यात्रा बीमा क्या है?
सोचिए कि आप विदेश में छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं और अप्रत्याशित मेडिकल असुविधा के कारण आपको इसे कैंसल करना पड़े। कितना निराशाजनक होगा, है ना?
सिर्फ निराशाजनक ही नहीं, इस तरह के कैंसलेशन से फाइनेंशियल नुकसान भी होता है। यहां, यात्रा बीमा एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकता है और आपकी यात्रा को सुरक्षित रख सकता है।
यात्रा बीमा एक ऐसा टूल है जो मेडिकल, नॉन-मेडिकल और यात्रा से संबंधित इमरजेंसी की स्थिति में फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है। बीमा पॉलिसी अप्रत्याशित यात्रा कैंसलेशन, यात्रा में देरी, चेक-इन किए गए सामान का नुकसान, मेडिकल इमरजेंसी और यहां तक कि पर्सनल लायबिलिटी जैसी यात्रा से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को भी कवर करती है। भारत में बेस्ट यात्रा बीमा आमतौर पर अपने देश से रवाना होने के समय से लेकर, वापस आने तक की आपकी यात्रा को कवर करता है। ट्रैवल स्वास्थ्य बीमा प्लान मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं- डोमेस्टिक और ओवरसीज़ यात्रा बीमा। ओवरसीज़ यात्रा बीमा की विशेषताओं, कवरेज, एक्सक्लूज़न और अन्य बातों को समझने के लिए पढ़ते रहें।
















