सेक्शन 80D के तहत ₹75,000~ तक का टैक्स बचाएं

उच्च BMI के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

उच्च BMI वाले लोगों के लिए कम्प्रीहेंसिव स्वास्थ्य बीमा प्लान महत्वपूर्ण है क्योंकि BMI चाहे कुछ भी क्यों न हो, हर किसी को क्वालिटी हेल्थकेयर की जरूरत पड़ती है। प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप के बिना अपने लिए आवश्यक कवरेज प्राप्त करें.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण?

  • 21700+ कैशलेस हेल्थकेयर प्रोवाइडर^^
  • 58 लाख+ बीमा क्लेम सेटल किए गए**
  • 24*7 क्लेम और ग्राहक सहायता

किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज पाएं

1 मिनट में कोटेशन प्राप्त करें

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 10% तक की बचत करें^

arrow_back परिवार के सदस्य चुनें जिन्हें आप कवर करना चाहते हैं

arrow_backपरिवार के हर सदस्य की आयु चुनें

arrow_backआप कहां रहते हैं? अपने शहर का पिनकोड बताएं

ध्यान दें: अन्य प्रॉडक्ट चेक करने के लिए- यहां क्लिक करें

पिछले कुछ वर्षों में, मोटापा एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन गया है और अब यह भारत में भी स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिस देश को कुपोषण जैसी समस्या के लिए जाना जाता था, अब वह मोटापे और उच्च बॉडी मास इंडेक्स (BMI) के लिए पहचाने जाने वाले प्रमुख 5 देशों में शामिल हो गया है। उच्च BMI वाले लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं होती हैं, क्योंकि इसकी वजह से मोटापे और उच्च BP की समस्या होती है। अगर आपको अपनी जीवनशैली की वजह से बीमारियां हो रही हैं, साथ ही आपको पहले से ही BMI से जुड़ी समस्या भी है, तो इमरजेंसी की स्थितियों में खर्चों से सुरक्षा पाने के लिए उच्च BMI के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदें.

BMI का अर्थ क्या है?

BMI (बॉडी मास इंडेक्स) एक माप है जो किसी व्यक्ति को उसकी लंबाई के लिए अपने शरीर के स्वस्थ वज़न को निर्धारित करने में मदद करता है। इसे व्यक्ति के वज़न (किलोग्राम में) को उसकी लंबाई (मीटर में) के वर्ग से विभाजित करके प्राप्त किया जाता है। यह एक आसान और व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली विधि है, जो व्यक्तियों को उनके कद और वज़न के आधार पर विभिन्न वज़न श्रेणियों — कम वज़न, स्वस्थ वज़न, ज़्यादा वज़न, या मोटापा — में वर्गीकृत करती है। यह आमतौर पर चिकित्सीय परिस्थितियों में वज़न से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों की जांच के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे हृदय रोग, डायबिटीज़ और दूसरी क्रॉनिक बीमारियां.

BMI का मापन और निर्धारण कैसे किया जाता है?

BMI एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर डॉक्टर द्वारा लोगों को उनके मोटापे के स्तर के हिसाब से अलग-अलग श्रेणी में बांटने के लिए किया जाता है। इसकी गणना, शरीर की लंबाई के अनुपात में शरीर के औसत वज़न के आधार पर की जाती है। अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स 30 या उससे अधिक है, तो यह माना जाएगा कि आपको मोटापे की समस्या है। लेकिन BMI के कुछ अपवाद हो सकते हैं, यह एक संकेतक है जो मोटापे से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति आपको सचेत करता है.

उच्च BMI वाले अपवाद में बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोग और खिलाड़ी शामिल होते हैं, क्योंकि उनके शरीर में वसा की मात्रा बेहद कम होती है और क्योंकि उनकी मासंपेशियां मज़बूत होती हैं, इसलिए उन्हें मोटापे की श्रेणी में नहीं लिया जाता है.

मोटापे को मापने का दूसरा तरीका है, कमर की गोलाई मापना। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपकी कमर के आसपास वसा की मात्रा अधिक है, तो आपको मोटापा या उससे जुड़ी बीमारियां होने की ज़्यादा संभावना होती है। जिन महिलाओं की कमर 35 इंच से अधिक है और जिन पुरुषों की कमर 40 इंच से अधिक है, उन्हें मोटापे से जुड़ा खतरा रहता है.

भारत में हमारे बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में से चुनें

Man Illustration
चुनें सर्वोत्तम हेल्थ प्लान्स जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करें!
Preffered Product Image
केयर फ्रीडम

सूचीबद्ध पहले से मौजूद बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

  • डायलिसिस कवर 
  • डे केयर ट्रीटमेंट
अधिक जानें
Product Image
केयर सुप्रीम

असीमित कवरेज चाहने वाले परिवारों के लिए आदर्श

  • 5 वर्षों में कवरेज में 500% वृद्धि
  • अनलिमिटेड ऑटोमैटिक रिचार्ज
अधिक जानें
Product Image
केयर एडवांटेज

घरेलू और वैश्विक कवरेज के लिए 6 करोड़ तक का हेल्थ इंश्योरेंस

  • ग्लोबल हेल्थ कवर 
  • हर वर्ष 10% नो क्लेम बोनस, अधिकतम 50% तक
अधिक जानें

किसी व्यक्ति के लिए स्वस्थ BMI क्या है?

स्वस्थ और अस्वस्थ BMI को समझने के लिए, आपको अपने BMI की रेंज के बारे में जानना चाहिए। अगर आपका BMI

BMI रेंज वेट की कैटेगरी विवरण
18.5 के अंदर अंडरवेट स्वस्थ वज़न रेंज से कम
18.5 - 24.9 स्वस्थ वजन एक स्वस्थ वज़न रेंज माना जाता है
25 - 29.9 सामान्य से अधिक वजन स्वस्थ वज़न रेंज से अधिक
30 - 39.9 मोटा स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का अधिक जोखिम
40 और अधिक गंभीर मोटापा स्वस्थ वज़न से काफी अधिक

उच्च और अनियंत्रित BMI के लिए स्वास्थ्य जोखिम

अनियंत्रित या उच्च BMI के कारण जीवनशैली से जुड़ी बहुत सी बीमारियां हो सकती हैं। मोटापे के इलाज के लिए बीमा कवरेज लेने से आपको उच्च BMI के कारण होने वाली मेडिकल इमरजेंसी में मदद मिल सकती है। उच्च BMI के कारण होने वाली जीवनशैली से संबंधित बीमारियां इस प्रकार हैं-

  • हृदय रोग और स्ट्रोक
  • टाइप 2 डायबिटीज़
  • कैंसर
  • पित्ताशय की बीमारियां
  • गठिया
  • गठिया
  • स्लीप एप्निया / नींद में सांस रुकने की समस्या

यह देखा गया है कि सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि वयस्क भी उच्च BMI के कारण उपरोक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, इसलिए उन सभी वयस्कों को खुद को केयर फ्रीडम - मोटापे से ग्रसित वयस्कों के लिए स्वास्थ्य बीमा से सुरक्षित कर लेना चाहिए। यह प्लान सुनिश्चित करेगा कि आपको कोई परेशानी न आए, साथ ही किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में फाइनेंशियल रूप से आपकी मदद भी करेगा.

उच्च BMI का कारण क्या है?

मोटापे के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य कारण हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए। कुछ सामान्य और सहायक कारक नीचे दिए गए हैं, जो मोटापे को रोकने के लिए आवश्यक हैं:

  • जेनेटिक्स: शरीर में फैट का वितरण माता-पिता से मिले जीन पर भी निर्भर हो सकता है। ऐसे में, भले ही आप व्यायाम करें, भोजन से ऊर्जा प्राप्त करें, भूख पर काबू पाएं और कैलोरी जलाएं, फिर भी जेनेटिक्स की वजह से आपका वज़न बढ़ सकता है। अगर परिवार में मोटापे का इतिहास है, तो इसकी वजह उनके समान व्यायाम और खाने की आदतें भी हो सकती हैं.
  • जीवनशैली: एक अस्वस्थ और गतिहीन जीवनशैली वज़न बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि असंतुलित आहार में फल और सब्ज़ियों की बजाय बस फास्ट फूड और जंक फूड शामिल होते हैं। निष्क्रियता भी मोटापे का बड़ा कारण है, क्योंकि रोज़मर्रा के कामों और व्यायाम से कैलोरी जलाने की तुलना में रोज़ाना ज़्यादा कैलोरी का सेवन करना आसान होता है। इसके अलावा, शराब और शक्कर युक्त सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसी कैलोरी से भरपूर पेय भी वज़न बढ़ाते हैं.
  • कुछ दवाएं और स्वास्थ्य स्थितियां: कुछ व्यक्तियों में उच्च BMI या मोटापे की समस्या विशिष्ट स्वास्थ्य स्थितियों जैसे प्रेडर-विली सिंड्रोम, कुशिंग सिंड्रोम आदि के कारण हो सकती है। स्वास्थ्य स्थितियों के अलावा, कुछ दवाएं, जैसे एंटी-सीज़र दवाएं, एंटीडिप्रेसेंट, बीटा-ब्लॉकर, डायबिटीज़ की दवाएं और एंटीसाइकोटिक दवाएं, आदि भी फिजिकल एक्टिविटी कम होने पर वज़न बढ़ने का कारण बन सकती हैं.
  • अन्य कारक: ऊपर बताए गए कारकों के अलावा, अन्य कारक सीधे आपके स्वास्थ्य और वज़न को प्रभावित करते हैं। इनमें धूम्रपान, नींद कम आना या कम लेना, गर्भावस्था और तनाव शामिल है। आप व्यायाम से लेकर आहार तक अपनी संपूर्ण जीवनशैली में स्वस्थ बदलाव कर सकते हैं.

उच्च BMI वाले व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य बीमा को समझना

अगर आप अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर आपकी शारीरिक गतिविधि बहुत ही कम करते हैं, तो आपकी BMI अधिक होने की ज़्यादा संभावना होती है। हर साल असंतुलित जीवनशैली की वजह से लाखों लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिसके चलते वे डायबिटीज़, उच्च BMI और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं और इससे सीधे हृदयाघात जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

उच्च BMI और स्वास्थ्य बीमा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, क्योंकि अगर आपके पास कोई वित्तीय बैकअप नहीं है, तो उच्च BMI के कारण होने वाली बीमारियों के इलाज के खर्च में आपकी पूरी बचत खत्म हो सकती है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस में, हमारा उद्देश्य पहले से मौजूद बीमारियों वाले व्यक्तियों के आर्थिक नुकसान को कम करना है। आपके स्वास्थ्य की स्थिति चाहे जो भी हो, आप अग्रणी नेटवर्क हॉस्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए हेल्थ प्लान ले सकते हैं. 

हम "केयर फ्रीडम" पेश करते हैं - जो एक उच्च BMI मेडिकल बीमा है। यह एक अनोखा, मांगा गया BMI हेल्थकेयर बीमा है क्योंकि यह महंगे इलाज करवाने वाले रोगियों को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करता है और उनकी रिकवरी को तेज़ करता है.

उच्च BMI हेल्थकेयर बीमा की विशेषताएं

उच्च BMI के लिए केयर फ्रीडम-स्वास्थ्य बीमा एक संपूर्ण हेल्थकेयर शील्ड प्रदान करता है जो मोटापे से पीड़ित लोगों की सभी मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करता है। हमारा प्लान हेल्थ कवरेज प्लान की विस्तृत रेंज प्रदान करता है। केयर फ्रीडम में BMI हेल्थकेयर सुविधा का उद्देश्य समर्पित और उचित हेल्थकेयर कवरेज प्रदान करना है, जिसमें शामिल हैं:

  • कैशलेस हेल्थकेयर सुविधा: केयर में, आप हमारे 21700+ से अधिक हेल्थकेयर प्रदाताओं के कैशलेस नेटवर्क का लाभ उठाते हैं, जिसमें आप अपनी जेब खाली किए बिना अपने ट्रीटमेंट क्लेम को तुरंत सेटल कर सकते हैं.
  • strongकोई प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप नहीं/strong: केयर फ्रीडम के तहत, आपको इंश्योरेंस लाभ प्राप्त करने से पहले कोई प्री-पॉलिसी चेक-अप करने की आवश्यकता नहीं है। चाहे आपकी आयु कुछ भी हो या आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, आप मेडिकल चेकअप करवाने की देरी के बिना पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.
  • बीमा राशि का ऑटोमैटिक रीचार्ज: आपको यह जानकर मानसिक शांति मिलेगी कि आपकी बेसिक बीमा राशि ऑटोमैटिक रूप से केयर फ्रीडम के तहत रीचार्ज की जाएगी, ताकि आप या अन्य बीमित सदस्य आगे के क्लेम के लिए इसका उपयोग कर सकें.
  • आजीवन रिन्यूएबिलिटी: आप प्रति लागू पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आजीवन कवरेज के लिए अपनी पॉलिसी को तुरंत रिन्यू कर सकते हैं.
  • 15 दिनों की फ्री-लुक अवधि: फ्री-लुक सुविधा के साथ, आपको पॉलिसी के विवरण को अच्छी तरह से चेक करने और किसी भी विवाद के मामले में आसान रिटर्न फाइल करने के लिए 15 दिन मिलते हैं.

आज के समय में जब जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, उच्च BMI वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना बहुत जरूरी है। केयर फ्रीडम आपकी बचत की सुरक्षा करता है और परेशानी के वक्त में हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्चों को संभालने में आपकी मदद करता है.

उच्च BMI के लिए स्वास्थ्य बीमा की लागत और कवरेज कैसे तय की जाती है?

उच्च BMI स्वास्थ्य बीमा के लिए कवरेज की लागत कवरेज राशि, जोखिम लेने की क्षमता और बीमा प्रदाता सहित कुछ कारकों के आधार पर तय की जाती है। यहां कुछ प्रमुख पॉइंट दिए गए हैं:

  • अधिक प्रीमियम: अधिक BMI वाले लोगों को आमतौर पर डायबिटीज़, हृदय रोग आदि जैसी बीमारियों का उच्च जोखिम होता है, जिसके कारण उन्हें उच्च प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.
  • लिमिटेड कवरेज: कुछ पॉलिसी में मोटापे से जुड़े उपचारों के लिए सीमित कवरेज शामिल है या वेट लॉस प्रोग्राम को शामिल नहीं किया जाता है.
  • पहले से मौजूद बीमारी का क्लॉज़: उच्च BMI एक पहले से मौजूद स्थिति है जो कवरेज के प्रकार और स्कोप को प्रभावित कर सकती है या प्रतीक्षा अवधि के क्लॉज़ के साथ आ सकती है.
  • हेल्थ प्रोग्राम और डिस्काउंट: कुछ बीमा प्रदाता वेलनेस प्रोग्राम प्रदान करते हैं, जो वज़न प्रबंधन, व्यायाम और स्वस्थ प्रथाओं की सुविधा प्रदान करके प्रीमियम को कम करने में मदद करते हैं.

बीएमआई बीमा प्रीमियम को कैसे प्रभावित करता है?

BMI, बीमा सर्विस प्रदाता को व्यक्ति के जोखिमों का आकलन प्रदान करके सीधे बीमा प्रीमियम को प्रभावित करता है। प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक यहां दिए गए हैं:

  • उच्च BMI गंभीर स्थितियों के उच्च जोखिमों से जुड़ा होता है, जिससे मेडिकल लागत बढ़ती है, इसी कारण से बीमा का प्रीमियम भी अधिक हो जाता है.
  • अंडरराइटिंग प्रोसेस के दौरान, बीमा कंपनी BMI के आधार पर प्रीमियम में बदलाव कर सकती है, क्योंकि यह संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत देता है.
  • कुछ बीमा सेवा प्रदाता वज़न प्रबंधन में भाग लेने के लिए छूट प्रदान करते हैं, जिससे उच्च BMI से जुड़े उच्च प्रीमियम के लिए क्षतिपूर्ति प्राप्त होती है.
  • बीमा प्रदाता संभावित जोखिमों के कारण उच्च BMI वाले लोगों के लिए कवरेज को प्रतिबंधित कर सकते हैं, जिससे प्रीमियम लागत पर भी असर पड़ सकता है.
  • BMI से संबंधित प्रीमियम आयु के साथ बढ़ सकते हैं, क्योंकि उच्च BMI वाले बुजुर्ग लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी जटिलताओं का जोखिम अधिक होता है.

उच्च BMI स्वास्थ्य बीमा क्या कवर करता है?

केयर फ्रीडम प्लान निम्नलिखित मेडिकल और नॉन-मेडिकल लाभों को कवर करता है:

इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन

जब आपको लगातार कम से कम 24 घंटों तक भर्ती किया जाता है, तो हम सभी हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करते हैं। इन-पेशेंट लाभ के तहत, हम रूम चार्ज से लेकर डॉक्टर की फीस और ऑपरेशन थिएटर शुल्क तक हर चीज़ का भुगतान करते हैं.

डे केयर ट्रीटमेंट

केयर के साथ, आपको हमारे सभी नेटवर्क हॉस्पिटल्स में 540 से अधिक डे-केयर ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कवरेज मिलता है। मरीज़ बिना किसी वित्तीय परेशानी के थैरेपी, डायलिसिस ले सकते हैं और अन्य बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं.

प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन

केवल टेस्ट और डायग्नोसिस में अक्सर गंभीर बीमारियों का खुलासा होता है, जिनके लिए आगे हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता होती है। डायबिटीज और BP रोगियों के लिए मेडिकल बीमा में दवाओं के खर्च, फॉलो-अप आदि को कम करने के लिए प्री- और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवरेज शामिल है.

एम्बुलेंस कवर

केयर फ्रीडम के साथ, आपको बीमित मरीज़ को हॉस्पिटल ले जाने के लिए आवश्यक एम्बुलेंस सर्विस पर हुए खर्चों के लिए रीइम्बर्समेंट मिलता है। यह एक बहुमूल्य लाभ है जिसे हमारे बहुत से कस्टमर्स ने सराहा है.

घर पर उपचार

डायबिटीज़, उच्च BP और असंतुलित BMI, वृद्धावस्था में बुढ़ापे के दौरान कष्ट का कारण बनता है, जब मरीज़ों को घर पर देखभाल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाइज़ेशन पॉलिसी की शर्तों के अधीन, पात्र हॉस्पिटल्स से मरीज़ों के घरेलू उपचार के खर्चों को कवर करता है.

कंज्यूमेबल अलाउंस

इलाज की लागत के अलावा, मेडिकल उपकरण, प्रवेश की किट, हाउसकीपिंग आइटम आदि जैसे कंज्यूमेबल भी एक बोझल राशि के बराबर हो सकते हैं। हम भारत में डायबिटीज़ के लिए ऑल-इनक्लूसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करते हैं जो ट्रांसपोर्टेशन, हॉस्पिटल की सुविधाओं आदि जैसी कंज्यूमेबल सेवाओं की प्रतिपूर्ति करता है.

ऑटोमैटिक रीचार्ज

अगर आपकी क्लेम राशि आपके हेल्थ प्लान की कवरेज लिमिट को समाप्त कर देती है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। केयर फ्रीडम के तहत, आप निश्चिंत रह सकते हैं कि बेस बीमा राशि को ऑटोमैटिक रूप से रीचार्ज किया जाता है। इसलिए अन्य बीमित सदस्य भविष्य के क्लेम के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.

प्रीमियम पर डिस्काउंट

केयर फ्रीडम के साथ, आप लॉन्ग-टर्म मेडिकल पॉलिसी चुन सकते हैं और भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। आप मल्टी-इयर पॉलिसी की शर्तों पर 10% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

इस प्रकार, मोटापे के उपचार के लिए बीमा कवरेज आपको मन की शांति प्रदान करेगा, क्योंकि आपको अपने उच्च BMI से संबंधित मेडिकल इमरजेंसी के लिए कवर किया जाएगा.

उच्च BMI स्वास्थ्य बीमा में क्या कवर नहीं होता है?

कुछ परिस्थितियां डायबिटीज़ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत कवर नहीं की जातीं। नीचे उच्च BMI वाले मरीज़ों के लिए केयर फ्रीडम इंश्योरेंस के कुछ एक्सक्लूज़न (अपवाद) दिए गए हैं:

  • जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, ऑस्टियोपोरोसिस, गाउट, आर्थराइटिस आदि जैसी कुछ स्थितियों के लिए 24-महीने की प्रतीक्षा अवधि.
  • पॉलिसी अवधि शुरू होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी बीमारी के लिए किए गए मेडिकल खर्च.
  • गर्भावस्था, प्रसव, मैटरनिटी, गर्भपात या इनमें से किसी भी प्रक्रिया की जटिलताओं के परिणामस्वरूप या उससे जुड़ी कोई भी प्रक्रिया
  • नियमित डेंटल ट्रीटमेंट, डेंचर, डेंटल इम्प्लांट और किसी अन्य डेंटल कंडीशन के खर्च से जुड़े शुल्क
  • किसी भी आनुवंशिक रोग, बीमारियों, जन्मजात विकलांगता, विसंगतियों और बाहरी जन्मजात विकृति के लिए इलाज
  • मनोवैज्ञानिक विकारों, तनाव या मानसिक बीमारियों के लिए इलाज

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्र. क्या मुझे अधिक BMI के बाद भी स्वास्थ्य बीमा मिल सकता है?

हां, आपको मिल सकता है, लेकिन बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों के कारण आपको अधिक प्रीमियम देना पड़ सकता है.

प्र. क्या अधिक BMI होने से मेरा कवरेज प्रभावित होगा?

नहीं, कवरेज को आमतौर पर अस्वीकार नहीं किया जाता है, लेकिन मोटापे से संबंधित विशिष्ट स्थितियों में जेब से अधिक लागत देनी पड़ सकती है या एक्सक्लूज़न हो सकते हैं.

प्र. अगर मेरा BMI कम होता है, तो क्या मेरा प्रीमियम कम किया जा सकता है?

हां, वज़न कम करने और स्वास्थ्य में सुधार करने से समय के साथ प्रीमियम को कम करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि बीमा कंपनियां आमतौर पर जोखिमों का पुनर्मूल्यांकन करती हैं.

प्र. क्या उच्च BMI वाले लोगों के लिए विशेष रूप से बीमा प्लान हैं?

कुछ बीमा कंपनियां विशेष प्लान प्रदान करती हैं, लेकिन अक्सर उनकी लागत अधिक या विशिष्ट आवश्यकताएं होती हैं.

प्र. अधिक BMI के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

अधिक BMI वाले व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य बीमा पात्रता आमतौर पर केवल BMI के बजाय सामान्य स्वास्थ्य स्थिति पर जोर देती है। फिर भी, बीमा कंपनियां प्रीमियम या कवरेज विकल्पों को परिभाषित करते समय BMI को जोखिम कारक मान सकती हैं.

अपने पैसे को अभी सुरक्षित करें!

केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ बेस्ट वित्तीय सुरक्षा पाएं!

+91

हमसे संपर्क करें

सेल्स:1800-102-4499

सेवाएं: 8860402452


अभी खरीदें

लाइव चैट

केयर फ्रीडम: UIN - RHIHLIP21519V022021

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी केवल रेफरेंस के लिए है। कृपया पॉलिसी के नियम व शर्तें अच्छी तरह से पढ़ें, टैक्स छूट की शर्तों के लिए IRDAI के दिशानिर्देश देखें.

~टैक्स लाभ टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन है। मानक नियम व शर्तें लागू

**Dec'24 तक सेटल किए गए क्लेम की संख्या

^3-वर्ष की पॉलिसी पर 10% की छूट लागू होती है

^^Feb'25 तक कैशलेस हेल्थकेयर प्रदाताओं की संख्या