिष्ट कवरेज प्रदान करता है। भारत में बेस्ट यात्रा बीमा पॉलिसी में से एक की विशेषताएं नीचे दी गई हैं.

कवरेज इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस
स्थान-विशिष्ट प्लान
हॉस्पिटल में भर्ती करने के खर्चे
पहले से मौजूद बीमारी
बीमित व्यक्ति के पार्थिव अवशेषों को उनके देश में वापस लाना
दुर्घटना के कारण मौत
चेक-इन किए गए सामान का खोना
यात्रा कैंसल होना
पढ़ाई में रुकावट
यात्रा बाधित होना
ऑटोमैटिक एक्सटेंशन
बिज़नेस क्लास में अपग्रेड की सुविधा
हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस
कंपैशनेट विज़िट
मैटरनिटी कवरेज#
मानसिक विकारों का इलाज

#स्टूडेंट यात्रा बीमा के तहत मैटरनिटी और नवजात शिशु के लाभ वैकल्पिक लाभ के रूप में उपलब्ध हैं.

यात्रा बीमा कैसे काम करता है?

यात्रा बीमा पॉलिसी की विशेषताएं आपके बीमा कंपनी के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। आइए समझते हैं कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस की सामान्य यात्रा स्वास्थ्य बीमा योजना कैसे काम करती है.

यात्रा से पहले

  • कवरेज को समझें: एक बुद्धिमान यात्री के रूप में, आपको भारत में बेस्ट यात्रा बीमा की तलाश करनी चाहिए। आपको कई प्लान की तुलना करनी होगी, पॉलिसी कवरेज, नियम और एक्सक्लूज़न को समझना होगा.
  • विवरण प्रदान करें: अपने लिए बेस्ट ऑनलाइन यात्रा बीमा शॉर्टलिस्ट करने के बाद, आपको पॉलिसी को सफलतापूर्वक ऐक्टिवेट करने के लिए अपनी यात्रा का विवरण और अन्य विवरण बीमा कंपनी के पास सबमिट करना होगा.
  • आप प्लान खरीदते हैं: सही जानकारी का सावधानीपूर्वक आकलन करने और दर्ज करने के बाद, आप प्रीमियम का भुगतान करते हैं और अपना फॉरेन ट्रैवल स्वास्थ्य बीमा खरीदते हैं.

यात्रा के दौरान

  • इमरजेंसी सहायता: जब आप अपने इंटरनेशनल एडवेंचर पर हों, तो यात्रा सुरक्षा प्लान, बीमा कंपनी की हेल्पलाइन के माध्यम से 24/7 इमरजेंसी सहायता प्रदान करता है.
  • मेडिकल कवरेज: भगवान न करें, अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो कैशलेस ट्रैवल इंश्योरेंस नज़दीकी नेटवर्क हेल्थकेयर प्रोवाइडर पर मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करता है। अगर आपको आउटपेशेंट डिपार्टमेंट मेडिकल सहायता की आवश्यकता है, तो आप किए गए खर्चों के लिए रीइम्बर्समेंट का लाभ उठा सकते हैं.
  • यात्रा में देरी/कैंसलेशन: यात्रा के दौरान, अगर आप अप्रत्याशित देरी या कैंसलेशन के कारण फंस जाते हैं, तो आप अपने यात्रा कैंसलेशन बीमा के तहत नॉन-रिफंडेबल लागतों के लिए रीइम्बर्समेंट फाइल कर सकते हैं.
  • खोए या विलंबित सामान: अगर पॉलिसी की शर्तों के तहत आपका चेक-इन किया गया सामान गुम हो जाता है, तो आप इसकी सूचना दे सकते हैं और इसके लिए रीइम्बर्समेंट क्लेम फाइल कर सकते हैं.

यात्रा के बाद (अगर क्लेम दर्ज किया जाता है)

  • क्लेम फाइल करें: अगर यात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना के कारण आप पैसे खर्च करते हैं, तो आप यात्रा बीमा के तहत क्लेम फॉर्म और सहायक डॉक्यूमेंट जमा करके रीइम्बर्समेंट क्लेम फाइल कर सकते हैं.
  • क्लेम असेसमेंट: बीमा कंपनी आपके क्लेम की पात्रता को सत्यापित करने के लिए आपके क्लेम को रिव्यू करेगा.
  • क्लेम सेटलमेंट: क्लेम अप्रूव होने के बाद, राशि रीइम्बर्समेंट या डायरेक्ट भुगतान के रूप में जमा कर दी जाती है.

अस्वीकृति के मामले में, आपको क्लेम अस्वीकार होने के कारण प्रदान किए जाएंगे.

यात्रा बीमा खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप जानते हैं कि क्या आवश्यक होगा, तो यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीदना एक आसान प्रोसेस हो सकता है। ऑनलाइन यात्रा बीमा खरीदते समय आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट यहां दी गई है.

प्रूफ पात्र डॉक्यूमेंट
पहचान प्रमाण आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
पते का प्रमाण आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID आदि.
फाइनेंशियल स्टेटमेंट बैंक स्टेटमेंट या आय का अन्य प्रमाण
मेडिकल फिटनेस प्रूफ अगर आवश्यक हो तो फिटनेस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट.

कृपया ध्यान दें कि आपके द्वारा चुनी गई यात्रा बीमा कंपनी के आधार पर यात्रा बीमा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट अलग-अलग हो सकते हैं.

यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीदने के लिए पात्रता मानदंड

केयर स्वास्थ्य बीमा में यात्रा बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए पात्रता मानदंड आपके द्वारा चुने गए प्लान के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं:

ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान पात्रता मानदंड
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस बीमित सदस्य की न्यूनतम आयु कम से कम 01 दिन होनी चाहिए; हालांकि, अधिकतम आयु प्लान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस यह प्लान विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र के लिए उपलब्ध है, जहां बीमित सदस्य की आयु 12 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस यह प्लान केवल सिंगल-ट्रिप के लिए खरीदा जा सकता है, जहां सिंगल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत परिवार के 6 सदस्यों को कवर किया जा सकता है.
सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस
  • बच्चों के लिए प्रवेश की न्यूनतम आयु 1 दिन और वयस्कों के लिए 18 वर्ष है.
  • बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है जबकि वयस्कों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस
  • बच्चों के लिए प्रवेश की न्यूनतम आयु 1 दिन और वयस्कों के लिए 18 वर्ष है.
  • बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है जबकि वयस्कों के लिए आयु की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

बेस्ट यात्रा बीमा कवरेज कैसे चुनें?

बेस्ट मेडिकल यात्रा बीमा ऑनलाइन चुनने के लिए, आपको प्लान से अपनी आवश्यकताओं के बारे में सुनिश्चित करना चाहिए। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपको अपनी इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बेस्ट यात्रा और स्वास्थ्य बीमा चुनने में मदद कर सकते हैं.

  • अपनी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करें: आवश्यक कवरेज राशि, बीमित सदस्यों की संख्या और कवरेज का प्रकार जैसी अपनी ज़रूरतों को जानने से आपको अपनी यात्रा के लिए सही बीमा चुनने में मदद मिल सकती है. 
  • कवरेज विकल्पों की तुलना करें: ऑनलाइन यात्रा बीमा सही तरीके से खरीदने के लिए, आपको हमेशा कई बीमा प्रदाताओं द्वारा ऑफर किए जाने वाले प्लान की तुलना करनी चाहिए। फिर, अपनी कवरेज आवश्यकताओं के अनुसार सबसे उपयुक्त एक चुनें.
  • उपयुक्त ऐड-ऑन जोड़ें: प्रत्येक यात्रा बीमा कवरेज में कुछ ऐड-ऑन होते हैं जो आपके कवरेज को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यात्रा बीमा प्लान चुनते समय, हमेशा मूल्यांकन करें कि क्या आपके कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन हैं.
  • एक्सक्लूज़न को रिव्यू करें: यात्रा बीमा के एक्सक्लूज़न के बारे में जानने से आपको कवरेज को समझने में मदद मिल सकती है। इससे भविष्य की अप्रत्याशित स्थिति में अचानक से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.
  • क्लेम प्रोसेस को समझें: आसान क्लेम प्रोसेस आपको इमरजेंसी की स्थिति में फंसे होने पर निश्चिंत रहने में मदद कर सकती है.

यात्रा बीमा प्रीमियम की गणना कैसे करें?

आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी की यात्रा बीमा लागत का अनुमान लगाने के लिए हमारे ट्रैवल बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

वेबसाइट पर जाएं

केयर स्वास्थ्य बीमा के होम पेज के माध्यम से, यात्रा बीमा पेज पर जाएं और अपना कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करें.

यात्रा विवरण दर्ज करें

आप जिस गंतव्य पर जाना चाहते हैं, उसका नाम और अपनी यात्रा की अवधि दर्ज करें, और "जारी रखें" पर क्लिक करें.

बीमित सदस्य चुनें

बीमित सदस्यों की संख्या चुनें और उनकी आयु प्रदान करें.

संपर्क विवरण दर्ज करें

इस पेज पर, अपना संपर्क विवरण (ईमेल और फोन नंबर) दर्ज करें और "कोटेशन प्राप्त करें" पर क्लिक करें.

कोटेशन रिव्यू करें

अगले पेज पर, यात्रा बीमा प्रीमियम दिखाई देगा। बेस कवरेज, ऑफर की गई बीमा राशि राशि को रिव्यू करें और विवरण एडिट करें

और पढ़ें..

अगर आवश्यक है और यहां से यात्रा बीमा कवरेज खरीदने के लिए आगे बढ़ें.

 

कम पढ़ें

ऑनलाइन यात्रा बीमा कैसे खरीदें?

यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

1

चरण 1

कोटेशन पेज पर, बीमा राशि और ऑफर किए गए कवरेज का मूल्यांकन करें और फिर अभी खरीदें बटन पर क्लिक करें.

 
2

चरण 2

नए दिखाई देने वाले पेज पर, कस्टमर की KYC के लिए अप्लाई करें, प्रपोज़र का विवरण भरें, और पूरा होने पर "आगे बढ़ें" बटन दबाएं.

 
3

चरण 3

अगले पेज पर, बीमित सदस्य का विवरण भरें और मेडिकल हिस्ट्री, अगर कोई हो, तो बताएं.

 
4

चरण 4

भुगतान करके अपनी खरीद को अंतिम रूप दें। पॉलिसी डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड ईमेल ID और फोन नंबर के माध्यम से शेयर किए जाएंगे.

 

यात्रा बीमा प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

यात्रा बीमा प्रीमियम में योगदान देने वाले कई कारक हैं। कुछ कारक नीचे दिए गए हैं:

 

यात्रा की अवधि

एक सप्ताह भर की यात्रा 90 दिनों की लंबी छुट्टियों से अधिक किफायती होगी। इसलिए, हां, यात्रा की अवधि भी आपके यात्रा बीमा प्रीमियम को प्रभावित करती है.

 

पहले से मौजूद बीमारी

पहले से मौजूद बीमारियों के लिए अपनी यात्रा का बीमा करना आवश्यक है, लेकिन इससे आपकी यात्रा बीमा पॉलिसी की लागत भी प्रभावित हो सकती है.

 

यात्रा का गंतव्य

श्रीलंका में होने वाले अप्रत्याशित खर्चों की तुलना में कनाडा में होने वाली इमरजेंसी की स्थिति में अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसलिए, आप यात्रा करने वाले गंतव्य से यात्रा बीमा के प्रीमियम पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है.

 

बीमित सदस्यों की संख्या

बीमित सदस्यों की संख्या जितनी अधिक होगी, आपकी यात्रा बीमा पॉलिसी के तहत आपको उतना ही अधिक प्रीमियम देना होगा.

केयर ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए क्लेम प्रोसेस क्या है?

केयर स्वास्थ्य बीमा में, हम दुनिया भर में कवर रहने में आपकी मदद करने के लिए फाल्क के साथ पार्टनरशिप करते हैं। USA और कनाडा में, हम आसान क्लेम प्रोसेस सुनिश्चित करने के लिए फाल्क के साथ पार्टनरशिप में यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप (UHG) द्वारा संचालित होते हैं। भारत में हमारी क्लेम टीम यह सुनिश्चित करती है कि क्लेम फाइल करना अब कठिन काम नहीं है.

claim process claim process

ओवरसीज़ यात्रा बीमा: लोकप्रिय गंतव्यों के लिए प्लान

आने वाले वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय छुट्टियों की योजना बना रहे हैं? चाहे आप अकेले यात्री हों या परिवार के साथ यात्रा कर रहे हों, केयर स्वास्थ्य बीमा से इन क्षेत्र-विशिष्ट यात्रा बीमा प्लान के साथ अपनी अगली यात्रा को सुरक्षित करें.

ध्यान दें: 90-दिन की यात्रा के लिए 24 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के लिए प्रति-दिन प्रीमियम की गणना की गई है, जिसमें उस क्षेत्र में कवरेज उपलब्ध है.

यात्रा बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन कैसे बढ़ाएं?

यदि आपको अचानक किसी कारण से अपनी यात्रा की अवधि बढ़ानी पड़े, तो आपको अपनी ऑनलाइन यात्रा बीमा की अवधि बढ़ाने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस का ट्रैवल इंश्योरेंस लगातार 7 दिनों तक ऑटोमैटिक ट्रिप एक्सटेंशन प्रदान करता है, अगर आपको अपने या आपके साथी के हॉस्पिटलाइज़ेशन, बीमित सदस्यों में से किसी की मृत्यु, प्राकृतिक आपदा, फ्लाइट के रीशिड्यूल होने आदि जैसे कारणों से अपने रहने की अवधि को बढ़ाना पड़े.

लेकिन, अगर आप अन्य कारणों से अपने रहने की अवधि को बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी पॉलिसी की अवधि को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

1

चरण 1

पॉलिसी की समाप्ति तिथि से पहले अपने बीमा कंपनी से संपर्क करें और अवधि बढ़ाने का कारण बताएं.

 
2

चरण 2

बीमा कंपनी को आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रदान करें। वे अवधि बढ़ाने का कारण, आवश्यक होने पर कोई भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट और आपकी पॉलिसी का विवरण मांग सकते हैं.

 
3

चरण 3

बीमा कंपनी के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के बाद, अतिरिक्त भुगतान करें.

 
4

चरण 4

रिन्यू किए गए पॉलिसी डॉक्यूमेंट आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर शेयर किए जाएंगे.

 

भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा बीमा की आवश्यकता वाले देश

हर जगह पर यह ज़रूरी नहीं है, लेकिन कुछ देशों में यात्रा मेडिकल बीमा होना अनिवार्य हो सकता है। इन स्थानों की लिस्ट नीचे दी गई है:

शेंगेन देश

ऑस्ट्रिया बेल्जियम बुल्गारिया क्रोएशिया चेक रिपब्लिक
डेनमार्क एस्टोनिया फिनलैंड फ्रांस जर्मनी
ग्रीस हंगरी आइसलैंड इटली लातविया
लिचेंस्टीन लिथुआनिया लक्ज़ेम्बर्ग माल्टा नीदरलैंड
नॉर्वे पोलैंड पुर्तगाल रोमानिया स्लोवाकिया
स्पेन स्वीडन स्विट्जरलैंड स्लोवेनिया  

अन्य देश जहां यात्रा बीमा अनिवार्य है

क्यूबा दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) रुस उरुग्वे
बाली (इंडोनेशिया) थाईलैंड सऊदी अरब अर्जेंटीना
श्रीलंका जापान तुर्की इजिप्ट
नेपाल केन्या कनाडा भूटान
दक्षिणी कोरिया इक्वाडोर जॉर्डन ईरान
इजराइल लेबनान माल्डोवा रवांडा
फिजी सेशेल्‍स अरूबा जॉर्जिया
जमैका मोरक्को म्यानमार रोमानिया

ध्यान दें: यह कोई पूरी लिस्ट नहीं है. अपनी यात्रा से पहले उस देश की विशिष्ट आवश्यकताओं को चेक करना ज़रूरी है जहां आप जा रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा सुरक्षा सुझाव और सावधानियां

विदेश यात्रा के दौरान अनपेक्षित घटनाएं हो सकती हैं। जहां आपको उन अनुभवों के लिए तैयार रहना चाहिए जो आपकी जिंदगी भर की यादें बनेंगे, वहीं बुरे अनुभवों के लिए भी तैयार रहना समझदारी है। इसलिए, यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने में आपकी मदद कर सकते हैं.

  • पासपोर्ट और वीज़ा की आवश्यकताएं चेक करें: अपनी यात्रा की योजना बनाते समय, सुनिश्चित करें कि आपका पासपोर्ट आपकी वापसी की तिथि के कम से कम 6 महीनों के लिए मान्य है। अपने गंतव्य देश की वीज़ा आवश्यकताओं को देखें.
  • दवा साथ में रखें: अगर आप कोई निर्धारित दवा ले रहे हैं, तो उसे अपने पास रखना (अपने केबिन बैगेज में) समझदारी है। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपके डॉक्टर और बीमा कंपनी को पता हो कि आपको कौन सी स्वास्थ्य संबंधी समस्या है.
  • स्थानीय कानूनों और रीति-रिवाजों के बारे में जानें: गंतव्य देश की स्थानीय परंपराओं और शिष्टाचार के बारे में शोध करना और उनसे परिचित होना, आपको अनजाने में किसी का अपमान करने से बचाता है.
  • कानूनी प्रतिबंधों के बारे में जानें: कुछ गंतव्य देशों में शराब, नशीली दवाओं के सेवन से संबंधित प्रतिबंध या आपके देश की तुलना में अलग यातायात नियम हो सकते हैं; परेशानी से बचने के लिए ऐसी जानकारी अवश्य देखें.
  • यात्रा विवरण के बारे में पूरी जानकारी रखें: पहले से ही फ्लाई के समय, एयरपोर्ट पर प्रवेश और निकास, और किसी भी ठहराव की जानकारी पता कर लें। खासकर व्यस्त मौसम में यात्रा के दौरान अपने होटल या आवास की बुकिंग पहले ही सुनिश्चित कर लें.
  • ध्यान दें एमरजेंसी कॉन्टैक्ट: आप जिस देश में जा रहे हैं, उसके एमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर (जैसे, पुलिस, एम्बुलेंस आदि) के बारे में जानें। जानें कि आपके देश के दूतावास या कॉन्सुलेट कहां स्थित है, ताकि आपको पता चले कि एमरजेंसी में कहां जाना है.
  • ट्रैवल बीमा लें: अंत में, मेडिकल और नॉन-मेडिकल कवरेज प्रदान करने वाले कॉम्प्रिहेंसिव यात्रा बीमा प्लान के साथ अपनी यात्रा को सुरक्षित करें। चाहे आप उच्च पढ़ाई के लिए यात्रा करने वाले छात्र हों या अकेले यात्रा करने वाले व्यक्ति हों, सही प्रकार का यात्रा बीमा आपको एमरजेंसी में कवर करेगा.

यात्रा बीमा की शब्दावली के बारे में जानें

जब आप डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली सामान्य शब्दावली के बारे में जानते हैं, तो यात्रा बीमा पॉलिसी के कवरेज, एक्सक्लूज़न और नियम व शर्तों को समझना आसान हो जाता है। आइए, पॉलिसी डॉक्यूमेंट पढ़ते समय आपको मिलने वाली कुछ शब्दावली पर एक नज़र डालें.

  • यात्रा की अवधि: यात्रा बीमा में, यात्रा की अवधि का मतलब आपकी यात्रा शुरू होने और यात्रा समाप्त होने के बीच का समय होता है.
  • आवास: कोई भी प्रॉपर्टी जो अस्थायी रूप से रहने के लिए शुल्क लेता है, उसे आवास के रूप में जाना जाता है.
  • रिटर्न टिकट: एक कॉमन कैरियर टिकट जो किसी व्यक्ति को अपने देश से दूसरे देश में यात्रा करने और फिर अपने देश में वापस लौटने में मदद करती है.
  • साथी: वे व्यक्ति होते हैं, जो यात्रा शुरू होने से ही आपके साथ रहते हैं या किसी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान बीमित व्यक्ति के पास जाते हैं.
  • सब-लिमिट: यह वह सीमा है तक जिस तक बीमा कंपनी विशेष कवरेज के लिए भुगतान करने पर सहमत होती है। इस सीमा से अधिक खर्च बीमित व्यक्ति को स्वयं वहन करना पड़ता है.
  • डिडक्टिबल: डिडक्टिबल वह राशि है, जिसका भुगतान बीमा कंपनी खर्चों का भुगतान करने से पहले बीमित सदस्य अपनी जेब से करता है.
  • कॉमन कैरियर: किराया देकर यात्रियों को परिवहन सुविधा प्रदान करने वाले लाइसेंस प्राप्त किसी भी भूमि, वायु या जल परिवहन साधन को कॉमन कैरियर कहा जाता है.
  • जन्मजात बीमारी: जन्म के समय से मौजूद किसी भी स्वास्थ्य समस्या को जन्मजात बीमारी के रूप में जाना जाता है। जन्मजात बीमारियों को आमतौर पर मेडिकल यात्रा बीमा के तहत कवर नहीं किया जाता है.
  • चेक-इन बैगेज: बीमित सदस्य द्वारा ऑफर किया गया और कस्टडी के लिए कॉमन कैरियर द्वारा स्वीकार किया गया कोई भी सामान चेक-इन बैगेज कहा जाता है.
  • आश्रित बच्चे: 25 वर्ष से कम आयु का बच्चा, जो पॉलिसीधारक पर फाइनेंशियल रूप से निर्भर है.
  • परिवार के करीबी सदस्य: कानूनी पति/पत्नी, बच्चे या माता-पिता को बीमित सदस्य के परिवार के करीबी सदस्यों के रूप में गिना जाता है.

ग्राहकों की राय

DM
दिव्य मिश्रा दिसंबर 19, 2023
एक्सप्लोर
4

क्लेम सेटलमेंट से संतुष्ट

मैं टीम के व्यवहार से संतुष्ट हूं। यात्रा में देरी के लिए मैंने क्लेम फाइल किया और मुझे 10 दिनों के भीतर रीइम्बर्समेंट मिल गया। सराहनीय सेवा.
श्री
मंदाकिनी राव दिसंबर 19, 2023
एक्सप्लोर
5

समय बर्बाद न करें, बस इसे खरीद लें

चेम्बूर की श्रीमती चंचल ने मुझे बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने में मदद की, मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद.
BS
बबिला सांगवान दिसंबर 18, 2023
एक्सप्लोर
5

अच्छा कवरेज

अगर आपको अपनी पूरी यात्रा के दौरान संपूर्ण कवरेज की आवश्यकता है, तो यह प्लान चुनें। ग्राहक सेवा टीम को ट्रेनिंग की आवश्यकता है
SC
सुनीता चौबे दिसंबर 17, 2023
एक्सप्लोर
3

अच्छा प्लान

मेडिकल कवरेज के लिए अच्छा प्लान, लेकिन चेक-इन नहीं किए गए सामान के नुकसान के लिए कवरेज नहीं मिलती.
Sm
समीक्षा मिश्रा दिसंबर 15, 2023
एक्सप्लोर
2

पैसा बर्बाद कोई रिफंड नहीं

मुझे अपनी यात्रा कैंसल करनी पड़ी, क्योंकि मेरी परीक्षा आई, लेकिन यात्रा बीमा में मेरी यात्रा कैंसल करने के लिए क्षतिपूर्ति नहीं दी गई
TB
तुषार भावे दिसंबर 01, 2023
एक्सप्लोर
5

बेस्ट प्लान

केयर हेल्थ इंश्योरेंस सबसे अच्छी कंपनी है। बेस्ट प्लान खरीदना चाहिए
HV
हिमांशु वर्मा दिसंबर 01, 2023
एक्सप्लोर
5

अच्छी सर्विस

विनम्र सहायता टीम को धन्यवाद, मेरे पिता सिंगापुर में अपने खोए हुए सामान को प्राप्त करने के लिए आसानी से सहायता मिली। अच्छी सेवाएं
VS
विपुल शर्मा दिसंबर 01, 2023
एक्सप्लोर
4

अच्छी ग्राहक सेवा

ग्राहक सहायता टीम धैर्यपूर्वक बात सुनती है और समस्या को हल करती है। धन्यवाद.
MD
मैरी डिसूजा दिसंबर 01, 2023
एक्सप्लोर
4

अच्छा प्लान

कवरेज कॉम्प्रिहेंसिव है, लेकिन इसके लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट पढ़ने होंगे.
Rahul Sangwan

आपकी तुरंत सर्विस के लिए मेरी सराहना

हाल ही में मैंने अपनी गर्भवती पत्नी के लिए जॉय मेटरनिटी इंश्योरेंस खरीदा है और क्लेम सेटलमेंट टीम के साथ मेरा अनुभव उत्कृष्ट रहा, उन्होंने मुझे सभी औपचारिकताओं को सहजता से पूरा करने में मदद की। मेरे चुनाव को सही साबित करने के लिए धन्यवाद!

राहुल सांगवान

हेल्थ इंश्योरेंस

Samanway Barik

हम आपकी स्कीम का लाभ उठाना जारी रखेंगे

मैंने पिछले वर्ष अपना हेल्थकेयर प्लान पोर्ट किया; मैंने केयर हेल्थ इंश्योरेंस को चुनकर सबसे बेहतरीन निर्णय लिया। मुझे हाल ही में वायरल इन्फेक्शन के कारण भर्ती होना पड़ा, और मेरे सभी खर्चों को मेरे प्लान के तहत कवर किया गया.

समन्वय बारिक

हेल्थ इंश्योरेंस

Soubhagya K Kulkarni

सब कुछ बहुत आसान हो गया

हॉस्पिटल में मुझे जब आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उस समय मेरा साथ देने के लिए बहुत धन्यवाद। केयर का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना अब तक का मेरा सबसे अच्छा निर्णय रहा है.

सौभाग्य के कुलकर्णी

हेल्थ इंश्योरेंस

Vaibhav Rai

प्रोसेस को पहले से समझाने के लिए धन्यवाद

अपनी सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मुझे अप्रूवल की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। सब कुछ तेज़ और आसान था.

वैभव राय

हेल्थ इंश्योरेंस

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • सामान्य
  • बीमा की शब्दावली
  • कवरेज
  • क्लेम

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

देखें: UIN - RHITIOP20134V031920

strongअस्वीकरण:/strong यात्रा बीमा कवरेज के बारे में जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी के डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से पढ़ें.

#आप स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत वैकल्पिक लाभ के रूप में मैटरनिटी और न्यू बॉर्न का लाभ उठा सकते हैं.

##जानलेवा पहले से मौजूद बीमारियों को पॉलिसी खरीदने के दौरान प्रकट होने पर बीमा राशि के 10% (अधिकतम $10,000 तक) तक कवर किया जाता है.

^^Jan'25 तक सेवा प्रदान किए गए यात्रियों की संख्या

**Apr'25 तक भुगतान की गई क्लेम राशि

^समान बीमा राशि वाली एक ही पॉलिसी में, परिवार के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त सदस्यों कवर किए जाने पर प्रीमियम पर छूट मिलती है: 2 सदस्य 5%, 3 सदस्य 10%, 4 सदस्य 15%, 5 सदस्य 17.5%, 6 सदस्य 20%.

मेडिकल इमरजेंसी के कारण, अगर मेडिकल स्थिति के कारण कोई इमरजेंसी होती है, तो बीमा कंपनी परिवार के किसी सदस्य के लिए सबसे सीधे मार्ग के लिए रिटर्न इकोनॉमी-क्लास टिकट की लागत की प्रतिपूर्ति करती है.
2 अगर किसी बीमित को यात्रा के दौरान पहले से मौजूद बीमारी के कारण जानलेवा स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो पॉलिसी एक निर्दिष्ट लिमिट तक कवरेज प्रदान करती है, क्योंकि पॉलिसी खरीदते समय PED के बारे में सूचित किया गया है.